बिहार : शिक्षक बहाली का शेड्यूल जारी, फरवरी में होगी काउंसलिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

बिहार : शिक्षक बहाली का शेड्यूल जारी, फरवरी में होगी काउंसलिंग

teacher-counseling-in-bihar-on-fabruary
पटना : बिहार में हाई स्कूल में शिक्षक बहाली को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने छठे चरण की बहाली को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। इस चरण में कुल 32714 शिक्षकों की बहाली होनी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक मैरिट लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 3 फरवरी तक कर दिया जाएगा और 8 फरवरी से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, इसके उपरांत अंतिम रूप से जिन अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। उन्हें 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र भी जारी कर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने हाई स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। उनके मुताबिक जिला पंचायत के लिए मेरिट लिस्ट में आए अभ्यर्थियों को 10 फरवरी के लिए काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जबकि जिला परिषद के लिए 11 फरवरी को काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के बाद अंतिम तौर पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला परिषद और शहरी निकाय की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद 14 फरवरी को जारी की जाएगी। जबकि 15 फरवरी को मेरिट लिस्ट और पोस्ट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों और खाली रहे पदों की जानकारी जिले के एन आई सी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी। 17 और 18 फरवरी को अंतिम तौर पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जाएगा। नगर निकाय में नियोजित अभ्यर्थियों को 17 फरवरी और जिला परिषद में नियोजित अभ्यर्थियों को 18 फरवरी को नियोजन पत्र दे दिया जाएगा। वहीं, औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 10 जनवरी तक कर लिया जाएगा इस सूची पर आपत्ति एक 11 से 25 जनवरी के बीच की जाएगी। इसके बाद 1 फरवरी तक किसी भी तरह की आपत्ति का समाधान कर लिया जाएगा। अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 3 फरवरी तक किया जाएगा और 8 फरवरी से नगर निगम के लिए मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा नगर परिषद के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा उनकी काउंसलिंग 9 फरवरी को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: