झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 नवंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 नवम्बर

15 नवंबर को मप्र की राजधानी भोपाल में होगा जनजाति समाज का महाकुंभ, देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे षिरकत, जिले से भी जनजाति समाजजनों के हजारों की संख्या में सम्मिलित होने हेतु अंबा पैलेस पर जिला बैठक हुई संपन्न

  • राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेष अध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा प्रदेष मंत्री संगीता सोनी एवं पूर्व राज्यमंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने समाजजनांे मंे भरा उत्साह का संचार

jhabua news
झाबुआ। आगामी 15 नवंबर, को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में संपूर्ण मप्र में भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। इस दिन मप्र की राजधानी भोपाल में जनजाति समाज का महाकुंभ होगा। जिसमें स्वयं देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी षिरकत करंेगे। जिसको लेकर संपूर्ण प्रदेष मंे भाजपा संगठन एवं भाजपा अजजा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में विषेष उत्साह है। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि झाबुआ जिले से भी इस महाकुंभ में 15 हजार से अधिक जनजाति समाज के लोगांे की सहभागिता हेतु एक वृहद जिला बैठक का आयोजन 7 नवंबर, रविवार को दोपहर 12.30 बजे से स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेष प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के साथ भाजपा के अजजा मोर्चा के मप्र अध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा की प्रदेष मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायिका पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया उपस्थित थी। विषेष अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार तथा पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल मौजूद रहे। वृहद बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने की। प्रारंभ में सभी अतिथियों ने भारत माता, भाजपा के जनक पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं. दिनदयाल उपाध्याय की तस्वीरांे पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया।


15 नवंबर को पीएम श्री मोदी भोपाल में

स्वागत उद्बोधन भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने देते हुए बताया कि यह वृहद बैठक भाजपा अजजा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी-कार्यकर्ताआंे के साथ जिले के जनजाति समाज के लोगों हेतु रखी गई है। आगामी 15 नवंबर को देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल आ रहे है। उनके महा-समारोह में प्रदेषभर से समाज के लाखों लोगांे की सहभागिता रहेंगी। जिसमें झाबुआ जिले से करीब 15 हजार लोगांे को इस महांकुभ मंे सम्मिलित होना है। सभी के रहने एवं भोजन की व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने प्रतिवर्ष 15 नवंबर के लिए किया अवकाष घोषित

भाजपा की प्रदेष मंत्री संगीता सोनी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जनजाति समाज का गौरव है और उनके गौरव में अभिवृद्धि होगी तब होगी, जब हम एकुजट होकर आगामी 15 नवंबर को भोपाल मंे महा-समारोह में शामिल होकर अपनी शक्ति का प्रदर्षन करंेगे। पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायिका सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान ने प्रतिवर्ष 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर अवकाष घोषित किया है, ताकि उनकी जयंती को हम विषाल रूप मंे मना सके। प्रदेष के मुखिया हर वर्ग और समाज के उत्थान और विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।


पूर्वजों और महापुरूषों के इतिहास के बारे में जानकारी होना आवष्यक

भाजपा अजजा मोर्चा के मप्र अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने भीली भाषा में उद्बोधन देते हुए कहा कि आज जनजाति समाज के लोगं अपने भगवान और कुलदेवी-देवताआंें को भूल गए है। उन्हें उनके जीवन औश्र इतिहास के बारे में जानकारी नहीं है। बस हम अपनी परपंरा के चलते त्यौहार और जयंतीयां मनाते आ रहे है, लेकिन हमे अपने समाज के महापुरूषों और क्रांतिकारियों के इतिहास और कार्यों के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है, ताकि उनके बताए हुए मार्गों और आदर्षों पर चलकर हम अपने जीवन का सार्थक बना सके।


15 नवंबर से चलाया जाएगा सिकल सेल अभियान, बैकलॉग पदों की होगी पूर्ति

अंत में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेष प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने मप्र और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देष, मप्र और झाबुआ जिले मंे चलाई जा रहीं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, भारत आयुष्मान कार्ड आदि के मय ऑकड़े जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही बताया कि आगामी 15 नवंबर जनजाति दिवस से पूरे प्रदेष में सिकल सेल अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जो ग्रामीण इस खतरनाक बिमारी से ग्रसित है, उनका उपचार और अन्य समसत व्यवस्थाएं की जाएगी। साथ ही पूरे प्रदेष में लाखांे की संख्या में बैकलॉग के पद भरे जाएंगे, जिसमें जनजाति समाज के बैकलॉग लोगांे को रोजगार मिल सकेगा। डॉ. सोलंकी ने कहा कि हमे अपने-अपने गांव-गांव, फलिये-फलिये में 15 नवंबर को भोपाल में होने वाले महाकंुभ का भव्य रूप से प्रचार-प्रसार करना है और अपनी जनजाति वेषभूषा, ढोल-मांदल आदि के साथ समारोह में सहभागिता करना है। इस दौरान भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर जिलेभर में 6 कार्यकर्ताओ में राकेष कटारा, नरसिंह सिंगाड़, हरिराम निनामा, पप्पू गामड़, मनीष गामड एवं रामसिंह सिंगाड़, जो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए, उनका पुष्पामलाआंे से सभी अतिथियांे ने स्वागत किया।


यह रहे उपस्थित

समारोह का सफल संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामा ताहेड़ ने किया। इस अवसर पर विषेष रूप से भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी एवं कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, भाजपा जिला मंत्री विष्वनाथ सोनी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, जिला कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कलमसिंह भाबर, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, मंडल उपाध्यक्ष शोभा राकेष कटारा, मंडल मंत्री राजेष थापा राजूभाई, किषोर भाबोर, युवा कार्यकर्ता रवि थापा स्वीट गोस्वमी, देविझरी मंडल अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया सहित अन्य मंडलों के अध्यक्ष-महामंत्री, भाजपा अजजा मोर्चा के जिलेभर के समस्त-पदाधिकारी और कार्यकर्ता और जनजाति समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंत में आभार भाजपा अजजा मोर्चा के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया ने माना।


सांसद निवास पर आयोजित हुआ दीपावली महा-मिलन समारोह का आयोजन, रतलाम, झाबुआ और आलीराजपुर से हजारो की तादाद में लोगांे ने पहुंचकर सांसद दंपति का भव्य स्वागत कर उन्हें दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की


jhabua news
झाबुआ। रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर जिले के लोकप्रिय सांसद माने जाने वाले गुमानसिंह डामोर द्वारा 7 नवंबर, रविवार को ग्राम गडवाड़ा स्थित निजी निवास पर गरिमामय दीपावली महा-मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें तीनों जिलांे की आठों विधानसभा से हजारांे की तादाद में भाजपा से जुड़े पदाधिकारी-कार्यकर्ताआंे, गणमान्यजनों सहित आमजनों ने भी सहभागिता कर समारोह को ऐतिहासिक एवं सफल बनाया। जानकारी देते हुए भाजपा के आईटी के जिला संयोजक अर्पित कटकानी ने बताया कि समारोह के प्रारंभ में सांसद जीएस डामोर एवं उनकी धर्मपत्नि पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीमती सूरज डामोर ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। दोपहर 11 बजे से आरंभ हुआ यह समारोह शाम करीब 5 बजे तक चलता रहा। इस दौरान विषेष रूप से रतलाम विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चेतन्य कष्यप, जोबट से नवनिर्वाचित विधायिका सुलोचना रावत, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता माधोसिंह डावर, ओमप्रकाष चोटाला, भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा की प्रदेष मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायिका पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, पूर्व विधायक झाबुआ शातिलाल बिलवाल, झाबुआ जिले से भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, दौलत भावसार एवं शैलेष दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी एवं कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, जिला मंत्री विष्वनाथ सोनी, जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, जिला कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री सायरा खान, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री एवं सक्रिय पार्षद जुवानसिंह गुंडिया तथा पपीष पानेरी, मंडल मंत्री राजेष थापा, किषोर भाबोर, मंडल उपाध्यक्ष शोभा राकेष कटारा, मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, युवा कार्यकर्ता रवि थापा, स्वीट गोस्वामी, शालिनी डामोर सहित तीन जिलांे से पार्टी से जुड़े अनेकों पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं और अन्य लोगांे ने सांसद श्री डामोर एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती डामोर का पुष्पमालाआंे और पुष्प गुच्छ से ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत करते हुए दीपावली एवं नववर्ष की मंगल कामनाएं प्रेषित की।


इनका रहा विषेष सहयोग

समारोह में सभी के लिए सहभोज का भी आयोजन रखा गया। वहीं उक्त आयोजन को सफल बनाने मंे विषेष रूप से भील जनजाति सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, सांसद प्रतिनिधि मनोज अरोरा, भाजपा मंडल महामंत्री एवं युवा पार्षद पपीष पानेरी, आईटी सेल संयोजक अर्पित कटकानी, युवा नेता भूपेष सिंगोड़ सहित अन्य कार्यकर्ता एवं सहयोगियों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।


‘‘सांसद ट्रॉफी‘‘ : फर्स्ट एम. पी. स्टेट रेंकिंग टेबल टेनिस चेम्पीयनशिप 2021.


झाबुआ । जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन झाबुआ के तत्वावधान मे दिनांक 10 11 एवं 12 नवंबर 2021 को गैल टाउनशिप के कम्यूनीटी हाल मे 3 दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे मध्य प्रदेश के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।खिलाडियो को भोजन एवं ढहरने के लिये अम्बा पेलेस मे व्यव्स्था की जा रही है।प्रतियोगीता के पहले मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्री जयेश आचार्य एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री गोरव पटेल विशेष रूप से 6 नवंबर को झाबुआ आ रहे हैं ताकि आयोजन समिति से चर्चा करके प्रतियोगिता को अन्तिम रूप दिया जा सके।खिलाड़ीयों को 75 हजार रुपये का नगद इनाम ट्रॉफीयाँ एवं रेंकिंग प्लयेर्स को आने जाने का भाडा दिया जायेगा।इस प्रतियोगिता मे सभी वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।खिलाड़ी अपनी एन्ट्री 8नवंबर तक इंेपबÛ ेचवतजे चच पर ऑन लाईन जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 10 नवंबर को 12 बजे जिले के लोकप्रिय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर करेंगे।यह जानकारि टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह गौतम एवं सचिव जितेंद्र सिंह सोलंकी ने दी।


काकनवानी क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश आरोपी झाबुआ पुलिस गिरफ्त में”


jhabua news
झाबुआ । फरियादी पप्पू ने बताया कि दिनांक 04.11.2021 की रात्री को दिपावली का त्यौहार होने से मामा परिवार में आंख उगाडने का कार्यक्रम होने से फरियादी पप्पू वहां गया हुआ था। फरियादी की माँ सतुरी घर पर अकेली थी। रात्री करीब 09ः30 बजे फरियादी की माँ के चिल्लाने की आवाज आई। फरियादी पप्पू द्वारा अपने घर जाकर देखने पर उसके घर का पड़ोसी राकेश पिता रेवसिंह निनामा निवासी पांचखेतिया फरियादी की माँ सतुरी को चाकु मार रहा था व बोल रहा था कि तुने आज मुझे पैसे क्यो नहीं दिये। इतने में फरियादी के द्वारा चिल्लाने पर आरोपी राकेश वहां से भाग गया। जिस पर थाना काकनानी में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  


घटना का खुलासा:-  उक्त घटना की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा एसडीओपी थांदला श्री एमएस गवली के नेतृत्व में उक्त सनसनीखेज हत्या के हर पहलु से जांच पड़ताल करने एवं आरोपी को तत्काल पुलिस गिरफ्त लेने की जिम्मेदारी दी गई। हत्या की सुचना मिलते ही थाना काकनवानी की पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। मृतिका के दाढ़ी के नीचे एवं सीने पर चाकू से चोट के गंभीर घाव होकर खुन निकला हुआ था। हत्या के कारणों की जांच कर आरोपी को पकड़ने हेतु अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगाया गया। आरोपी राकेश को तत्काल पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु पुलिस टीमों द्वारा आरोपी राकेश के घर एवं अन्य ठीकानों पर रात में ही दबिश दी गई। मुखबीर सूचना मिलने पर थाना काकनवानी पुलिस टीम द्वारा कुछ ही घंटो में आरोपी राकेश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना काकनवानी क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का कुछ ही घंटो में खुलासा किया गया।  संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में एसडीओपी थांदला श्री एमएस गवली, निरी. हिरूसिंह रावत, उनि रमेश गहलोत, उनि सपना रावत, प्रधान आरक्षक 450 रूपसिंह भुरसिह, प्रधान आरक्षक 493 रायसिह रावत, आरक्षक 452 मनीष चारेल, आरक्षक 453 राहुल मकवाना, आरक्षक चालक सोभुसिह डावर का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


झाबुआ के श्री गौवर्धननाथ मंदिर परिसर में आस्था और परंपरागत रूप से मनाया गया गाय-गौहरी पर्व, क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर सहित अन्य भाजपाई हुए सम्मिलित, पुलिस और प्रषासन की व्यवस्था रहीं लचर

  • सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन हुए एकत्रित, गायांे और मन्नतधारियों की संख्या रहीं कम

jhabua news
झाबुआ। दीपावली के अगले दिन वाला गाय-गौहरी पर्व शहर में आस्था और परपंरागत रूप से मनाया गया। इस दिन शहर के आजाद चौक के समीप श्री गौवर्धननाथ मंदिर परिसर में शाम 4 बजे से यह परंपरा आरंभ हुई। जिसमें मन्नतधारियांे ने गायांे के नीचे लेटकर मन्नते पूरी की। एक के बाद गायो का झूंड मन्नतधारियांे ने शरीर के ऊपर से निकला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर के साथ अन्य वरिष्ठ भाजपाईयों ने भी सहभागिता की। वहीं कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणाजन मौजूद रहे। आयोजनस्थल पर प्रषासन एवं पुलिस की लचर व्यवस्थाआंे को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। वहीं इस बार गायों के साथ मन्नतधारियों की संख्या भी कम रहने से उत्साह कुछ फीका रहा। गाय-गौहरी को लेकर आयोजनस्थल श्री गौवर्धननाथ मंदिर परिसर में दोपहर 2 बजे से ही ग्रामीण महिला-पुरूष, युवा, बच्चें और बुजुर्गों की भीड़ लगना आरंभ हो गई थी। शाम 4 बजे यहां शहरी क्षेत्र के लोग भी पहुंचे और मेले जैस माहौल हो गया। गवली एवं माली समाज के साथ आसपास के अंचलांे से ग्रामीण युवा गायों को रंगांे, फूंदो और चमकीली पन्नीयांे से सजाकर आए। यहां पूरा मजमा जमने के बाद 4.30 से गौहरी पड़ना आरंभ हुआ। जिसमंें ग्वाले गायांे को दौड़ाकर लेकर आए। जिसके नीचे मन्नतधारी, जिनकी वर्षभर में ली मन्नत पूरी होने से उन्होंने जमीन पर गौबर में लेटकर गायों के उनके शरीर पर निकालकर मन्नते पूरी की। गायों का मन्नतधारियों के ऊपर से निकालने का क्रम सत्त 5 बार चला।


3-4 मन्नतधारी और 8-10 गाये रहीं

ज्ञातव्य रहे कि पिछले वर्ष कोरोना के अत्यधिक प्रकोप के कारण संक्षिप्त रूप से एवं प्रतीकात्मक रूप से गाय-गौहरी का पर्व मनाया गया था, लेकिन इस बार वृहद रूप से आयोजन संपूर्ण जिले में जगह-जगह आस्था और परपंरागत तरीके से संपन्न हुआ। जिला मुख्यालय झाबुआ पर इस बार हुए कार्यक्रम में मन्नतधारियों की संख्या केवल 3-4 ही रहीं, वहीं गाये भी 8-10 रहीं। 5 राउंड पूरे होने के बाद मन्नतधारियों को लेकर उनके परिजन तथा ग्वाले भी समूह के रूप मंे आयोजनस्थल से रवाना हो गए।


श्रद्धालुओं ने किए भजन-किर्तन

इस आयोजन में विषेष रूप से क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह गुमानसिंह डामोर, भील जनजाति सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेष शर्मा, भाजपा के प्रदेष कार्यसमिति के सदस्य ओमप्रकाष राय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, भाजपा मंडल झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष दिपेष बबलू सकलेचा, युवा नेता भूपेष सिंगौड़ सम्मिलित हुए।़ गायों के समूह के पीछे ही श्री गौवर्धननाथ मंदिर से जुड़े महिला-पुरूष श्रद्धालुआंें में गोकुलेष आचार्य, शरत पारिक, कान्हा अरोड़ा, जितेन्द्र शाह, लुणाजी, संजय सिकरवार, श्री त्रिवेदी, चंचला सोनी, कुंता सोनी सहित अन्य महिला-पुरूष श्रद्धालुजन भजन‘-किर्तन करते हुए चले। आयोजन में श्री गौवर्धननाथ मंदिर की भी 3-4 गायों को सजाकर लाया गया।


प्रषासन एवं पुलिस की व्यवस्था लचर

आयोजनस्थल पर पुलिस की तैनाती तो रहीं, लेकिन व्यवस्था बनाने और सुरक्षा के मद्देनजर फिसड्डी साबित हुई। वहीं प्रतिवर्ष नगरपालिका परिषद् द्वारा गायो को लाने वाले सभी ग्वालों का आजद चौक पर मंच बनाकर साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया जाता है, जो इस बार नहीं किया गया। वहीं गौहरी स्थल पर प्रषासन की ओर से पानी के भी कोई इंतजाम नहीं थे। जिससे अव्यवस्थाआंे के बीच यह आयोजन संपन्न हुआ।


नववर्ष पर झाबुआ के कॉलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर महाआरती एवं अन्नकूट (प्रसादी) का हुआ आयोजन, राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने की गौ-माता की विषेष आरती, क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर एवं भाजपा मंडल महामंत्री पपीष पानेरी हुए सम्मिलित


jhabua news
झाबुआ। शहर के कॉलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के अगले दिन नववर्ष एवं गौ-वर्धन पूजा पर भगवान श्री गणेष एवं जगन्ननाथजी की महाआरती का आयोजन हुआ। इससे पूर्व राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की जिला इकाई ने अम्बे माता मंदिर परिसर में गौ-माता और बछड़े की विषेष आरती भी की। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्री एवं वार्ड के सक्रिय युवा पार्षद पपीष पानेरी तथा वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत सम्मिलित हुए। आरती बाद सभी के लिए अन्नकूट (प्रसादी) का भी आयोजन रखा गया। जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक जगदीष पंडा ने बताया कि सर्वप्रथम 5 नवंबर, शुक्रवार को शाम 7.15 बजे गौ-माता और बछड़े की आरती की गई। आरजीएसएस द्वारा प्रतिवर्ष गौ-वर्धन पूजा के दिन गौ-माता की विषेष पूजन-आरती का आयोजन रखा जाता है। उसी क्रम में संघ के प्रदेष अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देष एवं मार्गदर्षन में गौ-माता और बछड़े को रंगों, फूंदों से सुजाकर बाद चुनरी ओढ़ाकर कंकु-चावल से तिलक लगाया। बाद गौ-मय आरती करने का लाभ आरजीएसएस के जिला संगठन मंत्री राकेष शाह, जिलाध्यक्ष राजेष चौहान, वरिष्ठ सदस्य अष्विन शर्मा, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा, मेन इकाई के जिला महासचिव गजरासिंह चौहान ‘दादुभाई’, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र व्यास आदि ने लिया। बाद सभी ने भारत माता, वंदे मातरम् के साथ गौ-माता के भी जयकारे लगाए।


अन्नकूट (प्रसादी) का लिया लाभ

रात्रि 7.30 बजे से जगदीष मंदिर में पहले सिद्धी विनायक गणेषजी बाद जगन्नाथजी की महाआरती की गई। जिसमें अतिथियों के साथ बड़ी संख्या मंे श्रद्धालुओं ने शामिल होकर लाभ लिया। समापन पर सभी के लिए अन्नकूट (प्रसादी) रखी गई। उक्त आयोजन श्री जगन्नाथ मंदिर समिति की ओर से किए गए। जिसे सफल बनाने में समिति से जुड़े सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।


भाई-दूज पर बहनों ने भाईयांे की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, दूरस्थ रहने वाले भाई रक्षासूत्र बंधवाने और विषेष भोजन करने बहनों के घर पहुंचे


झाबुआ। पाचं दिवसीय दीपावली पर्व के अंतिम दिन भाई-दूज मनाया गया। इस दिन दूरस्थ रहने वाले भाई बहनों के यहां रक्षासूत्र. बंधवाने आए और रक्षा सूत्र बंधवाकर बहनों को उनकी रक्षा का संकल्प दिया। साथ्ज्ञ ही भाईयांे ने बहनों को उपहार भी भेंट किए। बहन के हाथ से बना विषेष भोजन ग्रहण किया। झाबुआ मंे इस पर्व को लेकर दिनभर उत्साह बना रहा। झाबुआ में रहने वाले भाई अन्य शहरो में रहने वाली बहनों के यहां तो वहीं झाबुआ में रहने बहनों से अन्यत्र स्थानांे से भाईयों ने भी झाबुआ पहुंचकर उनसे रक्षा सूत्र बंधवाकर भोजन ग्रहण किया। इस दिन शासकीय कार्यालयांें मंे भी द्वितीय शनिवार होने से  अवकाष रहा। छुट्टी का दिन होने से पर्व को लेकर उत्साह अधिक रहा।


पिछले करीब 10 वर्षों से किरण सतोगिया बांध रहीं भाई को रक्षा सूत्र

शहर के राधाकृष्ण मार्ग में रहने वाले सेवानिवृत्त वरिष्ठ षिक्षाविद् भागीरथ सतोगिया की बहू एवं कुंदन सतोगिया की धर्मपत्नि श्रीमती किरण सतोगिया अपने थांदला रहने वाले भाई मनोज एवं विनोद मेहते को प्रतिवर्ष रक्षा सूत्र बांधती आ रहीं हे। इस वर्ष भी भाई-दूज पर रक्षा सूत्र बंधवाने विषेष रूप से थांदला से चार पहिया वाहन से भाई बहन श्रीमती किरण सतोगिया से रक्षासूत्र बंधवाने झाबुआ उनके निवास पर आए। इससे पूर्व ही बहन ने पूजा की थाली सजाकर भाईयांे को विराजमान कर उनकी कंकु-चावल से तिलक कर बाद मिठाई खिलाई और रक्षा सूत्र बांधा। उपहार में श्रीफल भेंट किया। बदले में भाईयांे ने भी बहनों को अपनी ओर से उपहार प्रदान किए। समूह में सभी ने विषेष भोजन का आनंद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: