बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए सुभाष चंद दुबे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए सुभाष चंद दुबे

  • अन्य पर्वो की तर्ज पर देव दीपावली देव भी करायेंगे सकुशल संपंन , अस्सी से राजघाट तक चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी , गंगा में भ्रमण करती रहेगी क्यूआरटी , शहर के प्रमुख पर रहेगा रूट डायवर्जन 
  • घाट किनारे नहीं चलेगा कोई वाहन . गंगा घाटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी 

subhash-chand-dubey-honored
वाराणसी (सुरेश गांधी) सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने, पर्वो को सकुशन संपंन कराने व वीआईपी दौरों पर बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने एडिशनल सीपी सुभाष चंद दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हाल ही में श्री दुबे ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य वीआईपी दलों के साथ-साथ दुर्गा पूजा, दशहरा, मोहर्रम, अन्नपूर्णा मूर्ति स्थापना, छठ पूजा, नक्कटैया मेला जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया है। श्री दुबे ने बताया कि वे सुप्रसिद्ध देव दीपावली को सकुशल संपंन कराने के लिए संकल्पित है। एडिशनल सीपी सुभाष चंद दुबे ने बताया कि देव दीपावली पर वाराणसी शहर की सुरक्षा अभेद्य होगी। गंगा घाट किनारे के होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट पर कड़ी निगरानी होगी। अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। गंगा में कमान जल पुलिस और एनडीआरएफ संभालेगी तो वहीं बाहर सड़क से लेकर घाटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। गंगा घाटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। उस दिन गंगा में बाहरी नावों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें, श्री दुबे की बेहतर पुलिसिंग को देखते हुए उन्हें देव दीपावली का नोडल अधिकारी बनाया गया है।  इसके अलावा देव दीपावली के दिन शहर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। गंगा घाट किनारे इलाके को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। देव दीपावली के  दिन शुक्रवार की भोर में तीन बजे से सुबह दस बजे और अपराह्न तीन बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट, मैदागिन से गौदोलिया, सोनारपुरा, रामापुरा, व बेनियाबाग तक और अग्रवाल तिराहा से अस्सी घाट बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे से अस्सी घाट तक नो व्हीकल जोन रहेगा। इस अवधि में मरीज वाहन, एंबुलेंस और शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। बाहरी गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थान चिह्नित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: