मधुबनी : सप्तम चरण पंचायत चुनाव के लिए डीएम ने दिए निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

मधुबनी : सप्तम चरण पंचायत चुनाव के लिए डीएम ने दिए निर्देश

dm-guideline-for-seventh-phase-election
मधुबनी, 12 नवम्बर, आज दिनांक-12.11.2021 को पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अवसर पर सप्तम चरण के अंतर्गत दिनांक-15.11.2021 के मतदान की प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय सभाकक्ष, मधुबनी में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो दिनांक-14.11.2021 को 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 07ः00 बजे अपराह्न तथा 15.11.2021 को प्रातः 05ः00 बजे से दिनांक-16.11.2021 के पूर्वाह्न (ई॰वी॰एम॰/मतपेटिका का बज्रगृह में जमा होने तक) विशेष रूप से कार्यरत रहेगी। विशेष परिस्थिति में इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री अवधेश राम, अपर समाहर्त्ता, मधुबनी (9473191325) को तथा उनके सहयोग हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में श्री प्रभात कुमार शर्मा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास (9431800035) की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ हीं उनके सहयोग हेतु श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।  जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त ग्रुपवार सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों/ जिला पंचायत कार्यालय में कार्यरत व प्रतिनियुक्त सभी कर्मी को उपस्थित रहने का आदेश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी को जिम्मेवारी देते हुए कहा कि चरणवार मतदान के दिन संबंधित प्रखण्डों से मतदान की स्थिति की जानकारी लेते रहेंगे एवं प्राप्त शिकायतों को पंजी में दर्ज कर उसके संबंध में संबंधित सेक्टर दण्डाधिकारी/गश्ती दण्डाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/थानाध्यक्ष को आवश्यक निदेश दिया गया। पंचायत आम निर्वाचन-2021 से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06276-224425, 222225 पर दे सकतें है। जो 24 घंटा के मोड पर संचालित रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: