बिहार : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘संविधान दिवस’ का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

बिहार : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘संविधान दिवस’ का आयोजन

amrit-mahotsav-begusaray
पटना  / बेगूसराय, 26 नवम्बर, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संविधान दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो, मुंगेर इकाई द्वारा आज संविधान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय मुख्य जागरूकता कार्यक्रम श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय, बेगूसराय  में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम से पूर्व ओमर बालिका उच्च विद्यालय, बेगूसराय की छात्राओं द्वारा  संविधान जागरूकता रैली निकाली गई जिसे प्रधानाचार्या डॉ. स्वर्णिमा कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बिमल कुमार  द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित लोगों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। संविधान दिवस पर परिचर्चा तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखते हुए जीडी कॉलेज बेगूसराय के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डी.पी. सिंह ने संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, दर्शन तथा लक्ष्यों की विस्तार से चर्चा की। वहीँ, प्रसिद्ध शिक्षाविद अभिजीत कुमार ने संविधान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं से जागरूक नागरिक के रूप में कर्तव्यपालन करने का अनुरोध किया। मौके पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में  संविधान दिवस के अवसर पर  जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सम्बद्ध सुरांगन पटना समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संविधान प्रश्नोत्तरी तथा पूर्व में आयोजित चित्रांकन तथा आशुभाषण प्रतियोगिता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में कंचन, सुमति, जूली, अनीशा, लक्ष्मी, प्रीति, उज़्मा अली, सानिया परवीन, रिया कुमारी शामिल रहीं। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. निर्मल कुमार गुप्ता, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. ममता सुमन, डॉ. यास्मीन अख्तर, डॉ. अर्चना कुमारी, अलका रानी, ओमर बालिका +2 उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ स्वर्णिमा कुमारी, शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, सूचना प्रसारण मंत्रालय के मुंगेर इकाई के सुदर्शन किशोर झा, राजा आलम सहित नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: