बिहार : पंचायत समिति के सदस्य बने चंदन कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

बिहार : पंचायत समिति के सदस्य बने चंदन कुमार

panchayat-election-bihar
पटना. त्रिपक्षीय ग्राम पंचायत के सातवें चरण का परिणाम सामने आ गया है.पटना सदर प्रखंड के नकटा दियारा पंचायत के मुखिया राम अवधेश सिंह यादव बने हैं.उनको सर्वाधिक 2360 मत पड़ा.नवनिर्वाचित मुखिया श्री राम अवधेश सिंह यादव ने अपने प्रतिद्वदी प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह को 1105 मतांतर से पराजित किया.वहीं प्रतिद्वदी श्याम बहादुर सिंह को केवल 1255 मत पड़ा. इस बार किंग मेकर के रूप में समाजसेवी पप्पू राय उभरे हैं.पहले पप्पू का सिक्का निकाय चुनाव में चला.पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 सी की उम्मीदवार रजनी देवी को वार्ड पार्षद बनाया. इसके बाद वार्ड नम्बर-सी की वार्ड पार्षद रजनी देवी को पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर बनाने में सफल हो गए.इस बार पंचायत चुनाव में चंदन कुमार को पंचायत समिति के सदस्य बनाने में कामयाब हो गए. नकटा दियारा पंचायत में दो पंचायत समिति के पद है.एक में विधा प्रसाद विजयी हुए.उनको 784 मत मिला.उनके प्रतिद्वदी प्रमोद कुमार को 732 मत मिला.इस तरह 52 मतों से विधा प्रसाद जीते. दूसरे में नवनिर्वाचित नकटा दियारा पंचायत समिति के सदस्य चंदन कुमार को हैं.इनको 1320 मत पड़े. उनके प्रतिद्वदी सत्येन्द्र राय थे.उनको 547 वोटों के अंतर से पराजित किया.पराजित प्रतिद्वदी सत्येन्द्र राय को 773 मत पड़ा.पांच प्रत्याशियों में सबसे कम 224 मत कमलेश प्रसाद को मिला. कांटे की टक्कर ग्राम पंचायत के सदस्यों के बीच देखने को मिला.वार्ड नम्बर-13 में धनमुनिया देवी को 81मत मिली.इसी वार्ड की शीलम देवी को 81मत मिली.दोनों के बीच टाई होने पर लॉटरी का सहारा लेना पड़ा. लॉटरी के माध्यम से शीलम देवी विजयी घोषित की गयी. 81+ 1 (लॉटरी से) =82.यहां चार प्रत्याशियों के बीच चुनावी संघर्ष रही.सबसे कम 9 मत निर्मला देवी को मिली. ग्राम पंचायत के सदस्य वार्ड नंबर-14 की सुन्दरी देवी विजेता बनीं.विजेता सुन्दरी देवी को 107 मत मिली.इसके बाद सविता देवी को 87 मत प्राप्त हुई.शनिचरी देवी को 66,फुलवा देवी को 56 और  कांति देवी को 49 वोट मिली.

कोई टिप्पणी नहीं: