झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 नवम्बर

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा झाबुआ में कार्यालयीन समय पर अचानक छत से एक हिस्से का छज्जा भर-भराकर गिरा, दो ग्राहकों को आई मामूली चोट, बड़ी घटना होते भी टली


jhabua news
झाबुआ। शहर के नेहरू मार्ग पर जिला थोक उपभोक्ता भंडारी के समीप संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा झाबुआ मंे 22 नवंबर, सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक से छत के एक साईड के हिस्से का छज्जा भर-भराकर गिर गया। जिससे दो ग्राहकों को मामूली चोट आइर्, वहीं बड़ी घटना होते भी टल गई। सोमवार को दोपहर कार्यालयीन समय में जब बैंक मंे ग्राहकों को आना-जाना जारी था एवं लेन-देन चल रहा था, इस बीच अचानक से एक साईड का छज्जा गिरने से कुछ देर के लिए ग्राहकों और कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियांे में अफरा-तफरी सी मच गई। इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों से आए दो ग्राहकांे को पैर एवं हाथ पर मामलूी चोट आई, चूंकि छज्जा जिस साईड का गिरा, उसके नीचे बैंक से पैसे निकालने एवं जमा करने का स्लीप काउंटर तथा वेटिंग के लिए ग्राहकांे के बैठने हेतु कुर्सियां लगी होने से अचानक से जोर से आवाज आने पर ग्राहकांे ने दौड़कर अपना बचाव किया।


बैंक के मुख्य प्रबंधक ने कंपनी के ठेकेदार को किया सूचित

घटना बाद जिन दो लोगांे को चोट आई, उन्हें जिला चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए स्वयं बैंक के मुख्य प्रबंधक सुबोधकुमार जैन ने मद्द की, किन्तु ज्यादा चोट नहीं आने से दोनो लोगांे ने स्वयं ही चिकित्सालय पहुंचकर डेªसिंग करवाई। बाद इस संबंध में बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री जैन ने बैंक में कार्य करने वाले कंपनी के ठेकेदार से चर्चा कर अतिशीघ्र गिरे हिस्से को रिपेयर करवाने हेतु चर्चा की। साथ ही उनसे इस घटना के संबंध में जवाब-तलब भी किया।


शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुई महत्वपूर्ण बैठक, विभिन्न विभागों के दायित्व सौंपे गए, झाबुआ जिले से वरिष्ठ षिक्षाविद् ओमजी शर्मा हुए सम्मिलित


jhabua news
झाबुआ। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परिसर में इंदौर महानगर के कार्यकर्ताओं एवं अन्य सहयोगियों की बैठक 21 नवंबर, रविवार को आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजिका महिला कार्यसमिति शोभाताई पेठनकर ने की। इस अवसर पर झाबुआ जिले से मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षा संस्कृति एवं उत्थान न्यास के प्रात सह-संयोजक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् ओमजी शर्मा ने सहभागिता की तथा अमूल्य विचार भी प्रकट किए। बैठक में आगामी 24-27 दिसंबर तक सेज यूनिवर्सिटी इंदौर में आयोजित प्रांत संयोजक-राष्ट्रीय संचालन समिति बैठक की व्यवस्थाओ के संबंध में विचार किया गया। व्यवस्था प्रमुख राजेश वर्मा ने विभिन्न विभागों के नाम प्रस्तावित किए। जिसमें सभी ने अपनी रुचि एवं दक्षतानुसार दायित्व प्राप्त किए। 24 दिसंबर को ग्रामीण विद्यालयों में ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन‘‘ विषय पर राष्ट्रीय गोष्ठी भी आयोजित की जाना प्रस्तावित की गई। बैठक में कार्य परिषद् सदस्य श्रीमती सुनीता जोशी, अनंत पंवार, विश्वास व्यास, राजीव पंड्या, प्रो. एमएम श्रीवास्तव, सुभर्ताे गुहा, डॉ .दिनेश दवे आदि उपस्थित रहे।


अब  पेंषनरों को शीघ्र ही मिल सकता है 5 प्रतिषत महगांई राहत का तोहफा, मांग पूरी नही होने पर 7 दिसम्बर को धरना प्रदर्षन कर सौपेगें ज्ञापन


झाबुआ ।  जिला पेेशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, भेरूसिंह चौहान, बालमुकुन्दसिंह चौहान, प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी के बताया कि कर्मचारियों -अधिकारियों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ाने के बाद अब सरकार जल्दी ही पेंशनरों की महंगाई राहत में 5 प्रतिशत की बढोतरी कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर्स को पेंशन में लाभ मिल सकता है। मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर वित्त विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार के पास भेजा जा सकता है। ऐसा हुआ तो पेंशनर्स की पेंशन में बड़ा उछाल आएगा। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पेंशनर्स के में महंगाई राहत में पांच प्रतिशत वृद्धि की है,ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के बाद अब राज्य की शिवराज सरकार पेंशनरों की महंगाई राहत में 5 प्रतिशत की बढोतरी कर सकती है।  मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए वित्त विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है, इसमें अक्टूबर से भुगतान किए जाने का जिक्र किया गया है। खबर है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। उम्मीद है कि दिसंबर से पहले इस पर फैसला हो सकता है और पेंशनर्स को राहत मिल सकती है। जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि विगत दिनों पेंशनरों की संभागीय बैठक में सर्वानुमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार अगर पेंशनरों की महंगाई राहत की मांग को लेकर कोई निर्णय नही लेती है तो 7 दिसम्बर को जिलास्तर एवं तहसीलस्तर पर धरना प्रदर्शन करके प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम से प्रशासन को ज्ञापन भी सौपा जावेगा ।


एक कविता, अकेला होना , ने डॉ रामशंकर चंचल के साहित्य को अमर कर दिया, 14 हजार साहित्यकारो और साहित्य प्रेमियों द्वारा सुना गई और कई भाषाओं में अनुवाद हुआ


jhabua news
झाबुआ । प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की रचनाओं की लोकप्रियता ये है कि आज उनकी एक रचना को ही देश  विदेशमें 14 हजार साहियकारों और साहित्य प्रेमियों द्वारा सुना गाया और सैकडो को सुनाया गया उनकी इस अकेला होना कविता का कई भाषाओ में अनुवाद भी हुआ  ऐसी उनकी कई रचनाएं हैं जिसे लाखों लोग प्रतिदिन सुनते और आनंद के साथ सराहना करते वही उनकी अगली रचना का इंतजार भी रहता है। आदिवासी अंचल के लिए यह बेहद गर्व महसूस करने का विषय है कि आदरणीय रामशंकर चंचल जैसी महान साहित्य साधक का जन्म झाबुआ जिले में हुआ जिन्होने अपनी अद्भुत क्षमता लेखन से शहर झाबुआ और जिले को अंतर है स्तर पर पहचान दिलाई है। उम्र के चौसठ वर्ष में भी उनका साहित्य में अद्भुत योगदान वंदनीय है। जिसकी जितनी प्रशंशा की जाय कम होगी   गर्व महसूस होता हैं जिले प्रदेश को इस महान साहित्य साधक पर उनके अदभूत साहित्य योगदान पर ।


बच्चों के अधिकारों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलूओं पर हुई चर्चा, पीजी कॉलेज झाबुआ मंे अंर्तराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन


jhabua news
झाबुआ। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘जनभागीदारी से जन आंदोलन‘‘ कार्यक्रम के तहत ‘हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी‘ थीम परं अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के महत्व पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूनिसेफ के जिला समन्वयक जैमिनी भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के अधिकारों की बात तो आज सभी करते है,ं लेकिन उनके अधिकार कौन-कौन से हैं, इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है। उन्होंने आगे बच्चों के अधिकारों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलूओं पर विस्तार से उल्लेख किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ जेसी सिन्हा ने की।


बच्चांे को हर खतरे एवं जौखिम मंे सुरक्षा का अधिकार प्राप्त

उन्हांेनें बताया कि भारत प्रारंभिक समय से ही बच्चों के अधिकारों, विकास और समानता के लिए प्रतिबद्ध रहा है। बच्चों को किसी भी प्रकार के खतरे एवं जोखिम की स्थिति में सुरक्षा का अधिकार है। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. मनीषा सिसोदिया, डॉ. प्रदीप कटारा एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ हरिओम अग्रवाल आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. राजू बघेल ने किया। आभार डॉ. संगीता मसानी ने माना।


रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष में अभाविप झाबुआ इकाई द्वारा रांगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ संगोष्ठी का आयोजन

  • शासकीय कन्या उमा विद्यालय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की झाबुआ इकाई द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष में साप्ताहिक पखवाड़ा अंतर्गत 22 नवंबर, सोमवार को शहर के शासकीय कन्या उमा विद्यालय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय में रांगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शासकीय कन्या उमा विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्त्री शक्ति संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा एवं पुलिस सब इंस्पेक्टर श्रीमती नीलमसिंह उपस्थित थी। वहीं शासकीय कन्या महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की विभाग प्रमुख श्रीमती सीमा त्रिवेदी तथा अभाविप की झाबुआ नगर अध्यक्ष डॉ कंचन चौहान उपस्थित रहीं। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को अतिथियांे द्वारा पुरस्कृत किया गया।


यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्यद्वय डॉ. सीएस चौहान एवं मनोज खाबिया ने करते हुए स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह-संयोजक दर्शन कहार, पूर्व जिला जनजाति प्रमुख पवन परमार, नगर उपाध्यक्ष सचिन सेन, अभिषेक सोलंकी, अचल घुमरे, भावेश राठौड़, निलेश गणावा, बलवंत पारगी, आयुष मिश्र, प्रकाश परमार, सुनील भूरिया आदि सहित अन्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या मंें महाविद्यालयीन एवं स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत में आभार परिषद् के नगर मंत्री वैभव जैन ने माना।


झाबुआ के ग्राम पानकी मंे 20 वर्षीय युवक का मिला संदिग्ध अवस्था में शव, गर्दन मूड़ी होने के साथ कान से निकल रहा था खून, पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच की शुरू


jhabua news
झाबुआ। झाबुआ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुशलपुरा निवासी एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में समीपस्थ ग्राम पानकी में पाया गया। युवक की गर्दन मूड़ी होने के साथ कान से खून बह रहा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। वहीं उक्त घटना में पुलिस थाना झाबुआ पर अपराद्ध पंजीबद्ध कर जांच आरंभ कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुशलपुरा निवासी पंकज पिता मनोज डामोर उम्र 20 वर्ष, विगत 20 नवंबर, शनिवार से अचानक से अपने घर का लापता हो गया था। पंकज की तलाश परिवारजनांे द्वारा लगातार की जा रहीं थी। इस बीच परिवारजनांे से इसकी सूचना पुलिस थाने पर भी दी। इसी बीच 22 नवंबर, सोमवार को दोपहर करीब 11 बजे पंकज का शव कुशलपुरा से 3-4 किमी दूर ग्राम पानकी में एक खेत मंे संदिग्ध अवस्था में वहां के ग्रामीणों द्वारा देखने पर पुलिस को सूचना देने के साथ परिवारजनों को भी जानकारी दी।


पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

बाद शव को अस्पताल के वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां दोपहर में शव का पोटस्मार्टम किया गया। मृतक के भाई शांतिलाल डामोर ने बताया कि पंकज का शव क्षत-विक्षत अवस्था में था। उसकी गर्दन मूड़ी होने के साथ कान से खून बह रहा था। संभवतः उसकी हत्या करने जैसा लग रहा था। इस संबंध मंे थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्रसिंह गाडरिया ने बताया कि फिलहाल अज्ञात आरोपियांे के खिलाफ कायमी कर जांच आरंभ कर दी गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरा खुलासा हो सकेगा।


कराते एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विजय हुए सभी पदाधिकारियों को जिला कराते एसोसिएशन झाबुआ ने दी बधाई, हर्ष व्यक्त किया


jhabua news
झाबुआ। मप्र कराते एसोसिएशन (एमपीकेए) के चुनाव राजधानी भोपाल में संपन्न हुए। जानकारी देते हुए जिला कराते एसोसिएशन झाबुआ के सचिव दिनेश खराड़ी ने बताया कि चुनाव मे मप्र करातेे एसोसिएशन से संबंधित सभी जिलों के सदस्यों ने सर्व-सम्मति से चंदूराव शिंदे (इंदौर) को अध्यक्ष चुना। इसी प्रकार प्रदेश महासचिव पद हेतु राजेंद्र सिंह तोमर (छिंदवाड़ा ) ने गौरव सिंधिया (जबलपुर) को हराया एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रवीण धोबले (देवास) ने राजेंद्र जैन (जबलपुर) को हराकर चुनाव मे जीत हासिल की।


दी गई शुभकामनाएं

चुनाव की कार्रवाई सेवानिवृत्त एडीजे राजेंद्रकुमार चौरसिया, वरिष्ठ अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट यूबी शुक्ला तथा एमपीओए प्रशांत कुशवाह के मार्गदर्शन मंे संपन्न हई। सभी नवनियुक्त अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को जिला कराते एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा, सचिव दिनेश खराड़ी एवं कोषाध्यक्ष यशपालसिंह ठाकुर आदि ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।


कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वैज्ञानिक को पीएच.डी. की उपाधि


jhabua news
झाबुआ। कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वैज्ञानिक के वैज्ञानिक श्री जगदीश मौर्य पिता श्री लक्ष्मण सिंह मौर्य ने महात्मा गॉधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कृषि संकाय के कृषि विस्तार विभाग से शोध विषय ‘‘मध्यप्रदेश के आदिवासियों द्वारा सब्जी उत्पादन में पर्यावरण अनुकूल कृषिगत प्रबंधन पर अध्ययन‘‘ पर किये गये शोध के लिए पीएच.डी. की उपाधि की माननीय राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश शासन श्रीमान् मंगूभाई पटेल एवं कुलपति प्रोफे़सर नरेशचन्द्र गौतम के करकमलों द्वारा 17 नवंबर, 2021 को प्राप्त की। श्री जगदीश मौर्य ने अपना शोध कार्य प्रोफ़ेसर देव प्रभाकर राय, अधिष्ठाता कृषि संकाय, ग्रामादय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। डॉ. मौर्य ने अपने शोध कार्य आदिवासी बाहुल्य झाबुआ, धार, अलिराजपुर एव ं बड़वानी जिले के सब्जी उत्पादक आदिवासी कृषकों द्वारा अपनायी जा रही कृषिगत विधियों एव ंपर्यावरण अनुकूल कृषिगत विधियों के बीच पर्यावरण पर पड़ने वाले असर का अध्ययन किया एवं पाया की पर्यावरण अनुकूल कृषिगत विधियों को अपनाकर कृषिगत लागत कम कर एवं स्थायी रूप से कृषि भूमिं की उवर्राशक्ति बनाये रखते हुए अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकता है साथ ही कृषिगत उत्पादों पर मानव एवं प्राणी जगत पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता। अतः कृषकों को आधुनिक रासायनिक खेती को छोड़कर परंपरागत पर्यावरण हितैषी कृषिगत विधियों द्वारा खेती करना पयार्वरण को संरक्षित रखते हुए लाभप्रद सिद्ध होगी। आपकों अपने शोध कार्य के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ के प्रमुख डॉ. आई.एस. तोमर, कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़वानी के प्रमुख डॉ. सतीश कुमार बड़ौदिया एवं साथी वैज्ञानिक, डॉ. चन्दन कुमार, डॉ, वी.के. सिंह, डॉ. आर.के. त्रिपाठी, डॉ. महेन्द्र सिंह जादौन, डॉ. आर.के. यादव, श्री दयाराम चौहान, श्री, टी.एस. डुडवे, श्री चन्द्रशेखर लोखण्डे, से समय समय पर मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहयोग मिलता रहा साथ ही परिवारजनों का विशेष सहयोग रहा एवं केवीके परिवार एवं समस्त मित्रगण आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।


जनसुनवाई में 48 आवेदन प्राप्त हुए, जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करें- कलेक्टर

       

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में 48 आवेदन प्राप्त किए। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करें। आज आवेदन पत्र श्री बच्चु पिता बालिया चौपड़ा निवासी शिवगढ़ महुडा मेघनगर के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें अंत्येष्टि हेतु शासन के द्वारा सहायता प्रदान करने बाबत् प्रस्तुत किया गया। श्री जानिया पिता नानसिंग गाडरिया ग्राम हात्यादेली मेघनगर द्वारा नामांतरण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रधान ग्राम पंचायत कुशलपुरा राणापुर द्वारा गो-चर एवं शासकिय जमीन में अतिक्रमण के संबंध में प्रस्तुत किया गया। श्रीमती सुनंदा पांचाल पति किरण कुमार पांचाल द्वारा कृषि भूमि का सीमांकन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आज जनसुनवाई में आवेदकों चाय पानी की व्यवस्था की गई थी। आज जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे संबंधित विभाग के जिनके जनसुनवाई मंे आवेदन ज्यादा आते है वे निर्धारित समय पर जनसुनवाई में अवश्य उपस्थित रहे। जनसुनवाई में आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री जे एस बघेल, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, उप वनमण्डलाधिकारी श्री प्रदीप कछावा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे़ थे। 


“ हमारा समाज, हमारी जिम्मेदारी “


झाबुआ। शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अंतर्गत “जनभागीदारी से जन आंदोलन“ कार्यक्रम के अंतर्गत “हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी“ की थीम पर आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस  के महत्व पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री जिमी निर्मल जिला समन्वयक यूनिसेफ ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चों के अधिकारों की बात तो आज सभी करते हैं लेकिन यह अधिकार कौन-कौन से हैं इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है  उन्होंने आगे कहा है बच्चों के अधिकारों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं पर विस्तार से उल्लेख किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ जे सी सिन्हा द्वारा की गई अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया भारत प्रारंभिक समय से ही बच्चों के अधिकारों ,विकास और समानता के लिए प्रतिबद्ध रहा है बच्चों को किसी भी प्रकार  के खतरे एवं जोखिम की स्थिति में सुरक्षा का अधिकार है। इस अवसर पर प्राध्यापक, डॉ.मनीषा सिसोदिया, डॉ प्रदीप कटारा, कार्यक्रम संयोजक डॉ हरिओम अग्रवाल थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ राजू बघेल द्वारा किया गया एवं आभार डॉ संगीता मसानी ने माना। इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

समयावधि पत्रों की बैठक सम्पन्न, 24 नवंबर को टीकाकरण महाअभियान में शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए - कलेक्टर

 

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें अपर कलेक्टर श्री जेे.एस.बघेल, एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए की टीकाकरण के लिए महाअभियान दिनांक 24 नवंबर को चलाया जाएगा। जिसमें शत प्रतिशत टीकाकरण हो ऐसे प्रयास किए जाए। किसी भी स्थिति में लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प आपको लेना होगा। तभी जिला कोरोना मुक्त जिला हो पाएगा। इस माह में शादी विवाह एवं आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए इस समय हमें शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। दिनांक 24 नवंबर को प्रातः से ही अपने फिल्ड में निकल जाए एवं वैक्सीनेशन के लिए जो टीम गठित है उसकी सतत मानिटरिंग एवं उनके साथ लक्ष्यपूर्ण करने में अपना सर्वोच्य देवे। यदि लक्ष्य पूर्ण नहीं होता है तो कार्यवाही के लिए भी हमें बाध्य होना पडेगा। जिले के सभी ग्रामों एव शहर के सभी वार्डो में शत प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवा कर लक्ष्य लेकर काम सभी जिला अधिकारी करेंगे। आप अपने सहयोग के लिए स्थानीय रूप से एवं नियमित रूप से ग्रामों का भ्रमण कर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएंगे। पलायन पर जो गए थे, वे भी गांव में आ चुके होंगे प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को टीकाकरण का कैंप लगाए एवं यदि सम्भव हो तो प्रतिदिन टीकाकरण के लिए अपनी टीम को भेजे। शासन की मंशा है कि कोरोना-19 के संक्रमण को रोकने का सुरक्षा कवच टीकाकरण के दोनो डोज अनिवार्य है। इसे फोकस करें। मध्यप्रदेश शासन द्वारा वृहद स्तर पर सेकण्ड डोज कवरेज हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के नेतृत्व में टीकाकरण महाअभियान प्रारम्भ किया गया है। जिले में दिनांक 24 नवंबर को 58650 टीकाकरण का लक्ष्य इस महा अभियान में रखा गया हैं। इस हेतु 391 सेंटर स्थापित किए है एवं जिला स्तर के अधिकारियों को निरंतर फिल्ड में रहकर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने के निर्देश कलेक्टर महोदय के द्वारा दिए गए हैं। टीकाकरण के लिए 24 नवंबर को जो 58 हजार 650 टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है उसमें झाबुआ शहर हेतु 900, कल्याणपुरा-10650, मेघनगर- 8100, थांदला- 9450, पेटलावद-12,450 , रामा- 9450, राणापुर - 7650 टीकाकरण कर लोगों को सुरक्षित किया जाना है। जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुधवार को टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करें। 24 नवंबर तक लगभग 58 हजार 650 टीके का लक्ष्य दिया गया हैं। अभियान में जिला अधिकारी प्रातः 8 बजे से फिल्ड में निकलेंगे। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में संक्षिप्त बैठक प्रात आयोजित की गई है। वैक्सीनेशन के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, ग्राम पंचातय सचिव, जीआरएस एवं उस गंाव से जुडे अधिकारी को लक्ष्य पूर्ण करने का उत्तरदायित्तव दिया गया है। इस अभियान में टोका टोकी अभियान चलाया जाएगा। ग्रामांे के वार्ड एवं शहरों के वार्ड में यह सुनिश्चित किया जाएगा की किन लोगों के द्वारा टीका लगवाया गया है या नहीं लगवाया गया है जो लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं उन्हे सूचीबध कर कार्यवाही की जाएगी। इन लोगों में जिनके द्वारा एक भी टीका नहीं लगवाया गया है या एक टीके के बाद दूसरा टीका नहीं लगवाया गया है या वह पलायन पर चले गए है इन्हे सूचीबद्ध कर कार्यवाही की जाएगी। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि समाधान ऑनलाईन में जो प्रकरण लंबित हैं उनका तत्काल निराकरण करें। अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। माननीय मुख्यमंत्री जी की विडीयों कांफ्रंसिंग के बिंदूओं पर जानकारी तत्काल प्रस्तुत करें। रतलाम जिले से गौरव यात्रा पेटलावद होते हुए थांदला, मेघनगर, झाबुआ, राणापुर होते हुए अलिराजपुर जिले में प्रवेश करेगी। मुख्य स्थानों पर सभा का आयोजन भी होगा संपुर्ण व्यवस्था की मॉनिटरिंग संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे। 


मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना में खाघान्न परिवहन एवं वितरण

   

झाबुआ,। श्मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना श् के अंतर्गत जिला झाबुआ के विकासखण्ड पेटलावद के सेक्टर बरवेट, बैकल्दा, सारंगी, पेटलावद एवं रायपुरिया के दुकानविहीन ग्रामों मे राशन सामग्री के परिवहन एवं वितरण हेतु म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराये पर खाद्यान्न का परिवहन एवं वितरण कार्य शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार वाहन लगाए जाने हेतु दिनंाक 02.11.2021 तक  आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये, उक्त सेक्टरों मे प्राप्त आवेदन पत्र शासन द्वारा निर्धारित शर्तो के अनुरूप नहीं पाए जाने पर उक्त पंाचों सेक्टरों हेतु पुनः आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है। किराये से वाहन उपलब्ध कराने वाले आवेदक/हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग से, निर्धारित किये गये सेक्टरों के ग्र्रामों के निवासी, 21 से 45 वर्ष के आयु वर्ग, कम से कम पंाचवी कक्षा उत्तीर्ण, लाईट मोटर व्हीकल वैध ड्रायविंग लायसेंस धारक, (लर्निंग लायसेन्सधारी न हो), बैंक ऋण प्राप्त करने की पात्रता रखने वाले होने चाहिये। आवेदक/हितग्राही शासकीय सेवक, पेंशनर,आयकर दाता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होना चाहिये। हितग्राहियों द्वारा अपने आवेदन पत्र के साथ उक्त अर्हताओं से संबंधित प्रमाण-पत्र संलग्न किये जायेंगे, साथ ही शासकीय सेवक, पेंशनर, आयकर दाता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होने संबंधी स्व-घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। अतः जो भी आवेदक उक्त पंाचों सेक्टरों हेतु आवेदन करना चाहता हो वह दिनंाक 27/11/2021 को समय संायकाल 3.00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा झाबुआ में आवेदन मय दस्तावेजों के प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित दिनंाक व समय के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाऐगें। सेक्टर एवं उसमें सम्मिलित ग्रामों की सूची का अवलोकन कलेक्टर कार्यालय/जिला खाद्य कार्यालय झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी,(राजस्व) पेटलावद के कार्यालय तथा जनपद पंचायत पेटलावद के नोटीस बोर्ड पर किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) झाबुआ कार्यालय एवं संबंधित क्षेत्र पेटलावद के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर झाबुआ (एन.आई.सी.) की वेबसाईट ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद पर भी देखी जा सकती है।

 

नमो-नमो मोर्चा का उद्देष्य नरेन्द्र मोदीजी के विचारांे को जन-जन तक पहुंचाना -ः भाजपा प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष ईरशाद कुरैषी, नमो-नमो की जिला एवं झाबुआ नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तारीकरण

  • सभी नव-मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र देकर पुष्पामालाओं से अतिथियांे ने किया स्वागत

jhabua news
झाबुआ। नरेन्द्र मोदी विचार-मंच का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के विचारों और उनकी जन-कल्याणकारी नीतियांे को जन-जन तक पहुंचाना है और नमो-नमो मोर्चा के प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर के समस्त पदाधिकारी और सदस्य यह कार्य पूरे उत्साह के साथ भली-भाति कर रहे है। आज जिन जिला और शहर पदाधिकारियांे का मनोनयन हो रहा है। वह भी संगठन की भावना एवं उद्देश्य के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को निरंतर ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए सत्त कार्य करते रहे। सभी को मेरी मंगल कामना एवं शुभकामनाएं। उक्त उद्गार नरेन्द्र मोदी विचार मंच (नमो-नमो मोर्चा) के स्थानीय माधोपुरा में स्थित जिला कार्यालय पर 23 नवंबर, मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष ईरशाद कुरैशी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नमो-नमो मोर्चा की मप्र प्रभारी सायरा खान, बामनिया से पधारे युवा भाजपा नेता श्री परिहार एवं बामनिया की सरंपच श्रीमती रामकन्या मकोड़ उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नमो-नमो मोर्चा के मप्र उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा ने की। प्रारंभ मंे अतिथियों ने मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। अतिथियांे का स्वागत मातृ शक्तियांे ने पुष्पमाला और पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम के बारे मंे संक्षिप्त जानकारी अध्यक्षता कर रहे नमो-नमो मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रधानमंत्री जन-कल्याणकारी योजना के मप्र उपाध्यक्ष एवं भाजपा अल्सख्ंयक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जुनेद खान भी मौजूद रहे। संपूर्ण आयोजन नमो-नमो मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्कान शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव भुवनेश शर्मा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती गायत्री श्यामसुंदर शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर किया गया।


नमो-नमो मोर्चा का पूरे भारत में हो रहा विस्तारीकरण

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नमो-नमो मोर्चा की मप्र प्रभारी सायरा खान ने कहा कि नमो-नमो एक ऐसा संगठन है, जिसके माध्यम से हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी से सीधे जुड़े होकर उनकी रीति-नीति, कार्यों और विशेषकर गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए कंेद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्कांक्षी योजनाआंे की जानकारी हितग्राहियों को देकर उन्हंे अधिक से अधिक इन योजनाआंे का लाभ पहुंचाने में सहभागी बन सकते है। इस संगठन का पूरे देश में अब तेजी से विस्तार हो रहा है। इस दौरान बामनिया से पधारे भाजपा नेता श्री परिहार एवं सरपंच श्रीमती रामकन्या मकोड़ ने भी संक्षिप्त विचार व्यक्त करने के साथ ही सभी नव-नियुक्त होने वाले पदाधिकारी-सदस्यों को बधाई प्रेषित की।


नियुक्ति-पत्र देकर स्वागत किया गया

बाद नमो-नमो मोर्चा में कई नई नियुक्तियां करते हुए सर्व सम्मिति से संगठन का झाबुआ जिला प्रभारी रमा डोले, पूर्व जिलाध्यक्ष सचिन बसोड़ को पद मुक्त कर उनके स्थान पर नवीन जिलाध्यक्ष अविनाश भूरिया, जिला मंत्री अंजु मोहनिया, रमिला निनामा एवं कोकिला भाबर, जिला संगठन मंत्री रतनी भगोरा, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा ब्रजवानी, के साथ झाबुआ शहर अध्यक्ष कविता मावी, शहर मंत्री प्रेरणा चौहान के साथ कार्यकारिणी सदस्य में कालीबाई, भूरीबेन को मनोनीत किया गया। मनोनयन बाद सभी नव-मनोनीत पदाधिकारी और सदस्यांे का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हंे अतिथियों ने नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। अंत मंे पधारे सभीजनांे के प्रति आभार संगठन की प्रदेश प्रभारी सायरा खान ने माना।


पुरूष नसबंदी नसबंदी पखवाड़ा


झाबुआ,। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूषों की भागीदारी बढ़ाये जाने के लिये भारत सरकार द्वारा दिनांक 21 नंवबर 2021 04 दिसंबर 2021 तक ‘‘ पुरूष नसबंदी‘‘ पखवाड़ा मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जे. पी. एस. ठाकुर ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी बहुत आवष्यक है। अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी ऑपरेषन में आगे आये । इसके लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर विभागीय मैदानी अमले द्वारा लोगों को पुरूष नसबंदी के लाभ के बारे में बताया जावे। उन्होंने बताया कि परिवार की अधिकांष जिम्मेदारी महिला पर निर्भर रहती है। शासन की मंषा है कि परिवार की जिम्मेदारी पुरूषों की भागीदारी हो । पुरूषों द्वारा आगे आकर परिवार नियोजन के इस कार्यक्रम को अपनाने के लिये आगे आना होगा। पुरूषों के सहयोग के बिना परिवार नियोजन कार्यक्रम को वांछित संफलता नहीं मिल सकती। इस पखवाड़े के दौरान 21 नवंबर से 27 नवंबर 2021 तक मोबिलाईजेषन या सामाजिक जागरूकता गतिविधियां संपादित की जावेगी एवं मैदानी कार्यकर्ता ए.एन.एम. आषा, आषा सहयोगिनी द्वारा लक्षित परिवार में जाकर चिन्हित् हितग्राही को सूचीबद्ध किया जावेगा एवं समझाईष दी जावेगी। द्वितीय चरण 28 नवंबर 2021 से चिन्हित दम्पति को सेवा प्रदायगी की जावेगी। जिले के 6 सीएचसी में पुरूष नसबंदी सेवा प्रदान की जावेगी। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन पुरूष नसबंदी सेवा सेवा प्रदान की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: