झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर

’पिछले 2 वर्षों के कोविडकाल में विषम परिस्थितियों के बीच भी भाजपा सरकार ने पूरे विश्व में सराहनीय कार्य किया - भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, 

  • कांग्रेस ने पिछले 70 वर्षों में देश को बनाया पंगु - वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप श्राप, जिला भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का हुआ शुभारंभ’   

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ के तत्वावधान में थांदला के मेट्रो विद्यालय प्रांगण में 6 दिसंबर, सोमवार से जिला प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर प्रथम सत्र के अतिथियों ने भारत माता, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम दिन भाजपा का इतिहास एवं विकास विषय रहा‌। जिस पर वक्ताओं ने अपने ओजस्वी एवं तेजस्वी उद्बोधन दिए। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं नवकार संयोजक योगेंद्र नाहर ने बताया कि प्रमुख वक्ता के रूप में अलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा का इतिहास 1951 से शुरू हो कर आज 2021 में प्रवेश कर चुकी है। विश्व की प्रथम पार्टी के रूप में आज भाजपा का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा चुका है। द्वितीय शिफ्ट में 2014 के बाद आया युगान्तकारी परिवर्तन विषय पर रतलाम विधायक चेतन कश्यप ने बताया कि किस तरह स्वतंत्रता के बाद देश में कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्षो तक राज किया, उस दरमियान देश को खोखला करने में कांग्रेस पार्टी ने कोई कसर नही छोड़ी। समय-समय पर मिलीजुली पार्टी की भी सरकारे बनी, किंतु 2014 का वर्ष देश के लिए खुशहाली का दौर लेकर आया। जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही आज भारत का नाम विश्व में प्रथम दर्जे पर है। देश मे 70 वर्षों तक जो कार्य नहीं हुए, वो पिछले 7 वर्षो में देश में हुए। श्री कश्यप ने आगे बताया कि आज भारत वैश्विक महामारी कोरोना के बीच भी मजबूती के साथ खड़ा है, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई ही जाता है।  ’प्रधानमंत्री मोदी के 7 वर्ष रहे स्वर्णिम’  - कार्यकम में आत्मनिर्भर भारत विषय पर प्रमुख वक्ता दिलीप श्राप ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 70 वर्षों से कांग्रेस पार्टी ने देश को पंगु बना दिया था। भारत अन्य देशों पर आश्रित था। देश की अर्थ व्यवस्था कमजोर हो चुकी थी। वर्ष 2014 के पश्चात देश में एक नई क्रांति का प्रादुर्भाव हुआ। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थ-व्यवस्था को नई गति दी। आयात, निर्यात के मामले में हम पूर्व में अन्य देशों पर निर्भर रहते थे, किंतु आज देश आत्मनिर्भर बन चुका है। हर क्षेत्र में सभी सामान पर मेड इन इंडिया का मार्का लग रहा है। आज देश विश्व में प्रथम पायदान पर खड़ा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कारण आज देश में एक तिहाई से ज्यादा जनसंख्या आत्मनिर्भर बनकर अपना व्यासाय इज्जत से कर रहे है। ’भाजपा के राज में चहुंमुखी विकास हो रहा’ - कार्यकम में बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व विषय पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश में चहुंमुखी विकास का दौर चल रहा है। पूर्व में विगत अनेको वर्षो से भाजपा देश के लिए विकास के कार्य कर रही है, किंतु सामंतवादी पार्टीयों के सत्तारूढ़ होते हुए भी अनेकों कठिनाई के चलते भी सेवा कार्य किए गए। आज देश में भाजपा शासन में परिस्थितियों में बदलाव आया है। आज विषम समय में भी जब पिछले 2 वर्षों से पूरा विश्व कोविड की आगोश में है, ऐसे विषम समय में भी बदली परिस्थितियों में भी भाजपा की मोदी सरकार ने पूरे देश को इस बीमारी से बाहर निकाल कर विश्व में देश का नाम उज्जवल किया है। अब देशवासी कोरोना की तीसरी लहर से भी डटकर मुकाबला करने को तैयार है।  अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने बताया कि पिछले वर्षों में कश्मीर की रियासत को लेकर भी तुष्टिकरण की राजनीति की गई। कश्मीर को लेकर देश में भय का वातावरण निर्मित किया गया। दो विधान, दो निशान पर टिके कश्मीर को धारा 370 से मुक्त कर आज कश्मीर को देश की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य भाजपा शासन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास का ही परिणाम है। आज कश्मीर पूरी तरह स्वतंत्र होकर आजादी की सांस ले रहा है।  पहले दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री     ने किया।         आभार     ने माना‌। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला भाजपा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता तथा जिले के भाजपा मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्रीगण सहित समस्त अपेक्षित कार्यकर्ता भाग ले रहे है। जिनके रहने भोजन आदि की व्यवस्था भी भाजपा की ओर से आयोजन स्थल पर ही की गई है। प्रशिक्षण शिविर का समापन 8 दिसंबर को होगा। 


केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का युवा चेयरमेन निलेश परमार ‘सेन’ को नियुक्त करने की मांग, सर्व सेन समाज ने मिलकर मप्र के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम झाबुआ को सौंपा ज्ञापन


jhabua news
झाबुआ। भारतीय सर्व सेन समाज एवं मप्र के सर्व सेन समाज के आव्हान पर सर्व सेन समाज झाबुआ द्वारा भी 7 दिसंबर, मंगलवार को मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन एसडीएम झाबुआ लक्ष्मीनारायण गर्ग को सौंपा गया। जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से मांग की है कि केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का युवा चेयरमेन निलेश परमार ‘सेन’ को शासन स्तर से मनोनीत किया जाए। जानकारी देते हुए भारतीय सेन समाज झाबुआ के अध्यक्ष घनश्याम भाटी ने बताया कि मप्र का आम नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा भाजपा युवा मोर्चा पद पर पदस्थ और सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष, जमीनी स्तर से जुड़े हुए भाजपा के युवा निलेश विनोद परमार ‘सेन’, जो हर वर्ग को भाजपा की सरकार की योजनाआंे से लाभांन्वित करने का प्रयास करते है। वृहद स्तर पर होने वाले समाज का अन्नकूट आयोजन का भी पूर्ण लाभ लेते है। उनके लिए ‘‘नर सेवा ही नारायण सेवा है’’। ऐसे झाबुआ जिले के ग्राम पारा मंे रहने वाले भाजपा से जुड़े युवा निलेश परमार को केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का चेयरमेन नियुक्त किया जाना, ना केवल झाबुआ जिले अपितु संपूर्ण मप्र और भारत में भी समाज के लिए गौरव का विषय रहेगा। निलेश परमार इस पद पर रहकर समाज हित में ओर तत्परता तथा सक्रियता के साथ कार्य करंेगे। ज्ञापन में अंतः में कहा गया कि झाबुआ जिला, मप्र और संपूर्ण भारत कासर्व सेन समाज यह मांग रखता है कि निलेश परमार को शासन स्तर से इस पद पर जल्द ही मनोनीत कर गौरवान्वित किया जाए।


यह रहे उपस्थित

ज्ञापन की प्रतिलिपि सेन समाज की ओर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन सौंपते समय सेन समाज झाबुआ की ओर से राजेश देवड़ा, दिलीप सेन, संतोष परमार, विनोद सेन, प्रिया चौहान, रमेश सेन, मनोज सेन, कांतिलाल, कपिल सहित बड़ी संख्या में समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।


जिला पेंषनर एसोसिएषन नें आयोजित किया निषुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य षिविर

  • गरीब एवं निःसहाय लोगों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है- श्रीमती प्रमीला चौहान
  • 165 संे अधिक लोगों ने उठाया लाभ

jhabua news
झाबुआ । गरीब एवं निःसहाय लोगों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है,यह चिकित्सा शिविर ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ का अनुपम उदाहरण है। वरिष्ठजनों एवं पेंशनरों को इस आयु में कई बीमारियों का शिकार होना पडता है । उचित आहार विहार एवं व्यायाम के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में काम करके वृद्धजनों एवं गरीब, पिछड़ों, असहाय और जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची सेवा है, जिसके लिए हर व्यक्ति को सदैव तैयार रहने की आवश्यकता है। उक्त बात जिला र्पेेशनर एसोसएिशन झाबुआ द्वारा स्थानीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डा. प्रमीला चौहान ने भगवान धनवन्तरी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर तथा माल्यार्पण करके शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कहीं । इस अवसर पर जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, सचिव भेरूसिंह सोलंकी, एच.के पाठक, अरवीन्द व्यास, पीडी रायपुरिया, राजेन्द्रकुमार सोनी, जनार्दन शुक्ला, मगन मेडा, जितेन्द्र शाह, भागीरथ सतोगिया, श्रीनाथसिंह चौहान, शुभूसिंह, जयेन्द्र बैरागी, श्याम सुंदर कसेरा, भारतसिंह तोमर, शशि त्रिवेदी, नन्दकिशार पंवार सहित बडी संख्या में पेंशनर के अलावा आयुर्वेद चिकित्सालय के डा. दिपेश कढोना, बाबू राठौर, मदन वास्केल, निलिमा भीडे, नरवरसिंह डामोर, कलमसिंह बारिया, डा. गुफरान बेगसहित पूरे चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहे । पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि हम स्वच्छ और स्वस्थ रहेंगे तथा अपनी दिनचर्या में कुछ आवश्यक सावधानियां एवं रहन-सहन के तरीके बदलेंगें तो हम भी इस आयु में स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रह सकेगें । उन्होने कहा कि जिला पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन ’’ जन सेवा जनार्दन सेवा ’’ का ही एक स्वरूप  है ।  जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा इस शिविर में 165 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हे विभिन्न बीमारियों की दवाऐं निःशुल्क देकर सेवा कार्य में योग दान दिया है । तथा आये हुए सभी लोगों को आयुर्वेद काडा पीलाया गया। उन्होने कहा कि भविष्य में भी हमारा प्रयास रहेगा कि इस प्रकार के शिविरों का सतत आयोजन करके मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र को साकार करने का कार्य करेगें । निशुल्क स्वास्थ्य एवं औषधि वितरण शिविर में सेवा भावना के साथ कम्पाउंडर गोविन्द गेहलोत, गुरूप्रसाद श्रीवास्तव, अरवीन्द डामोर, श्रीमती तैयबा यास्मीन, संगीता कलझिया,मंजूला देराश्री सहित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं दवासाज का उल्लेखनीय योगदान रहा ।


जिला पेंषनर एसोसिएषन ने 8 सूत्री मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन


jhabua news
झाबुआ । प्रांतीय पेंशनर्स एसोसिएशन के आव्हान पर 7 दिसम्बर मंगलवार को जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से पेंशनरों की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर जीएस बघेल को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया । जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में पेंशनरों की मांगें अभी तक पूरी नही होने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए तथा बार बार ज्ञापन दिये जाने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा मांगों पर ध्यान नही दिये जाने को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया ।  ज्ञापन में पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक कु ल 27 माह का सातवे वेतनमान का एरियर्स भुगतान करनें, इसी तरह छठवें वेतनमान में 32 माह का एरियर भुगतान करने तथा एरीयर राशि किश्तों में दिये जाने की सहमति व्यक्त करते हुए अनुरोध किया है । इसी तरह 80 वर्ष की आयु पूरी करने पर 20 प्रतिशत राहत देने के नियम को 70 वर्ष की आयु निर्धारित करने की मांग की गई। पेंशनरों को मासिक पेंशन के साथ ही 1000 रुपया चिकित्सा भत्ता दिये जाने, केन्द्र के पेंशनरों के समान ही राज्य शासन के पेंशनरों को न्यूनतम पेंशन 7500 के स्थान पर 9500 रुपये प्रतिमाह दिये जाने की मांग की गई । पेंशनरों की मृत्यु पर अनुग्रह राशि 50 हजार दिये जाने, राज्य सरकार द्वारा 8 प्रतिशत महंगाई राहत की घोषण के आदेश जारी करनें तथा पुरानी पेंशन जो 1 अप्रेल 2005 से बंद कर दी गई उसे पुनः चालु किये जाने की मांग की गई है । अतिरिक्त कलेक्टर श्री बघेल को ज्ञापन सौपते समय जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के अलावा सचिव भेरूसिंह सोलंकी, एच.के पाठक, अरवीन्द व्यास, पीडी रायपुरिया, राजेन्द्रकुमार सोनी, जनार्दन शुक्ला, मगन मेडा, जितेन्द्र शाह, भागीरथ सतोगिया, श्रीनाथसिंह चौहान, शुभूसिंह, जयेन्द्र बैरागी, श्याम सुंदर कसेरा, भारतसिंह तोमर, शशि त्रिवेदी, नन्दकिशार पंवार सहित बडी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे । ज्ञापन का वाचन सचिव भेरूसिंह ने किया । श्री बघेल ने प्रस्तुत ज्ञापन को जिला प्रशासन की टीप सहित प्रदेश सरकार को भेजने का भरोसा दिलाया ।


जिला पत्रकार संघ कार्यकारिणी बैठक में सोनी बने अध्यक्ष


jhabua news
झाबुआ। जिला पत्रकार संघ झाबुआ की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय भवेटवरा ने की। बैठक में प्रतिवर्षानुसार जिले में 20 जनवरी को आयोजित होने वाले पत्रकारिता के पितृ पुरूष स्वर्गीय यषवंत जी घोड़ावत की पुण्यतिथि पर आयोजित पत्रकार सम्मान व सम्मेलन की रूप रेखा तय की गई। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व जिला पत्रकार संघ संरक्षक हरिषंकर पंवार ने करते हुए नवीन कार्यकारिणी घोषित करने की रूप रेखा प्रस्तुत की। जिस पर अध्यक्ष संजय भटेवरा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अपने कार्यकाल में मिले जिले भर के पत्रकारों से सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए नवीन अध्यक्ष हेतु राजेष सोनी (बामनिया) की घोषणा पत्रकारों की सर्वसम्मति के बाद की। इस अवसर पर श्री भटेवरा ने कहा कि अभी तक इस तरह संगठन का संचालन होता आया और जो सहयोग मुझे जिले भर के पत्रकारों ने दिया वही सहयोग भविष्य में सोनी के कार्यकाल में भी मिलता रहेगा व संगठन मजबूती से पत्रकारों के हितों के लिए अग्रसर रहेगा। भटेवरा ने अजीवन पत्रकार सम्मेलन में प्रतिभा व पत्रकार सम्मान अपनी ओर से करने की बात दोहराई। इस अवसर पर संरक्षक निर्भयसिंह ठाकूर, मनोज जानी, अक्षय भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नव चयनित अध्यक्ष राजेष सोनी व जिले के पत्रकारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। बैठक में पिटोल से ठाकूर निर्भयसिंह, झकनावदा से जितेन्द्र राठौर, बनी से ऋषभ गुप्ता, पेटलावद से लोकु परिहार, संजय पी लोढ़ा, करवड से बंषीलाल षर्मा, रामगढ से सुषील पाटीदार, थांदला से राजेष वैद्य, मनोज चुतर्वेदी, थांदलारोड़ से सोहन परमार, भामल से सुनील सौलंकी, मेघनगर से मोहन संघवी, सुभाष भयजी, बामनिया से सत्यनारायण ठाकूर, झाबुआ से आलोक द्विवेदी, विरेन्द्रसिंह राठौर, मुजम्मील मंसूरी, पारा से डॉ. अनिल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राठौड़, कुंदनपुर से गोविन्दसिंह ठाकूर, हेमेन्द्र राठौड़, काकनवानी से पलवाड़ क्षेत्र पत्रकार संघ अध्यक्ष नरेष पंचाल, आदि उपस्थित थे। आभार जिला पत्रकार संघ के महामंत्री अक्षय भट्ट ने माना। बैठक पष्चात जिले भर के पत्रकारों ने नव चयनित अध्यक्ष राजेष सोनी का पुष्पमालाओं से सम्मान किया।

जिला सहकारी कंेद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शाखा कल्याणपुरा मंे अमानत बचत पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, वरिष्ठ अमानतदार एवं किसान अमानतदारांे का किया गया सम्मान


jhabua news
झाबुआ। जिला सहकारी कंेद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शाखा कल्याणपुरा द्वारा अमानत बचत पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत वरिष्ठ अमानतदार एवं किसान अमानतदारांे का सम्मान किया गया। जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक राधेश्याम बारिया ने बताया कि बैंक द्वारा 1 से 15 दिसंबर तक अमानत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बैंक की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए अमानतांे पर ब्याज दरांे मंे वृद्धि की जाकर ज्यादा से ज्यादा अमानतांे का संग्रहण किया जा सके। शाखा को दिए लक्ष्य पूर्ति का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम मंे श्रेष्ठ अमानतदार भारत जडेजा, खेमराज चौहान, हरिश हीरालाल टेलर, तेरूभाई भाबर, वैश्या मेड़ा आदि का बैंक स्टॉफ द्वारा शाल-श्रीफल, पुष्पमाला और गुलाब के फूल देकर अभिनंदन किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन एवं आभार बैंक के मनीष बैरागी ने माना। इस अवसर पर शाखा स्टॉफ में हेमेन्द्रसिंह राठौर, नटवरसिंह नायक, तारसिंह निनामा, तारसिंह निनामा, परतसिंह पणदा, रामसिंह गुंडिया, वालसिंह बारिया, गोपीचंद बारिया आदि उपस्थित थे।


स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत नगरपालिका के सफाई कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, संपूर्ण शहर में कठपुतली नाटक के माध्यम से दिया जा रहा सफाई का संदेश


jhabua news
झाबुआ। नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देश पर एवं कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार और सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत तथा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद झाबुआ द्वारा ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ के तहत झाबुआ शहर को स्वच्छता के मामले में मप्र और देश मंे प्रथम स्थान पर लाने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रहीं है। जिसके तहत ही 7 दिसंबर, मंगलवार को शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में नगरपालिका के समस्त सफाई कामगारांे महिला-पुरूषांे का पंजीयन करवाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। साथ ही उन्हंे किसी भी प्रकार की बिमारी या रोग होने पर निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई। सभी को आयुर्वेदिक काढ़े का भी सेवन करवाया गया। 


कठपुतली नाटक के माध्यम से फैलाई जा रहीं जागरूकता

इसके अतिरिक्त नगरपालिका की स्वच्छता शाखा द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के अंतर्गत शहर को किस तरह साफ-स्वच्छ और सुंदर रखाया जाए, इसका कठपुतली नाटक के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है। शहर के 18 वाडों के बाजारों, कॉलोनियांे और गली-मौहल्लों में यह आयोजन कर शहवासियांे में सफाई के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सभी आयोजन नपा के स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी, स्वच्छता शाखा प्रभारी कमलेश जायसवाल तथा सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व मंे हो रहे है। जिसकी संपूर्ण शहर में सराहना की जा रहीं है।


थांदला गौरव के सिंहनिष्क्रीडित तप पारणा महोत्सव के साथ भव्य जैनेश्वरी त्रय आर्यिका दीक्षा समारोह सम्पन्न


jhabua news
थांदला सम्मेदशिखरजी। दिगम्बर जैन समाज थांदला के गौरव दिगम्बर जैन तपस्वी संत महोत्सव सागरजी महाराज के 186 दिवसीय दीर्घ तपस्या का आज पारणा महोत्सव शिखरजी के पावन धाम मधुबन के मध्यलोक में करूणाणामूर्ति 108 आचार्य श्री पुण्यसागरजी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। उनकी तप अनुमोदना में 108 आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महाराज सहित करीब 70 मुनिराज शामिल हुए। तपस्वी महोत्सव सागरजी महाराज के सिंहनिष्क्रीडित दीर्घ तपस्या के पारणा महोत्सव के दिन आचार्य श्री के मुखारविंद से ब्रम्हश्चारि सुशीला बाईजी (गोवहाटी), ब्रम्हश्चारि शकुंतला बाईजी (असम) व सौ. श्रीमती बबली देवी (मुंबई) ने आर्यिका दीक्षा ग्रहण की। दीक्षा एवं पारणा महोत्सव में मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, असम, गोवहाटी सहित अनेक प्रान्तों के करीब 5 हजार धर्म श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित आचार्य श्री के साथ अन्य मुनिजन एवं आर्यिकाओं व थांदला दिगम्बर जैन संघ अध्यक्ष अरुण (बाला) कोठारी, उपाध्यक्ष पारस मेहता, कोषाध्यक्ष इन्द्रवर्धन मेहता, विजय भीमावत, आईजा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रियंक मेहता, प्रकाश मेहता, चंद्रशेखर मेहता, राकेश मेहता, दीपक पिण्डरमा, रमेशचन्द्र मादावत, विशाल घोड़ावत, राहुल मेहता, सन्देश बोबड़ा, देवेंद्र मेहता, आनन्द मिंडा, संजय पिण्डरमा, अमित सालगिया, पप्पू मेहता,  अनिल जैन झांसी वाले, पुष्पेंद्र मोदी, अंबर जैन, अनिल जैन, कीर्तिश मेहता, जीवंधर मेहता आदि ने तप अनुमोदना के साथ नव दीक्षितों के प्रति मंगल कामनाएं व्यक्त की। समारोह का सफल संचालन बाल ब्रमश्चारि वीणा दीदी (राजस्थान) ने किया।


पंचायतों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त में संशोधन


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) जिला झाबुआ के आदेश क्रमांक 287/स्था.निर्वा./2021 दिनंाक 27/10/2021 में संशोधन किया गया है। जनपद पंचायत का नाम जिसमें प्रत्यक्ष निर्वाचन के स्थान भरने के लिए निर्वाचन किया जा रहा है। जनपद पंचायत मेघनगर जिसमें अधिकारी का पद नाम जिसे रिटंर्निग आफिसर (पंचायत) पदाभित किया जाता है। जिसमें रिटंर्निंग आफिसर पंचायत सुश्री अंकिता प्रजापित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर जिला झाबुआ जिनका मोबाईल नंबर 8305779594 है। स्थान जहां नाम निर्देशन पत्र लिए जाएगें जनपद पंचायत कार्यालय मेघनगर। अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत क्षेत्र मेघनगर के वार्ड क्रमांक 1 से 18 तक। जिसमें कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 61 है। जनपद पंचायत का नाम जिसमें प्रत्यक्ष निर्वाचन के स्थान भरने के लिए निर्वाचन किया जा रहा है। जनपद पंचायत रामा जिसमें अधिकारी का पद नाम जिसमे रिटंर्निग आफिसर (पंचायत) पदाभित किया जाता है। जनपद पंचायत रामा में रिटंर्निंग आफिसर पंचायत श्री सुनिल राणा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ जिला झाबुआ, जिनका मोबाईल नंबर 9644247964 है। स्थान जहां नाम निर्देशन पत्र लिए जाएगें जनपद कार्यालय रामा अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत रामा के वार्ड क्रमांक 1 से 18 तक जिसमें कुल जनपद पंचायतों की संख्या 55 है।


आगामी विधान सभा सत्र 20 दिसंबर 2021 से 24 दिसंबर 2021 को दृष्टिगत रखते हुए डॉ. अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया


झाबुआ,। कलेक्टर जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार आगामी विधान सभा सत्र 20 दिसंबर 2021 से 24 दिसंबर 2021 को दृष्टिगत रखते हुए डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ को नोडल अधिकारी (विधान सभा प्रश्न) नियुक्त किया गया है। जिनके सहयोग हेतु श्री अमित डावर, सहायक ग्रेड 3 जिला कार्यालय झाबुआ, मो. नंबर 8109773785, और श्री रविन्द्र डुडवे सहायक ग्रेड 3 जिला कार्यालय झाबुआ मो. नंबर 9098586688 की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त शासकीय सेवक डॉ. श्री अभय सिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग के विधानसभा के उत्तर भेजन संबंधि तथा जिले के समस्त विभागों के विधान सभा प्रश्न/आश्वासन को निर्धारित समयावधि में शासन को भिजवाए जाने की कार्यवाही संबंधी मॉनिटरिंग भी करेंगे।


जनगणना 2021 कार्य एवं गतिविधियों के सुचारू एवं सफल संचालन तथा पर्यवेक्षण हेतु जिले में जिला जनगणना समन्वय समिति का गठन किया गया


झाबुआ,। कलेक्टर एवं प्रमुख जिला जनगणना अधिकारी जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार झाबुआ जिले में शासन के निर्देशानुसार जनगणना 2021 के दो चरणों यथा मकान सूची करण एवं मकानों की गणना तथा जनसंख्या की गणना हेतु जनगणना कार्य निदेशालय मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र एवं सचिव गृह एवं राज्य समन्वयक एवं जनगणना 2021 मध्यप्रदेश शासन गृह (सामान्य) मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार जनगणना 2021 कार्य एवं गतिविधियों के सुचारू एवं सफल संचालन तथा पर्यवेक्षण हेतु जिले में जिला जनगणना समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं कलेक्टर है। इस समिति के अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सदस्य है, जिला जनगणना अधिकारी प्रभारी अधिकारी जनगणना शाखा संयोजक है। अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला योजना/सांख्यिकी अधिकारी, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला शहरी अभिकरण और जिला जनसंपर्क अधिकारी इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं। जिला जनगणना समन्वय समिति, जनगणना 2021 द्वारा जारी परिपत्रों एवं आदेशों का अनुपालन समय सीमा में सुनिश्चित कर कार्यवाही करेगी। जनगणना 2021 भारत की प्रथम डिजिटल जनगणना होगी। जिसमें प्रगणक मो.फोन का प्रयोग करते हुए मो. एप के द्वारा परिवारों से डिजिटल रूप से आकडे संकलित करेंगे। इसके अतिरिक्त जनगणना के समस्त फील्ड कार्य की सतत् निगरानी हेतु भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा एक वेब पोर्टल ब्मदेने डंदंहमउमदज ंदक डवदपजवतपदह ैलेजमउ ;ब्डडैद्ध च्वतजंस विकस्ति किया गया है, के अनुसार कार्यवाही की जावेगी। जिला जनगणना समन्वय समिति की बैठक प्रतिमाह होगी। जिला स्तर पर नियुक्त जनगणना अधिकारी दिए गए दिशा निर्देशों एवं जिला स्तरीय कमेटी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।


कृषि प्रसंस्करण घटक अंतर्गत मल्टी स्कील टेªनिंग सेंटर एवं ग्रेडिंग एण्ड सारटिंग सेंटर (एग्रोपार्क) के निर्माण कार्य के संबंध में समिति का गठन किया गया


झाबुआ,। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री सिद्धार्थ जैन के आदेशानुसार मध्यप्रदेश श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन संकुल मोहनकोट जनपद पंचायत पेटलावद एवं संकुल गुवाली जनपद पंचायत मेघनगर में कृषि प्रसंस्करण घटक अंतर्गत मल्टी स्कील टेªनिंग सेंटर एवं ग्रेडिंग एण्ड सारटिंग सेंटर (एग्रोपार्क) के निर्माण कार्य के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ, सहायक संचालक उद्यानिकी झाबुआ, उप संचालक पशु पालन विभाग झाबुआ, प्रभारी अधिकारी रूरबन मिशन जिला पंचायत झाबुआ एवं युवा सलाहकार रूरबन मिशन पेटलावद/मेघनगर को मिलाकर बनाई गई है। उक्त समिति निर्माण स्थल का भ्रमण कर क्षेत्रन्तर्गत उत्पादित की जाने वाली कृषि एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन तथा मुर्गी पालन के संबंध में निरीक्षण प्रतिवेदन 7 दिवस के भितर अद्योहस्ताक्षर कर्ता को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।


कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के समय-समय पर आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सुचारू संचालन क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अधिकारी नियुक्त किए गए


झाबुआ,। कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेशानुसार शासन एवं जिला स्तर से कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के समय-समय पर आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सुचारू संचालन क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें श्री राधुसिंह बघेल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, सुश्री अनामिका रामटेके, क्षेत्र संयोजक, श्री दिनेश श्रीवास्तव, जिला परियोजना प्रबंधक श्री जय दिक्षित, जिला समन्वयक और श्री राजाराम खन्ना, डीपीएम को सौपा गया दायित्व द्वितीय डोज हेतु अधिनस्त पदस्थ अमले को निर्देशित करेंगे। उपरोक्त अधिकारी टीकाकरण हेतु निर्धारित की गई दिनांक को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के टीकाकरण केन्द्रों की सतत् मॉनिटरिंग करते हुए जिले को प्रदत्त लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु अपने-अपने विभाग के अमले को निर्देशित करेंगे। श्री धर्मेन्द्र मीणा प्रबंधक ई-गवर्नेस झाबुआ प्रत्येक 2-2 घंटे की टीकाकरण प्रगति रिर्पोट से अद्योहस्ताक्षर कर्ता कोम अवगत कराएगें।

 

रेत के अवैध परिवहन पर सतत् कार्यवाही जारी


jhabua news
झाबुआ,। रेत के अवैध परिवहन पर सतत् कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में राजस्व अमले तहसीलदार श्री सुखदेव डावर एवं खनिज अमले द्वारा दिनांक 7 दिसंबर 2021 को राणापुर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें डम्पर क्रमांक जी.जे.-19-8288 व 2 टेªक्टर ट्राली बिना नंबर की अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर थाना राणापुर की अभिरक्षा में रखे गए। इन सभी वाहनों पर म.प्र. रेत (खनन, परिवहन तथा भण्डाकरण एवं व्यापार) नियम 2019 के अंतर्गत अर्थदण्ड वसूल किए जाने की कार्यवाही की जावेगी।


‘‘अ‘‘ से अक्षर अभियान पार्ट-2 की समीक्षा बैठक सम्पन्न


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में ‘‘अ‘‘ से अक्षर अभियान की समीक्षा बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। इस बैठक में अ‘‘ से अक्षर अभियान जो पेटलावद क्षेत्र एवं थांदला क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था। वह अब  जिले की सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य अ साक्षर लोग केवल अपने हस्ताक्षर ही नहीं वरन साक्षर इस तरह से किया जाएगा की वे हस्ताक्षर करने के पूर्व जो भी दस्तावेज हो उन्हें अच्छे से पढ़ सके एवं वर्तमान में सायबर क्राइम जो मोबाईल के जरिये हो रहा है। उससे सावधानी रख सके। मंशा यह है कि आज हर लोग मोबाईल का उपयोग कर रहे हैं एवं जरा सी गलती से अपने को आर्थिक नुकसानी पहुचा सकते हैं। इस कारण साक्षर बनाने के लिए अ साक्षर अभियान पार्ट-2 जिसमें निजी स्कूलों के शिक्षकों की सेवाएं भी ली जाएगी। ऐसे लोग एवं एनजीओ इसे अपना मुर्तरूप देंगे। इस बैठक में श्री मिश्रा द्वारा पेटलावद एवं थांदला विकास खण्ड से जुडे एनजीओ एवं बीआरसी से अ से अक्षर अभियान में किये जा रहे प्रयासों के संबंध में चर्चा की एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ एवं बीआरसी को निर्देशित किया की इस अभियान में और अधिक प्रगति लाए एवं प्रत्येक विकासखण्ड में साक्षरता शतप्रतिशत हो। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा साक्षरता के क्षेत्र में पेटलावद एवं थांदला के कार्यो की प्रगति जिसमें एनजीओ एवं बीआरसी को जिम्मेदारी दी गई थी। पूर्व से चल रहे विकास खण्ड पेटलावद एवं थांदला क्षेत्र के जो 50-50 ग्राम लिये गये है वहां पर साक्षरता के संबंध में सामग्री प्रदान की जा चुकी है। महिलाओं को पढ़ाने के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। अ से अक्षर अभियान में अपना अभिमत श्री मनोज अरोडा, श्रीमती भारती सोनी आदि के द्वारा दिया गया। इस बैठक में रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज अरोडा, श्रीमती भारती सोनी संकल्प ग्रुप झाबुआ, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या, श्री सोहल टीआरआईएफ, श्री ओम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी.वनडे, श्री ज्ञानेश्वर ओझा, समस्त बीईओ, श्री जगदीश सिसोदिया, श्री एम.एल.साक्ला एवं समस्त बीआरसी, समस्त एनजीओ संस्था के प्रमुख निजी स्कूलों के शिक्षक, श्रीमती अन्नु भाबर जिला समन्यक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।


अध्यक्ष जिला पंचायतों के पदों के आरक्षण की कार्यवाही के कार्यक्रम की सूचना के प्रकाशन संबंधी कार्यवाही


झाबुआ,। संचालक,पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा जारी सूचना जावक क्रमांक-पंचा.राज/2021/भोपाल मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्रामस्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए एतद् द्वारा सर्वसंबंधितों की जानकारी हेतु सूचित किया जाता है कि मध्यप्रदेश की जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग तथा सभी वर्गो में महिलाओं के लिए आरक्षण लॉट निकाल कर किया जाना है। आरक्षण से संबंधित सम्पूर्ण कार्यवाही दिनांक 14 दिसम्बर 2021 दिन मंगलवार समय 12 बजे से जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) संस्थान, कलियासोत डेम के पास, भोपाल के ऑडिटोरियम में संपादित की जावेगी।


जिला स्तरीय स्टेण्डिग कमेटी की बैठक सम्पन्न


jhabua news
झाबुआ। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों आम निर्वाचन 2020-21 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक 7 दिसम्बर को दोपहर 11.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले एवं अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री एल.एस. डोडिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त उपस्थित थे। शेष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार वर्चुअल रूप से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे थे।


सशस्त्र सेना झंडा दिवस 07 दिसम्‍बर को आज एनसीसी केडेट द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को बैच लगाया


jhabua news
झाबुआ,। सशस्त्र सेना झंडा दिवस 07 दिसम्‍बर को आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में एनसीसी केडेट के द्वारा कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले एवं अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल को बैच लगाया गया। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के ऐसे जवान जो देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा के दौरान और प्राकृतिक आपदाओं में कर्तव्य पालन करते समय वीर गति को प्राप्त हो जाते हैं या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। ऐसे सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश की जनता का अपने सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए देश में प्रतिवर्ष की भांति 07 दिसंबर 2021 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिवस सशस्त्र सेनाओं में सेवारत सैनिकों, युद्ध में अपंग हो जाने वाले सैनिकों तथा मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों या गंभीर रूप से घायल सैनिकों के परिवारजनों के कल्याण हेतु आयोजित किया जाता है। जिले के समस्त नगरवासियों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक स्वेच्छा अनुसार दान देकर देश व देश के सैनिकों के प्रति अप्रत्यक्ष रूप से सहानुभूति प्रकट कर सकते हैं।  दिए गए दान का उपयोग सशस्त्र सेनाओं में सेवारत सैनिकों, सेवानिवृत सैनिकों और उनके परिवारजनों की आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए किया जाता है। सैनिक देश के लिए सर्वस्व बलिदान करते हैं। अतः उनके कल्याण हेतु दी गई राशि आयकर अधिनियम के 1961 की धारा 297(2)(के) के अंतर्गत आयकर से पूर्णतः मुक्त है। इस हेतु रुपये एक लाख तथा उससे अधिक धनराशि देने वाले नागरिकों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित करने के साथ साथ उनको ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा तथा समाचार पत्र में उनकी फोटो के साथ विवरण भी प्रकाशित किया जाएगा।


टीकाकरण के लिए शेष रहे लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य करें


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित थी। जिसमें जिले में जिस गांव में, जिस फलिये में, जिस वार्ड में जो लोग टीकाकरण के लिए शेष रह गए हैं उन्हे चिन्हित किया जाए एवं इन्हें लक्ष्य लेकर टीकाकरण किया जाए। यदि किसी भी स्थिति में टीकाकरण शेष रहता है इसके लिए जिम्मेदारी का निर्धारण किया जाएगा एवं दंाण्डिक कार्यवाही भी की जाएगी। श्री डॉ. राहुल गणावा द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले में शेष रहे टीकाकरण के लिए लोगों की सूची जिसमें टीकाकरण के लिए कार्यवाही की जाना है। प्रदर्शित की गई। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री एम.एल. डोडिया, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ रामा श्री बी.एस.रावत, कार्यक्रम अधिकारी श्री राजाराम खन्ना आदि उपस्थित थे।


त्रि स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु जिला स्तरीय स्टेण्डिग कमेटी की बैठक सम्पन्न, जिले में होगा तीन चरणों में निर्वाचन


झाबुआ। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों आम निर्वाचन 2021 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक 7 दिसम्बर को दोपहर 11.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले एवं अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री एल.एस. डोडिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त उपस्थित थे। शेष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार वर्चुअल रूप से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषण कर दी है। जिसके कारण आदर्श आचरण संहिता आगामी 23 फरवरी तक प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन आयोग की घोषणानुसार जिले में तीन चरणों में निर्वाचन होगा। प्रथम चरण मैं विकासखंड पेटलावद, द्वितीय चरण मैं विकासखंड थांदला एवं मेघनगर  तथा तृतीय चरण मैं विकासखंड झाबुआ, राणापुर एवं रामा में निर्वाचन होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 13 दिसम्बर को एवं तृतीय चरण के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 30 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा। प्रथम एवं द्वितीय चरण में नाम निर्देशन पत्र लेने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर एवं तृतीय चरण में नाम निर्देशन पत्र लेने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2022 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि प्रथम एवं द्वितीय चरण में 23 दिसम्बर एवं तृतीय चरण में 10 जनवरी 2022 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में मतपत्रों का रंग जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच पद के लिए नीला एवं पंच पद के लिए सफेद निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण का मतदान 06 जनवरी 2022 को, द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को तथा तृतीय चरण का मतदान 16 फरवरी 2022 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली गणना पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान के समाप्ति के तुरंत पश्चात की जायेगी। जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर होने वाली गणना प्रथम चरण के लिए 10 जनवरी 2022, द्वितीय चरण के लिए 01 फरवरी 2022 एवं तृतीय चरण के लिए 20 फरवरी 2022 को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों की गणना जिला मुख्यालय पर तीनों चरण के लिए 23 फरवरी 2022 को प्रातः 10.30 बजे से होगी।


हर हाल में किया जाये आदर्श आचरण संहिता का पालन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा ने समस्त विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, मैदानी अमले को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये है।


अवैध संचालित आटो रिक्शा चैकिंग अभियान कल से प्रारम्भ होगा


झाबुआ,। परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश शासन का पत्र दिनांक 6 दिसंबर 2021 में दिए गए निर्देशानुसार माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार अवैध संचालित आटो रिक्शा चैकिंग अभियान प्रारम्भ किया जावेगा और यह निरंतर जारी रहेगा। अवैध रूप से बिना परमिट के संचालित आटो रिक्शा, मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 192 ए के अंतर्गत बिना परमिट जब्त सुदा ऑटो रिक्शा को शमन शुल्क लेकर मुक्त न किया जाए। ऐसे वाहनों के प्रकरण का निकाल माननीय न्यायालय के माध्यम से ही कराया जाना सुनिश्चित करें। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा के निर्देशानुसार यह अभियान कल से झाबुआ जिले में प्रारम्भ होगा। सभी आटो रिक्शा चालक अपने सभी वैध दस्तावेज फिटनेस, परमिट अपने साथ रखें।

कोई टिप्पणी नहीं: