महंत नरेन्द्र गिरि मामले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 नवंबर 2021

महंत नरेन्द्र गिरि मामले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

chargesheet-on-mahanth-narendra-giri-murder
प्रयागराज 20 नवंबर, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि की संदेहास्पद मृत्यु के मामले के केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को आनंद गिरि और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र विशेष अदालत में दाखिल किया। महंत नरेन्द्र गिरि का शव बाघंबरी मठ में उनके कमरे में 20 सितम्बर को संदेहास्पद हालत में मिला था। करीब दो महीने मामले की जांच करने के बाद सीबीआई ने महंत के शिष्य आनंद गिरि, आध्या तिवारी और उनके पुत्र संदीप के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। सभी आरोपी प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई की तारीख 25 नवंबर नियत की है। जांच एजेंसी ने इस मामले में अब तक 152 लोगों से पूछताछ की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: