बिहार : डीएपी खाद का 15 रैक पहुँचेगा बिहार : अश्विनी चौबे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

बिहार : डीएपी खाद का 15 रैक पहुँचेगा बिहार : अश्विनी चौबे

  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से किया था आग्रह
  • बिहार के बक्सर, रोहतास, कैमूर सहित अन्य जिलों से किसानों ने डीएपी नहीं मिलने से कराया था केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को अवगत

15-rack-dap-will-reach-bihar-chaube
पटना: 9 दिसम्बर, केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किसानों के आग्रह पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया का ध्यान बिहार में डीएपी खाद आपूर्ति की ओर आकृष्ट कराया था। संबंधित विभाग 15 रैक यथाशीघ्र बिहार को उपलब्ध कराएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है।  केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार किसानों के हितों के लिए हमेशा तत्पर हैं। डीएपी खाद के संबंध में संबंधित मंत्रालय के मंत्री डॉक्टर मांडविया को अवगत कराया था। बक्सर, रोहतास, कैमूर सहित बिहार के अन्य जिलों से किसानों ने डीएपी न मिलने से अवगत कराया था।  संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मेरे कार्यालय के पदाधिकारी भी उनके संपर्क में थे। बक्सर सहित बिहार के लिए 15 रैक डीएपी यथाशीघ्र उपलब्ध होगा। इसे रवाना भी कर दिया गया है।  बक्सर के लिए इफको द्वारा डीएपी का एक रैक भेजा गया है। यह दो तीन दिनों में पहुंच जाएगा। इसके उपरांत एक और रैक तीन से चार दिनों में पहुँचेगा। किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर राज्य व केंद्र सरकार कटिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: