बेतिया : मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा हेतु चलायें क्रैश कोर्स : जिलाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

बेतिया : मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा हेतु चलायें क्रैश कोर्स : जिलाधिकारी

  • क्रैश कोर्स का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश 

betiya-dm-order-crash-course-for-10th-12th
बेतिया। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2022 के लिए क्रैश कोर्स चलाने की आवश्यकता है ताकि जिले के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन कर सके। क्रैश कोर्स चलाने की समुचित व्यवस्था शीघ्र की जाय ताकि छात्र-छात्राएं इसका लाभ प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हुआ है। कोरोना आपदा को शिक्षा विभाग द्वारा बखूबी अवसर में बदलने का कार्य किया गया है। फेसबुक क्लासेज के माध्यम से विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं तक शिक्षा पहुंचायी गयी है। उन्नयन बिहार, पश्चिम चम्पारण के फेसबुक पेज के माध्यम से हजारों बच्चों तक गुणवतापूर्ण शिक्षा पहुंचाया जाना अत्यंत ही सराहनीय है। इसी लगन एवं मेहनत से वैसे बच्चे जिनके समक्ष अबतक शिक्षा की रौशनी पहुंची है उन बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जाता रहे।  उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जिले के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इस दिशा में अधिकारी पूरी तत्परतापूर्वक कार्य करें ताकि शिक्षा से वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम यथा-फेसबुक, व्हाट्सएप, यू-ट्यूब आदि से दी जा रही शिक्षा जिले के विकास तथा आने वाली पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन क्लासेज का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया। समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्देशानुसार दिसंबर माह में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए क्रैश कोर्स का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा। इस के लिए सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर ली जायेगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री विनोद कुमार विमल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, श्री राजन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं राजकिशोर शर्मा नामक शख्स ने सुझाव दिया कि हरेक स्कूल के बाउंड्रीवॉल पर  उन्नयन बिहार का प्रचार प्रसार के लिए लिखा जाए।उन्नयन बिहार,पश्चिम चंपारण का प्रचार किसी भी माध्यम से हो ज्यादा से ज्यादा हो।ऑफलाइन वीडियो की भी उपलब्धता हो ताकि स्कूल में स्मार्ट क्लास में चलाया जा सके व्हाट्सएप न *******865 को बच्चों को उपलब्ध कराया जाए ताकि वे अपना कठिन प्रश्न पूछ सकें। उन्नयन बिहार , प चंपारणके नाम से यूट्यूब पर भी सॉल्यूशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो। सभी एचएम को कड़ा निर्देश दिया जाए कि उनके विद्यालय में जिस विषय में शिक्षक न हों उस विषय का वीडियो स्मार्ट क्लास पर चलाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: