बिहार : विकास मित्रों का विकास नियमित मानदेय भुगतान न होने के कारण अवरूद्ध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

बिहार : विकास मित्रों का विकास नियमित मानदेय भुगतान न होने के कारण अवरूद्ध

bihar-vikas-mitr-unpaid
पटना. इस मंहगाई काल में नियमित वेतन न मिले,तो कर्मी के परिवार का हाल तो बेहाल हो जाता है.खबर है कि पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड के विकास मित्रों का विकास नियमित मानदेय भुगतान न होने के कारण अवरूद्ध हो चला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास मित्र को दो महीने से मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है.अक्टूबर माह बीत गया और सोचा गया कि नवंबर में दो माह भुगतान मिलेगा.सो नवंबर माह भी बीत गया. लेकिन विकास मित्र को मानदेय अभी तक नहीं मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।मानदेय नहीं मिलने से विकास मित्र के सामने भूखमरी की स्थिति हो गई है।एक तो कम मानदेय है और ऊपर से वह सही समय से नहीं मिल पाता है।जिससे स्थिति खराब हो गई है। सरकार  के हर आदेश को शिरोर्धाय कर  विकास मित्र पंचायत चुनाव में चुनाव कार्य किया है. बताया गया कि विभाग के द्वारा नियमित मानदेय न देकर वर्तमान खराब किया जा रहा है.अब तो भविष्य से भी खिलवाड़ करने लगे हैं. 2021-2022 वित्तीय वर्ष अप्रैल माह से ही भविष्य निधि में का पैसा भी जमा नहीं हो पाया है.

कोई टिप्पणी नहीं: