विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 नवम्बर

श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को प्राप्त हुए गर्म वस्त्र


vidisha news

विदिषा-23 नवम्बर 2021/वरिष्ठ जैनमुनि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज की पचासवीं स्वर्णिम आचार्य पदारोहण जयंती के अवसर पर स्थानीय पुराने जिला चिकित्सालय स्थित श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गाे को शीतलधाम मंदिर में गर्म वस्त्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूज्य मुनि संघ ने बुजुर्गो सहित श्रीहरि वृद्धाश्रम संचालन समिति की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा तथा वेदप्रकाष शर्मा को शुभाशीर्वाद भी प्रदान किया।


डॉ. शंकुल जैन की बर्खास्तगी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा 


vidisha news
विदिषाः 21 नवंबर की रात को गंजबासौदा चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. शंकुल जैन ने मरीज के परिजनों के साथ अभद्रता कर मारपीअ की साथ ही युवा कंाग्रेस संगठन को लेकर भी अपषब्दों का इस्तेमाल किया। इस घटना कसे जिलेभर के युवा कंाग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोष व्याप्त है। आज जिला युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष संयोग जैन के नेतृत्व में युवा कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल सेवाएं समाप्त करने की मांग की। युवा कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है सप्ताह भर के भीतर आरोपी डॉक्टर पर प्रकरण दर्ज कर बर्खास्त नहीं किया तो जिलेभर में उग्र विरोध प्रदर्षन किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अजय कटारे, शरद शर्मा, राहुल रघुवंषी, मिक्की भावसार, सत्यम, कपिल यादव, अमित, संजय, दीपक यादव, विकास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।    



कोई टिप्पणी नहीं: