मधुबनी : शराब से जुड़े गतिविधि पर सख्त हुए डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 नवंबर 2021

मधुबनी : शराब से जुड़े गतिविधि पर सख्त हुए डीएम

मधुबनी, श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में मद्यनिषेध को लेकर जिले के आला अधिकारियों के साथ दिनांक 06 नवंबर 2021 को गुगल मीट के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बताते चलें कि पिछले दिनों बिहार के कुछ जिलों में बहुत लोगों की जहरीली शराब पीने से दुखद मृत्यु हुई है, जिसको लेकर जिले में विभिन्न स्तरों पर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।  जिलाधिकारी ने बताया कि यद्यपि मधुबनी जिले में इस तरह की घटना की अभी तक कोई सूचना नहीं है। फिर भी घटना की गंभीरता को देखते हुए, चौकन्ना रहने की जरूरत है और इसी कड़ी में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौतों पर बिहार सरकार गंभीर है। इस परिप्रेक्ष्य में दिनांक 05 नवंबर 2021 को पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना एवं अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, पटना के द्वारा बिहार के सभी जिलों में सतर्कता बरतने और निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से अवैध चुलाई शराब के भट्ठे को अभियान चलाकर ध्वस्त करने की कार्यवाई करेंगे एवं उनमें संलिप्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सतत कानूनी कार्रवाई करेंगे। समीक्षा बैठक में उपस्थित सहायक औषधि नियंत्रक, मधुबनी को निदेश दिया गया है कि जिले में सभी थोक एवं खुदरा दवा विक्रेता ( होमियोपैथ सहित ) की दुकानों की सघन जांच/ छापामारी की जाए। जिससे ऐसी किसी भी दवा की बिक्री पर आवश्यक रोकथाम की जाए, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जा सकता है। जिला पदाधिकारी ने नशे से मौत होने पर गहरी चिंता व्यक्त की और निर्देश दिया कि मद्यनिषेध मामले में यदि कोई व्यक्ति जमानत पर है और उसके द्वारा पुनः ऐसा कृत्य किया जाता है तो जमानतदार पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन, मधुबनी कटिबद्ध है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुबनी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, मधुबनी, सभी भूमि उप समाहर्ता, मधुबनी, सभी अंचल अधिकारी, मधुबनी, सभी थानाध्यक्ष, मधुबनी, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी, सहायक औषधि नियंत्रक, मधुबनी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: