जसप्रीत सोबती बनी मिसेज इंडिया अर्थ सेकंड रनर अप 2021 की विजेता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

जसप्रीत सोबती बनी मिसेज इंडिया अर्थ सेकंड रनर अप 2021 की विजेता

jaspreet-sobti-mrs-india-runnerup
नई दिल्ली। पंजाबियों ने हमेशा भारत का नाम ऊंचा किया है। पंजाब की पावन भूमि श्री अमृतसर साहिब व गुरु के नगर के नाम से दुनियाभर में जाना जाता है। पंजाब की बेटियों ने चाहे शादी से पहले हो या शादी के बाद में हमेशा अपने पिता की पगड़ी हमेशा ऊपर रखी है। सुंदरी से लेकर वीरांगना और शहीदों की भूमि रही पंजाब की बेटी हरनाज कौर सिंधु ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया तो अब अमृतसर की डॉ. जसप्रीत कोहली सोबती बनी मिसेज इंडिया अर्थ सेकंड रनर अप 2021 की विजेता बनकर देश में पंजाब का मान बढ़ाया है।  अब अमृतसर की बेटी डॉ. जसप्रीत कौर कोहली सोबती ने मिसेज अमृतसर का खिताब जीता है और अब दिल्ली में मिसेज इंडिया अर्थ प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया द्वितीय उपविजेता का ताज जीतकर देश में बेटियों का मान बढ़ाया और सन्देश दिया है कि बेटी हैं तो कल है। दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया अर्थ प्रतियोगिता में बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा सहित कई फिल्मी सितारों ने भी भाग लिया। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा ने डॉ जसप्रीत कौर सोबती विजेता बनने की बधाई देते हुए कहा कि सुंदरता के साथ बुद्धि और विवेक का सच्चा सामंजस्य आप में मौजूद है और आने वाले समय में आपका भविष्य और उज्जवल होने वाला है।  मिसेज इंडिया अर्थ डॉ. जसप्रीत कौर कोहली सोबती ने विजेता बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं क्योंकि मेरे पिता इंजिनियर दलजीत सिंह कोहली और मां आशा कोहली हमेशा मेरे साथ थे। शादी के बाद मेरे ससुराल वालों ने भी मेरा बहुत साथ दिया। जिसमें मेरे पति सागर सोबती की भी प्रेरणा है कि मैं अपने को साबित करूँ। अगर उनका साथ ना मिलता तो मैं इस मुकाम तक ना पहुंच पाती।  जिसके लिए मैं इनका तहे दिल से धन्यवाद करती हूँ । मैं मिसेज इंडिया अर्थ शो की पूरी टीम को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हम जैसी विवाहित महिलाओं को प्रोत्साहित किया। जिससे यह संभव हो पाया आज मैं विजेता बनकर आपके सामने खड़ी हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं: