नयी दिल्ली, 18 दिसंबर, भारतीय आधुनिकतावादी तयब मेहता की दो कलाकृतियों की अष्टगुरु नीलामी संस्थान की आगामी मॉर्डन इंडियन आर्ट सेल में नीलामी होगी। यह नीलामी 27-28 दिसंबर को प्रस्तावित है जिसमें प्रशंसकों को भारत के महान चित्रकारों एमएफ हुसैन, एफएन सूजा और कृष्ण खन्ना की कलाकृतियों को भी अपना बनाने का मौका मिलेगा। यह घोषणा ऑनलाइन नीलामी करने वाली संस्था अष्टगुरु ने की है। अष्टगुरु के उपाध्यक्ष सन्नी चंद्रमणि ने बताया, ‘‘ हमारे संग्रहकर्ताओं द्वारा संग्रहित कृतियों में महान कलाकारों तयब मेहता, रामेश्वर ब्रूटा, गणेश पाइन, एमएफ हुसैन, एमवी धुरंधर, एनएस बेंद्रे, एफएन सूजा की कृति शामिल हैं और इन्हें प्रस्तुत कर बहुत खुशी हो रही है। हमारी नीलामी में अन्य कलाकृतियों के अलावा तयब मेहता की दो कलाकृतिया लॉट संख्या 14 और 35 भी है, जो पहली बार नीलामी के लिए रखी गई है।’’ उन्होंने बताया कि तयब मेहता की ‘ फिगर विथ बर्ड’ और ‘डायगोनल’ नामक कलाकृति की नीलामी की जा रही है। ‘फिगर विथ बर्ड’ की अनुमानित कीमत करीब 14 से 16 करोड़ रुपये आंकी गई है।
शनिवार, 18 दिसंबर 2021

तयब मेहता की दो कलाकृतियों की होगी नीलामी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें