बिहार : हत्या का आरोप पति समेत ससुराल वालों पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 नवंबर 2021

बिहार : हत्या का आरोप पति समेत ससुराल वालों पर

murder-charge-on-inlaws-family
पटना. एक ओर शनिवार को भैया दूज का पर्व कार्तिक शुक्ल द्वितीया को परंपरागत तरीके से बहनों ने भाई की सलामती की कामना से मनायी.बहनों ने गोधन कूटने के साथ जीभ पर रेगनी का कांटा भी चुभोया. जहां बहने अपने भाई के लिए भाई दूज का पर्व मनायी.वहीं दूसरी ओर एक विवाहित महिला की संदेहास्पद स्थिति में शनिवार को मौत हो गई.उसकी हत्या का आरोप पति समेत ससुराल वालों पर लगा है. जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के न्यू मायका कॉलोनी में एक विवाहित महिला की संदेहास्पद स्थिति में शनिवार को मौत हो गई है. उसकी हत्या का आरोप पति समेत ससुराल वालों पर लगा है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का नाम शालू बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, शालू का मायका बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला में है. 15 जून 2019 में भागेश्वर कुमार ने अपनी बेटी शालू की शादी मूल रूप से छपरा के रहने वाले नवीन कुमार से की थी.नवीन अपने परिवार के साथ पटना में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. मृतका के पिता के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे शालू से फोन पर बात किए तो उसने कुछ बातें बताई.उस वक्त बेटी से मिलने की बात हुई थी.उसे कहा था जरूरत पड़ेगी तो साथ में घर ले आएंगे.जब एक घंटे बाद वापस कॉल किया तो बेटी का मोबाइल फोन बंद मिला.उसके बाद उससे कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आनन-फानन में जब पटना पहुंचे तो बेटी के घर के बाहर गेट पर ताला लटका मिला. पड़ोसियों से जब इसके बारे में पता किया तो बताया गया कि बेटी बीमार पड़ गई है. सभी लोग उसे लेकर कुर्जी हॉस्पिटल गए हैं.जैसे वहां पहुंचा तो बेटी की लाश को लेकर दामाद, उसकी मां वहां से निकल रहे थे.उस वक्त भी उन लोगों ने गाली-गलौज की.पिता का गंभीर आरोप है कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है.पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते थे. इस मामले में पिता के बयान पर दीघा थाना की पुलिस ने दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया है. पति, देवर, सास और ससुर को इस केस में नामजद किया गया है. पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.नवीन और शालू की एक छोटी बेटी है.जिसे लेकर सास, ससुर और देवर फरार हो गए हैं.घर पर ताला लगा है. इधर, थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि केस की जांच चल रही ही है.शालू की मौत किस तरह से हुई? असलियत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सामने आ पाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: