बिहार : संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत शिक्षिका तरेसा गिल्बर्ट का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

बिहार : संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत शिक्षिका तरेसा गिल्बर्ट का निधन

teachers-teresa-albert

पटना.
बांकीपुर पल्ली के परिसर में रहते अब्राहम ठाकुर.उनकी सुपुत्री हैं तरेसा अब्राहम.तरेसा अब्राहम की शादी अंतोनी गिल्बर्ट से हुई थी.उनका घर लोदीपुर में हैं.अंतोनी गिल्बर्ट संत जोसेफ स्कूल और प्रेस चलाते थे.अंतोनी की धर्मपत्नी तरेसा गिल्बर्ट संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत टीचर हैं.आज उनका निधन लोदीपुर निवास में हो गया.वे 74 साल की थीं.अंतोनी और तरेसा के पांच बच्चे हैं. चार लड़कियां और एक लड़का.इस बीच अंतोनी गिल्बर्ट का निधन हो गया.अब पांचों बच्चों मां-बाप का प्यार नहीं मिल पायेगा.दोनों प्रभु के प्यारे हो गये. पटना सेंट माइकल स्कूल में टीचर हैं विनीता गिल्बर्ट.अभी कोलकाता में टीचर हैं लीना ओस्ता. पटना लोदीपुर में अजय एग्नेल गिल्बर्ट संत जोसेफ हाई स्कूल और प्रॉम्प्ट प्रिंटर चलाते हैं.एमी गिल्बर्ट दिल्ली में एचआर एचआर प्रोफेशनल में हैं.दिल्ली में ही श्वेता गिल्बर्ट टीचर हैं. संत जोसेफ प्रो-कैथेडल आर्च बिशप हाउस,बांकीपुर में 12 दिसंबर को  02:00 बजे से मिस्सा.मिस्सा के बाद पार्थिव शरीर का दफन कुर्जी कब्रिस्तान में 03:00 बजे से.

कोई टिप्पणी नहीं: