प्रतापगढ़/16 दिसम्बर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, (अपर जिला न्यायाधीश) शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा प्राधिकरण में आये ग्रामीणजन को एकत्र करते हुए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न कानूनी जानकारियां यथा बाल विवाह निषेध कानून, कन्या भ्रुण हत्या निषेध कानून, मोटर वाहन अधिनियम आदि की भी जानकारी दी गई। शिविर में सचिव ने उपस्थित ग्रामीणजन को देशी कीटनाशक बनाने की विधि के बारे में बताया, जिससे काश्तकारों को कम लागत में अच्छी फसल प्राप्त हो तथा रासायनिक कीटनाशक के छिड़काव से होने वाली बीमारियां और दुष्परिणामों से बचा जा सके। इसी के साथ देशी गाय के मुत्र से बीजोपचार के बारे में भी बताया। इसके साथ ही सचिव प्राधिकरण द्वारा खेती में अरिरिक्त आय के बारे में बताते हुए विभिन्न औषधीय फसलों यथा सफेद मूसली, गोखरू, शतावरी, ईसबगोल आदि की जानकारी देते हुए इनकी उपयोगिता के बारे में समझाया गया। आयोजित शिविर में स्थानीय बड़ौदा स्वरोजगार केन्द्र के बारे में भी बताया गया जिसमें सिलाई, अगरबत्ती उद्योग हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
प्रतापगढ़ : विधिक जागरूकता शिविर आयोजन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें