बेतिया : विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 24 नवंबर 2021

बेतिया : विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया

  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का लिया गया जायजा

betiya-election-watch
बेतिया। पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया गया। पश्चिम चम्पारण जिले के योगापट्टी एवं गौनाहा प्रखंड अंतर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह 07.00 बजे से पूरी तरह से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी निदेश के आलोक में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गौनाहा प्रखंड में मतदान का समय पूर्वाह्न 07.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा योगपट्टी प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा पंचायत के विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु निदेशित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाची पदाधिकारी, योगापट्टी सहित मतदानकर्मियों को निर्देश दिया कि मतदान की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब नहीं करें, तीव्र गति से मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न करें। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।  इस दरम्यान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मास्क, सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी क्रम में मतदाताओं से भी मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न मूलभूत सुविधाओं/संसाधनों से संबंधित जानकारी ली गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: