मधुबनी : बालक सुधार गृह एवं बालिका सुधार गृह के बच्चों से मिले डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

मधुबनी : बालक सुधार गृह एवं बालिका सुधार गृह के बच्चों से मिले डीएम

madhubani-dm-meet-child-line-chidren
मधुबनी, आज दिनांक 18 नवंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी जिले में बिहार सरकार के द्वारा संचालित बाल दरबार कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यूनिसेफ व प्रथम द्वारा चयनित एवं सरकार द्वारा संचालित बालक सुधार गृह एवं बालिका सुधार गृह में रह रहे बच्चों में से चयनित बच्चों से समाहरणालय कक्ष में मिले। बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 14 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक बाल दरबार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न जिलों में बच्चे बच्चियों के समकालीन परिस्थितियों से जुड़े अनेक मुद्दों पर उनके विचार आमंत्रित किए गए हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज यूनिसेफ एवं स्वयं सहायता समूह प्रथम द्वारा चयनित पांच बच्चे और बालक एवं बालिका गृह से चयनित पांच बच्चे अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किए गए । इन बच्चों ने जिलाधिकारी महोदय को बारी बारी अपने विचारों से अवगत कराया। विशेषकर कोरोना काल के दौरान क्या खोया, क्या पाया संबंधी बच्चों की अनुभूति को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से सुना गया और उन्होंने बच्चों से अपने कुछ विचार भी साझा किए। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना का दौर बहुत बुरा बीता, स्कूल बंद, खेलना कूदना भी बंद। इतना ही नहीं इस दौरान पूरी मानवजाति ने अभूतपूर्व संकट को महसूस किया, हमें अपने उन अनुभवों को अपनी जिंदगी को बेहतर करने में इस्तेमाल करना चाहिए। चूंकि शिक्षालय की चहारदीवारी से परे भी दुनिया है, ऐसे में विचार साझा करने के मौके प्रदान करने वाले आयोजन से बच्चों को दिशा प्राप्त होती है। आज का बाल दरबार का कार्यक्रम इस दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।  आए हुए बच्चे बच्चियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्रियां और बैग भी प्रदान किए गए।  जिलाधिकारी द्वारा बालक सुधार गृह एवं बालिका सुधार गृह से आए बच्चों से उनके खान पान, सुरक्षा या किसी अन्य कठिनाइयों के बारे में पूछा। बच्चे भी जिलाधिकारी से मिलाकर खासे उत्साहित थे। बच्चों ने जिलाधिकारी को भेंट स्वरूप अपने द्वारा बनाई पेंटिंग भी प्रदान की । जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों की सलामती और खुशहाली जिला प्रशासन, मधुबनी की प्राथमिकता में है। इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय समय पर अनिवार्य रूप से इनके आवासन और भोजन इत्यादि का जायजा लेते रहने के निर्देश जारी किए हैं। बालिका गृह में उत्तम शैक्षिक वातावरण निर्माण हो इसके लिए क्षेत्र के नजदीक की शिक्षिकाओं को भी इसमें भूमिका सुनिश्चित करने की बात कही। मौके पर सुश्री नलिनी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण, मधुबनी के साथ साथ यूनिसेफ , प्रथम एवं बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: