पटना, 5 दिसंबर, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना के रामपुर तिलक गांव में 1988 से सीलिंग की 36 एकड़ जमीन पर बसे वे खेती कर रहे 55 दलित परिवारों को उजाड़ने की कड़ी निंदा की है. कहा कि नीतीश सरकार कहते हैं कि बिहार में अब मात्र 26 हजार लोग आवासहीन बचे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि गरीबों को जमीन देने की बजाए हर जगह से उजाड़ा जा रहा है. इस जमीन पर 2017 तक रसीद कटते रही है. 55 परिवारों में 38 मुसहर, 12 रविदास, 1 दुसाध, 2 धोबी और 2 तेली परिवार आते हैं. कोर्ट से मनमाने ढंग सीलिंग रद्द कर दी गई. पहले पुलिस आई जिसका ग्रामीणों ने प्रतिवाद किया. प्रतिवाद करने के बाद पुलिस चली गई. तब प्रशासन ने कहा कि सभी गरीबों को दूसरी जमीन पर बसाया जाएगा. अब प्रशासन अपने वादे से मुकर गया है और गरीबांे को उजाड़ने पर आमदा है. हम नीतीश सरकार से मांग करते हैं कि वह जिला प्रशासन को गरीबों को उजाड़ने से अविलंब रोके.
रविवार, 5 दिसंबर 2021
बिहार : पूर्णिया में दलित परिवारों को सीलिंग की जमीन से बेदखल करना बंद करे प्रशासन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें