पटना. इस मंहगाई काल में नियमित वेतन न मिले,तो कर्मी के परिवार का हाल तो बेहाल हो जाता है.खबर है कि पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड के विकास मित्रों का विकास नियमित मानदेय भुगतान न होने के कारण अवरूद्ध हो चला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास मित्र को दो महीने से मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है.अक्टूबर माह बीत गया और सोचा गया कि नवंबर में दो माह भुगतान मिलेगा.सो नवंबर माह भी बीत गया. लेकिन विकास मित्र को मानदेय अभी तक नहीं मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।मानदेय नहीं मिलने से विकास मित्र के सामने भूखमरी की स्थिति हो गई है।एक तो कम मानदेय है और ऊपर से वह सही समय से नहीं मिल पाता है।जिससे स्थिति खराब हो गई है। सरकार के हर आदेश को शिरोर्धाय कर विकास मित्र पंचायत चुनाव में चुनाव कार्य किया है. बताया गया कि विभाग के द्वारा नियमित मानदेय न देकर वर्तमान खराब किया जा रहा है.अब तो भविष्य से भी खिलवाड़ करने लगे हैं. 2021-2022 वित्तीय वर्ष अप्रैल माह से ही भविष्य निधि में का पैसा भी जमा नहीं हो पाया है.
गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

बिहार : विकास मित्रों का विकास नियमित मानदेय भुगतान न होने के कारण अवरूद्ध
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें