पिनाका-ईआर का सफलतापूर्वक परीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

पिनाका-ईआर का सफलतापूर्वक परीक्षण

pinaca-er-tasted

जैसलमेर, 11 दिसंबर,
सेना ने उन्नत नौवहन एवं नियंत्रण प्रणाली से लैस मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली पिनाका-ईआर का जैसलमेर की पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। एक बयान के अनुसार यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना ने किया। एक आधिकारिक बयान में बताया गया, “डीआरडीओ ने सेना के साथ पिछले तीन दिनों के दौरान फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेश निर्मित रॉकेटों के प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए कई परीक्षण किए।'

कोई टिप्पणी नहीं: