झारखण्ड : सिग्निस बिझान रीजन का तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

झारखण्ड : सिग्निस बिझान रीजन का तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

signis-bizan-workshop
रांची. एसडीसी सभागार में सिग्निस बिझान रीजन का तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया.बिहार-झारखंड के कैथोलिक चर्च के संचार माध्यमों से जुड़े प्रतिनिधि इस कार्यशाला में उपस्थित हुए. सिग्निस वर्ल्ड नामक संस्था नवंबर 2001 में रोम में बनाया गया था. दो अंतर्राष्ट्रीय कैथोलिक संगठनों रेडियों और टेलीविजन के विलय के लिए किया गया था. सिग्निस बिझान रीजन का  सचिव विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि सिग्निस बिझान रीजन के द्वारा तीन दिवसीय मीडिया प्रशिक्षण सह वार्षिक अधिवेशन का आज समापन हो गया.यह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ .यह रांची सीएससी में आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मीडिया प्रशिक्षण सह वार्षिक अधिवेशन का विषय बिंदु आज वर्तमान परिवेश में मीडिया की भूमिका और चुनौतियां था.इस वार्षिक असेम्बली सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के युवाओं और युवतियों के अलावे सिग्निस बिझान रीजन  के सदस्यों ने भाग ले रहे हैं. सभी प्रतिभागियों ने मीडिया के अच्छे और बुरे प्रभाव और चुनौतियों  पर विचार-विमर्श किया. कई चर्चित साधन सेवियों ने अपने अपने विचार रखे. इसके साथ सिग्निस बिझान रीजन के प्रेसिडेंट फ़ादर सिप्रीयन ,सचिव विक्टर फ्रांसिस, कॉर्डिनेटर फ्रेंक क्रिश्नर और मनोज केडी ने भागीदारी निभाई.

कोई टिप्पणी नहीं: