मधुबनी : अनाधिकृत चिकित्सालयों पर होगी कड़ी कार्रवाई : DM - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

मधुबनी : अनाधिकृत चिकित्सालयों पर होगी कड़ी कार्रवाई : DM

action-on-illigel-hospital-madhubani
मधुबनी, आज दिनांक 09 दिसंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में नैदानिक स्थापन जिला पंजीकरण प्राधिकार, मधुबनी की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बताते चलें कि जिले में आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा जिले के अनाधिकृत चिकित्सालयों पर कठोर कारवाई जारी है।  उक्त बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिले में अनाधिकृत चिकित्सालयों की जांच के लिए जिला स्तरीय धावा दल बनाकर त्वरित कार्रवाई की जाए। इस दल के द्वारा उनके पंजीकरण के साथ साथ उनके भवन संरचना, बायो वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, कर्मियों की नियुक्ति आदि पर भी सूक्ष्मता से जांच की जाएगी । इस कार्य में धावा दल के साथ पर्याप्त पुलिस बल भी शामिल रहेंगे।  बैठक में सिविल सर्जन, मधुबनी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि जिले में कुल 23 मामलों में हर एक से 50000 रुपए की दर से दंड स्वरूप प्राप्त किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि  यदि इनमें से कोई पुनः इस प्रकार की गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं तो विभागीय आदेश के आलोक में उनसे ढाई लाख रुपए दंड के रूप में लिए जाएं । इतना ही नहीं, अनाधिकृत चिकित्सालयों में जानबूझ कर कार्य करने वाले सहयोगियों व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 25000 रुपए दंड स्वरूप वसूल किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिले में यदि कोई चिकित्सा संस्थान पंजीकरण के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें औपबंधिक रूप से अनुमति दी जाए और अगले 45 दिनों में उनकी जांच कर यदि वे सभी मानकों को पूरा करते हैं तो स्थाई रूप से पंजीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने संबंधित प्रखंडों के अंतर्गत संचालित अनाधिकृत चिकित्सालयों की सूचना तत्काल जिला को प्रेषित करेंगे। उक्त बैठक में श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुनील कुमार झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, श्री प्रभाकर तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, मधुबनी के साथ श्री एन. के. यादव, अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मधुबनी इकाई उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: