बेतिया : हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री किट वाहन को किया रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 नवंबर 2021

बेतिया : हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री किट वाहन को किया रवाना

  • * कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए बच्चों को दिया जायेगा राहत सामग्री किट

releaf-kit-dispatch-betiya
बेतिया. पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री किट वाहन को किया गया रवाना.राहत सामग्री किट में गुणवतापूर्ण चावल, गेहूं, दाल, चना, चूड़ा, सुजी, सत्तू, सरसो तेल, चीनी, किचेन मसाला, साबुन, सर्फ, टॉफी, बिस्कुट  शामिल है. समाज कल्याण विभाग, बिहार एवं केयर इंडिया के संयुक्त तत्ववाधान में कोविड-19 महामारी से परिवार के माता/पिता की मृत्यु से हुए अनाथ बच्चों को राहत सामग्री किट उपलब्ध कराया जाना है. राहत सामग्री किट में 5 किलोग्राम चावल, 5 किलोग्राम गेहूं, 2 किलोग्राम मसूर दाल, 2 किलोग्राम चना, दो किलोग्राम चूड़ा, दो किलोग्राम सुजी, 2 किलोग्राम सत्तू, 2 किलोग्राम सरसो तेल, 2 किलोग्राम चीनी, 2 पैकेट किचेन किंग मसाला, 2 पैकेट नहाने का साबुन, 2 पैकेट सर्फ (500 ग्राम), 2 पैकेट बिस्कुट (250 ग्राम), 100 पिस टॉफी शामिल है. जिला पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय परिसर में राहत सामग्री किट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, डीपीओ, आइसीडीएस, सुश्री मयंक सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, डिस्ट्रिक्ट हेड, केयर इंडिया, श्री संदीप कुमार सहित केयर इंडिया के श्री विजय प्रकाश पाण्डेय, श्री अनूप त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने डीपीओ, आइसीडीएस एवं केयर इंडिया के अधिकारियों से कहा कि राहत सामग्री किट में दी जाने वाली सामग्री गुणवतापूर्ण होनी चाहिए.आज ही सभी लाभुकों को राहत सामग्री किट उपलब्ध करा दी जाय ताकि लाभुक इसका उपयोग कर सके. केयर इंडिया के डिस्ट्रिक्ट हेड, श्री संदीप कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी से से पीड़ित जिले के 15 परिवारों के बीच कुल-23 राहत सामग्री किट का वितरण किया जाना है.5 से कम व्यक्तियों वाले परिवारों के बीच एक राहत सामग्री किट एवं 5 से ज्यादा व्यक्तियों वाले परिवारों के बीच दो राहत सामग्री किट का वितरण किया जाना है.

कोई टिप्पणी नहीं: