दरभंगा : पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद चौधरी महामहिम राज्यपाल से मिले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

दरभंगा : पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद चौधरी महामहिम राज्यपाल से मिले

  • विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर कुलाधिपति से प्रोफेसर चौधरी की आधे घंटे से अधिक की बातचीत हुई है
  • कुलाधिपति ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया एवं शीघ्र सिंडिकेट एवं सीनेट की बैठक आहूत करने का निर्देश विश्वविद्यालय को भेजा

binod-chaudhry-meet-governor
दरभंगा, पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ विनोद कुमार चौधरी ने आज नई दिल्ली के बिहार निवास में महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन्हें विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा शीघ्र समाधान की मांग की। कुलाधिपति ने सभी बातों को गंभीरता से सुना एवं तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। डॉ चौधरी ने शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं पेंशन भुगतान, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पदोन्नति, सिंडिकेट का लगातार कई माह से बैठक नहीं होने की बात महामहिम से कहीं। प्रोन्नति के संबंध में महामहिम ने कहा कि उन्होंने स्टैचूट पर हस्ताक्षर कर भेज दिया है तथा वेतन एवं पेंशन के लिए सरकार से बात करेंगे। महामहिम ने अपने सचिव को तुरंत सिनेट एवं सिंडिकेट की बैठक नियम के अनुसार तुरंत आहूत करने का निर्देश विश्वविद्यालय को देने को कहा। विश्वविद्यालय की गंभीर समस्याओं के संबंध में उन्होंने पटना आकर मिलने को कहा। लगभग आधे घंटे तक चली इस बातचीत में महामहिम के कई  अधिकारी भी उपस्थित थे। कुलाधिपति से हाल में उपजे विभिन्न प्रकार के विवादों पर भी चर्चा हुई तथा डॉ विनोद नेअपना पक्ष रखा। डॉ चौधरी के अनुसार कुलाधिपति से बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में उनकी बातचीत हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: