पटना. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 बी में पड़ता है समुदाय भवन ,कुर्जी बालूपर.इस क्षेत्र में युवा मंच बिहार के द्वारा प्रभावशाली काम किया जा रहा है.युवा मंच बिहार के द्वारा पहली बार गरीब बच्चों के बीच पाठ्यक्रम सामग्री बांटा गया.इसके बाद गरीब और साधारण लोगों को मच्छरदानी बांटी गयी. समाजसेवी राजेश कुमार ने बताया कि विगत आज रविवार को युवा मंच बिहार के सदस्यगण युवा मंच बिहार की तरफ से भगवानपुर से आगे गरौल लक्ष्मीनगर अस्थान गरीब बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री बांटी गया.सभी बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर बहुत खुश हुए और पढ़ने का वादा भी किया.पाठ्य सामग्री वितरण देखकर बच्चों के परिवार वालों ने भी पाठ्य सामग्री वितरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और युवा मंच बिहार के सभी सदस्यगण को आशीर्वाद दी. और कहा कि आगे भी ऐसी कार्य करने के लिए उत्साहित किया.युवा मंच बिहार के सभी सदस्य को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए ढेर सारी बधाई और धन्यवाद भी कहा है. उन्होंने कहा कि मच्छरदानी वितरण का कार्यक्रम समुदाय भवन कुर्जी बालूपर किया गया. युवा मंच बिहार ने कुछ गरीब और साधारण लोगों को मच्छरदानी देने का काम किया.इस मच्छरदानी वितरण में चीफ गेस्ट युवा मंच के द्वारा बुलाया गया हमारे चीफ गेस्ट मिस्टर पवन जी थे.वह एक एन.जी.ओ. से जुड़े हैं. उनके सहयोग से ही हमारा कार्यक्रम सफल हुआ. युवा मंच बिहार का कार्यक्रम को देखते हुए पवन जी ने युवा मंच बिहार के सभी सदस्यों का तारीफ किए और इस तरह का कार्यक्रम आगे भी करने को कहा. युवा मंच बिहार के सभी सदस्यों ने मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम को अच्छे से किया.जिनको भी मच्छरदानी मिला वह मच्छरदानी पाकर बहुत खुश हुए और युवा मंच बिहार के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया. मच्छरदानी वितरण करने से साफ जाहिर है कि क्षेत्र में मच्छर अधिक है.पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 ए, 22 बी और 22 सी में मच्छरों को नाश करने का उपाय नहीं किया जाता है.
रविवार, 7 नवंबर 2021
बिहार : युवा मंच बिहार के द्वारा प्रभावशाली काम किया जा रहा है
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें