मधुबनी : नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

मधुबनी : नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए बैठक

nasha-mukti-madhubani
मधुबनी,  आज दिनांक 25 नवंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में दिनांक 26 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाले नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा निर्धारित करने के लिए समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।  जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य में 6 अप्रैल 2016 से ही मद्य निषेध कानून लागू है। इस परिप्रेक्ष्य में जनहित में लोगों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक करने के लिए बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाने का संकल्प लिया गया है। बताते चलें कि दिनांक 26 नवंबर को जिले के सभी विभाग अपने अपने स्तर से नशा मुक्ति को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर संकल्पित होंगे। इसके अतिरिक्त नशा मुक्ति दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन नगर भवन मधुबनी में आयोजित किया जाएगा। 26 नवंबर को प्रातः 8 बजे स्थानीय वॉटसन स्कूल से विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा, बाल विकास परियोजना, जीविका, स्वास्थ्य एवं उत्पाद विभागों के साथ साथ जिले के युवाओं और बुद्धिजीवियों के साथ जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन चौक से बाटा चौक होते हुए, मिलन चौक होते हुए समाहरणालय तक का रूट निर्धारित किया गया है।  नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में नगर भवन मधुबनी में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में आयोजित किए जाने हैं। प्रथम सत्र के अंतर्गत 10 बजकर 45 मिनट पर जिलाधिकारी महोदय द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन करेंगे। 11 बजे नगर भवन में उपस्थित सभी लोग नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में शपथ ग्रहण करेंगे। अपराह्न 11.30 में माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा ऑनलाइन लाइव उद्बोधन  प्रसारित किया जाएगा।  पुनः दूसरे सत्र में संध्या 06 बजे  जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले और जिला स्तरीय  आयोजित प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके बाद कला जत्था, पोल स्टार स्कूल, रिजिनल सेकेंडरी स्कूल और बॉलीवुड डांस स्कूल के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। इस बैठक में श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री आमेत विक्रम बैनामी, नजारत उपसमाहर्ता, मधुबनी, श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: