मधुबनी : नदियों पर बालूघाट निर्माण हेतु ‘‘जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट’’ पर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

मधुबनी : नदियों पर बालूघाट निर्माण हेतु ‘‘जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट’’ पर बैठक

ghat-building-on-river-madhubani
मधुबनी, 25 नवम्बर , आज दिनांक-25.11.2021 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में जिलान्तर्गत अवस्थित नदियों पर बालूघाट निर्माण हेतु ‘‘जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट’’ बनाने को लेकर कार्य योजना संबंधी बैठक जिला सभागार, मधुबनी में आहुत की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुबनी जिला, नजारत उप समाहर्ता, मधुबनी एवं सभी अंचलाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे। बैठक के दौरान सर्वप्रथम वरीय प्रभारी पदाधिकारी -सह- विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बैठक में आये सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट (DSR) बनाने की कार्य योजना की जानकारी सभी पदाधिकारियों को दी गई। वरीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 06 सप्ताह का हीं समय इस कार्य हेतु दिया गया, अतएव एक सप्ताह के अंदर वैसे सभी अंचल जहां नदी का प्रवेश/उदगम एवं अंतिम जहां से नदी सम्बंधित अंचल से बाहर चली गई है का NOTECAM CAMERA APPLICATION के द्वारा कोर्डिनेट के साथ खाता-खेसरा एवं रकवा के साथ प्रतिवेदन संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं खनन कार्यालय, मधुबनी को समर्पित करेंगे। वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट पर विस्तृत प्रकाश देने हेतेु प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी, मधुबनी को निदेशित किया। प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी, मधुबनी ने त्रुटि रहित जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट बनाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मधुबनी जिला के सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने अंचल अंतर्गत नदियों के उदगम/प्रवेश स्थान पर NOTECAM CAMERA APPLICATION से कोर्डिनेट  लेंगे, पुनः अपने अंचल के अंतिम स्थान जहां से नदी दूसरे अंचल/जिला में चली गई हो का भी उसी कैमरा से कोर्डिनेट लेंगे, फिर GOOGLE EARTH के माध्यम से अपने अंचल अवस्थित नदियों के स्ट्रेच  का आकलन करते हुए उक्त सभी जमीनों जो बालू खनन के लिए जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में सम्मलित की जा सकती है का टोपो-सीट के आधार पर खाता-खेसरा एवं रकवा अंकित करेंगे। खजिन विकास पदाधिकारी ने यह भी बताया कि बाढ़ द्वारा नदियों के बालू को नदियों से बाहर खेती युक्त जमीनों में फैला दी जाती है, तो वैसे बालू भरे जमीनों का भी कोर्डिनेट के साथ फोटो, खाता-खेसरा, रकवा उक्त प्रतिवेदन में सम्मलित करेंगे, जिससे भविष्य में संबंधित जमीन जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में रहने से उक्त भूमि से नियमानुकूल बालू का उठाव करवाया जा सके। सभी अंचलाधिकारियों के अवगत पर उक्त जिला सवेक्षण रिपोर्ट में कोर्डिनेट के साथ फोटोग्राफी एवं प्रतिवेदन तैयार करते में सहायतार्थ खजिन विकास पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा झंझारपुर अंचल में एन.एच. पर अवस्थित पुल के पास समियां ढ़लान, कमला नदी में डेमो फोटोग्राफी एवं प्रविष्टि करने हेतु दिनांक-27.11.2021 को समय-11ः00 बजे पूर्वाह्न में एक कैम्प का आयोजन किया गया है। इसी बीच कुछ अंचलों में पंचायत आम निर्वाचन-2021 के कारण संबंधित अंचलाधिकारियों द्वारा आने में असमर्थ व्यक्त किया गया। वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने डेमो प्राप्त अंचलाधिकारी से जानकारी लेकर बिना चूक के एक सप्ताह में प्रतिवेदन तैयार कर खनन कार्यालय, मधुबनी एवं संबंधित अनुमण्डल कार्यालय, मधुबनी जिला में जमा करने हेतु निदेश दिया गया। तत्पश्चात् प्राप्त प्रतिवदेन पर अनुमंडलीय कमिटी के सभी सदस्यों यथा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रदूषण विभाग, पथ निर्माण, जल संसाधन विभाग, वन विभाग एवं खनिज विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रारूप तैयार किया जायेगा। इस बीच अंचलाधिकारियों के द्वारा पृच्छा पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि कोई समस्या रिपोर्ट बनाने में आती है तो दिनांक-30.11.2021 को संध्या में गूगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित कर उक्त समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।  अंतिम क्षण में धन्यावाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: