बिहार : मंहगाई और नशा को सत्ता संरक्षण के खिलाफ अभियान चलाएगी ऐपवा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 नवंबर 2021

बिहार : मंहगाई और नशा को सत्ता संरक्षण के खिलाफ अभियान चलाएगी ऐपवा

aipwa-will-run-caimpagn
पटना, 24नवंबर. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज पटना ग्रामीण के कन्हौली गांव में संपन्न हुई. बैठक में राज्य भर से ऐपवा के प्रतिनिधि शामिल हुईं. बैठक में महिलाओं पर लगातार बढ़ती हिंसा और अत्याचार के खिलाफ आंदोलन पर विचार विमर्श हुआ.बैठक को ऐपवा महासचिव मीना तिवारी ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता सरोज चौबे व संचालन शशि यादव ने किया. बैठक के जरिए कई प्रस्ताव पास किए गए.प्रस्ताव में  कहा गया है कि केंद्र की मोदी सरकार इस तरीके से लगातार महंगाई बढ़ा रही है महंगाई पर कोई अंकुश नहीं है रसोई गैस मुफ्त देने के नाम पर चुनाव जितने वाली सरकार के राज में गैस इतना मंहगा हो गया है कि आज गरीबों के घर में सिलेंडर एक कोने में पड़ा हुआ है.  बिहार में शराबबंदी के नाम पर गरीब खास तौर पर मुसहर टोले में पुलिस अत्याचार कर रही है. मध्यमवर्गीय घरों में महिलाओं के कमरे में छापेमारी हो रही है जबकि शराब माफिया पर कोई अंकुश नहीं है.ऐपवा ने कहा है कि शराबबंदी बिहार की महिलाओं की एक लोकप्रिय मांग थी लेकिन नीतीश सरकार शराबबंदी के नाम पर गरीबों को परेशान कर रही है जबकि बिहार में नशा का कारोबार लगातार बढ़ रहा है जाहिर सी बात है कि सत्ता के संरक्षण के बिना यह नशा का व्यापार नहीं हो सकता.  मंहगाई और शराब व नशा के सवाल पर ऐपवा ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. आगामी 3 दिसंबर से 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस तक अभियान चलाने का निर्णय लिया है.ऐपवा पटना कमेटी की माधुरी गुप्ता ने जानकारी दी है.

कोई टिप्पणी नहीं: