भारतीय फोटोपत्रकार का आरपीएस फेलो के लिये चयन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 नवंबर 2021

भारतीय फोटोपत्रकार का आरपीएस फेलो के लिये चयन

indian-photo-journalist-get-rps-felow
अमरावती, 11 नवंबर, आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के फोटो पत्रकार तम्मा श्रीनिवास रेड्डी द्वारा कोविड -19 महामारी पर ली गई शानदार तस्वीरों के लिए उन्हें ब्रिटेन की ‘रॉयल फोटोग्राफिक सोसाइटी’ (आरपीएस) के फेलो के रूप में चुना गया है। श्रीनिवास रेड्डी और एक अन्य ब्रिटिश फोटोग्राफर को इस साल अनुप्रयुक्त फोटोग्राफी में फेलोशिप के लिए चुना गया था। आंध्र प्रदेश फोटोग्राफी अकादमी के अध्यक्ष एम रवींद्रनाथ के मुताबिक वह यह सम्मान प्राप्त करने वाले 18वें भारतीय हैं। एफआरपीएस को फोटोग्राफी का ‘नोबेल’ माना जाता है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में यात्रा करते हुए श्रीनिवास रेड्डी ने संक्रमित व्यक्तियों का इलाज करते हुए कोविड योद्धाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए महामारी की विभीषिका को दर्शाने वाले तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। रवींद्रनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह सम्मान भारत में फोटो पत्रकारिता के उच्च मानकों को मान्यता है। हालांकि दुनिया भर के कई फोटोग्राफरों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं, लेकिन आरपीएस जूरी ने एक अन्य ब्रिटिश फोटोग्राफर के साथ श्रीनिवास रेड्डी के फोटो पैनल को चुना।” इंडिया टुडे और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख मीडिया प्रकाशनों के साथ काम कर चुके श्रीनिवास रेड्डी प्रकृति, वन्य जीवन और यात्रा फोटोग्राफी के अपने जुनून के साथ फ्रीलांस काम भी कर रहे हैं। उन्हें अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं और उन्हें 2016 में आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिष्ठित कलारत्न पुरस्कार और 2017 में फोटो पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। गुजरात और उत्तर प्रदेश की सरकारें भी उन्हें अपने राज्यों का ललित कला अकादमी पुरस्कार दे चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: