मधुबनी : जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया पूरी क्षमता से जारी : जिलाधिकारी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

मधुबनी : जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया पूरी क्षमता से जारी : जिलाधिकारी।

rice-will-purchase-from-farmer-dm
मधुबनी, आज दिनांक 09 दिसंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री त्रिपुरारी शरण, मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में आहूत बिहार राज्य स्तरीय धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बताते चलें कि ऑनलाइन संचालित इस समीक्षा बैठक में बिहार के सभी जिलों में धान अधिप्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की गई।  समीक्षा उपरांत जिलाधिकारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए जिले में कुल 317 पैक्स में से 200 पैक्स सक्रिय रूप से धान अधिप्राप्ति में जुटे हुए हैं। अन्य भी जल्द ही अपनी गतिविधि आरंभ कर देंगे। उन्होंने बताया कि  पिछले वर्ष अबतक 400 मिट्रिक टन धान खरीद हुआ था जो इस वर्ष 630 मिट्रिक टन तक पंहूच गया है।  जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि धान खरीद में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी केंद्रों से उनके द्वारा गुणवत्ता पालन किए जाने का घोषणा पत्र लिया जाए।  गुणवत्ता की परख के लिए केंद्र एवं राज्य स्तरीय समिति द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जाना है, इस परिप्रेक्ष्य में उप विकास आयुक्त, मधुबनी को धान अधिप्राप्ति की सभी गतिविधियों की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में कटाई का काम अंतिम चरण में है, ऐसे में किसानों से सीधे धान अधिप्राप्ति की जाए। यदि किसी बिचौलिए की संलिप्तता पाई जाती है तो सभी संबंधितों पर कठोर कारवाई की जाएगी। उक्त बैठक में श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्रीमती वंदना कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अशोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अजय कुमार भारती, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शिव कुमार पंडित, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, मधुबनी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: