बिहार : संविधान दिवस पर जागरूकता सह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

बिहार : संविधान दिवस पर जागरूकता सह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन

constitution-awareness-bihar
पटना / समस्तीपुर , 26 नवम्बर,  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय, फील्ड आउटरीच ब्यूरो(एफ०ओ०बी०) दरभंगा  द्वारा आज समस्तीपुर के आर.एस.बी इन्टर विधालय में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘संविधान दिवस’ पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।  जिसका विधिवत उदघाटन समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार, आर.एस.बी इन्टर विधालय, समस्तीपुर के प्रधानाध्यापक भूपनेश्वर राम एवं अन्य गण्यमान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | मौके  पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि संविधान  हमारे देश का आधार स्तम्भ है जिससे हमारा देश भारत एक मजबूत प्रजातांत्रिक देश के तौर पर पूरे विश्व में विख्यात है | उन्होंने  संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि इस विशाल संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे और आज ही के दिन यानि 26 नवम्बर 1949 को यह संविधान बनाकर तैयार हुआ था, जिसे हमारे देश में 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने युवाओं से देश की सेवा में आगे आकर देश के विकास में अपना योगदान देने का आग्रह करते हुए कहा कि संविधान हमें समानता एवं सद्भावना की शिक्षा देता है और हमारा ये दायित्व है कि हम अपने संविधान की शिक्षा को आत्मसात कर लोगों को प्रेरित करते हुए देश की सेवा में समर्पित रहें | वहीँ, आर.एस.बी इन्टर विधालय, समस्तीपुर के प्रधानाध्यापक भूपनेश्वर राम ने लोगों खासकर छात्र-छात्रों से सविधान निर्माता डॉ० भीमराव आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज में अपना पहचान बना सकते हैं और समाज एवं देश को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं, और सविधान हमें यह अधिकार देता है | सीतामढ़ी के  क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया | आज के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं कल इसी विद्यालय में आयोजित हुए चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया | साथ ही गीत एवं नाटक प्रभाग में सूचीबद्ध जहाँगीर कव्वाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया | मुख्य कार्यक्रम से पूर्व नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर के युवाओं के साथ काशीपुर में सविधान दिवस पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया |  इसके अलावा सुबह ठीक 11 बजे नेहरू युवा केंद्र के युवाओं और आर.एस.बी इन्टर विधालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ मैथिली, हिंदी और उर्दू में सविधान के प्रस्तावना को पढ़ा गया | इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एफ० ओ० बी०, दरभंगा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा द्वारा किया गया |   

कोई टिप्पणी नहीं: