केरल में ओमीक्रोन के नौ और मामले सामने आए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

केरल में ओमीक्रोन के नौ और मामले सामने आए

9-more-omicron-in-kerla
तिरुनवंतपुरम, 22 दिसंबर, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के नौ और मामले सामने आने के बाद ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम पहुंचे छह लोग और तिरुवनंतपुरम पहुंचे तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। एर्नाकुलम में संक्रमित पाए गए लोगों में से दो ब्रिटेन से हैं। इनमें से एक की आयु 18 और दूसरे की 47 वर्ष है। इसके अलावा तंजानिया की 43 वर्षीय महिला और 11 वर्षीय व्यक्ति, घाना की 44 वर्षीय महिला और आयरलैंड की 26 वर्षीय महिला एर्नाकुलम में संक्रमित पाए गए लोगों में शामिल हैं। तिरुवनंतपुरम में संक्रमित मिले पति-पत्नी नाइजीरिया से आए हैं। इनमें से एक की आयु 54 वर्ष जबकि दूसरे की 52 वर्ष है। इसके अलावा ब्रिटेन से आई 51 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: