विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 दिसंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 दिसंबर

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, अधिसूचना आज जारी होगी, प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु नाम निर्देशन पत्र आज से प्राप्त किए जाएंगे


निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत सम्पन्न होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना व नाम निर्देशन प्राप्ति का कार्य सोमवार 13 दिसम्बर से प्रातः साढे दस बजे से प्राप्ति कार्य शुरू होगा।


-प्रथम चरण-

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना एवं स्थानो (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन संबंधी कार्य सोमवार 13 दिसम्बर 2021 की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा। प्रथम चरण तहत नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर 2021 की प्रातः साढे दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) कार्य मंगलवार 21 दिसम्बर की प्रातः साढे दस बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 23 दिसम्बर की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद संपादित किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान गुरूवार छह जनवरी 2022 की प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्रथम चरण के तहत संपादित मतदान के मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच, सरपंच पद के लिए), गुरूवार छह जनवरी 2022 को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतो की गणना सोमवार दस जनवरी की प्रातः आठ बजे से शुरू होगी। पंच, सरपंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं पंच सरपंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा मंगलवार 11 जनवरी 2022 की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगी। जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य मंगलवार 22 फरवरी 2022 की प्रातः साढे दस बजे से किया जाएगा। प्रथम चरण के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार 23 फरवरी की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा।


-द्वितीय चरण-

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम तदानुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना एवं स्थानो (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन संबंधी कार्य सोमवार 13 दिसम्बर 2021 की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा। द्वितीय चरण तहत नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर 2021 की प्रातः साढे दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) कार्य मंगलवार 21 दिसम्बर की प्रातः साढे दस बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 23 दिसम्बर की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद संपादित किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान शुक्रवार 28 जनवरी 2022 की प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। द्वितीय चरण के तहत संपादित मतदान के मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच, सरपंच पद के लिए), शुक्रवार 28 जनवरी 2022 को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतो की गणना मंगलवार एक फरवरी की प्रातः आठ बजे से शुरू होगी। पंच, सरपंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं पंच सरपंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार दो फरवरी 2022 की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगी। जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य मंगलवार 22 फरवरी 2022 की प्रातः साढे दस बजे से किया जाएगा। द्वितीय चरण के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार 23 फरवरी की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा।


जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय में प्राप्त किए जाएंगे


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक 102 में 13 दिसम्बर की प्रातः साढे दस बजे से प्राप्त किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के जारी कार्यक्रम अनुसार विदिशा जिले के चार विकासखण्ड क्रमशः विदिशा, बासौदा, ग्यारसपुर, कुरवाई के जिला पंचायत सदस्य के 11 वार्डो के नाम निर्देशन पत्र 13 दिसम्बर से प्राप्त किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र जमा कराते समय अभ्यर्थी के साथ दो व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। इसी प्रकार नामांकन के समय वाहनो की संख्या भी दो वाहन तक सीमित है। नवीन कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय कक्ष 102 में प्राप्त किए जाएंगे जबकि नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य डॉ पीके मिश्रा और श्रीमती क्षिप्रा सेन के द्वारा कक्ष क्रमांक 118 में किया जाएगा। वहीं निक्षेप राशि कलेक्ट्रेट के नाजिर श्री कासिम द्वारा कक्ष क्रमांक 117 में प्राप्त की जाएगी।


जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन संबंधित तहसील कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र संबंधित जनपद तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार के द्वारा 13 दिसम्बर की प्रातः साढे दस बजे से प्राप्त किए जाएंगे। प्रथम एवं द्वितीय चरण के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति कार्य सोमवार 13 दिसम्बर से शुरू होगा जिसके तहत प्रथम चरण में निर्वाचन प्रक्रिया जिन जनपदों में सम्पन्न होगी तदानुसार विदिशा एवं बासौदा जनपद पंचायत शामिल है। द्वितीय चरण के तहत जिले की जनपद पंचायत कुरवाई एवं ग्यारसपुर में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जनपद पंचायत विदिशा के रिटर्निग आफीसर तहसीलदार ग्रामीण विदिशा श्री केएन ओझा के द्वारा तहसील कार्यालय विदिशा में, बासौदा जनपद पंचायत में तहसीलदार श्री कमलिंसह मंडेलिया द्वारा तहसील कार्यालय बासौदा में, जनपद पंचायत ग्यारसपुर में तहसीलदार सिद्धांत सिंघला द्वारा तहसील कार्यालय ग्यारसपुर में तथा जनपद पंचायत कुरवाई में तहसीलदार यशवर्धन सिंह के द्वारा तहसील कार्यालय कुरवाई में नाम निर्देशन पत्र सोमवार 13 दिसम्बर की प्रातः साढे दस बजे से प्राप्त किए जाएंगे।


विदिशा जनपद पंचायत में पंच,सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्ति क्लस्टरों की जानकारी


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए विदिशा जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं जिसके अनुसार संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर प्रत्यक्ष निर्वाचन से स्थान भरने के लिए नाम निर्देशन पत्र अधिकार क्षेत्र तथा उन ग्राम पंचायतों के नाम जिनके नाम निर्देशन प्राप्त किए जाएंगे कि जानकारी इस प्रकार से है। नायब तहसीलदार श्री सुनील गढवाल, पंचायत भवन अहमदानगर में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें नथनपुर, सहजाखेडी, सतपाडा, दुपारिया, शेरपुर, रूसल्ली, अहमदानगर एवं सुल्तानिया शामिल है। एमपीआरआरडी (पीआयू-1) विदिशा के सहायक प्रबंधक श्री एसके बेहरे द्वारा पंचायत भवन पीपलखेडा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें पीपलखेडा, सांकलखेडाखुर्द, पुरेनिया, बर्रो, पिपरिया अजीत, पौआनाला, भूतपरासी एवं कबूला शामिल है। अतिरिक्त तहसीलदार श्री सत्यनारायण सोनी, पंचायत भवन धमनोदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें बालाबरखेडा, धमनोदा, सायर, करेला, बामोरा, खामखेडा, खेजडासुल्तान, कोठीचारकलां शामिल है। नायब तहसीलदार श्री अभिषेक पांडे, पंचायत भवन बिलोरी में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें थान्नेर, सनोटी, सलैया, गंगरबाडा, कोटरा लश्करपुर, बिलोरी, अरबरिया, करारिया लश्करपुर शामिल है। एमपीआरडी (पीआईयू-1) के सहायक प्रबंधक श्री जेजे जैन, पंचायत भवन बागरी में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें करैयाहाट, परासीगुर्जर, बोरिया, सुनपुरा, नीमखेडा, छीरखेडा, जम्बार, बागरी, करैया हवेली शामिल है। आरईएस के एसडीओ श्री केएल लाहोरिया पंचायत भवन देवखजूरी में ग्राम पंचायत गुरारिया लश्करपुर, सांकलखेडाकलां, देवखजूरी, अमऊखेडी, हिनोतिया, मूडरा सौराई, कागपुर ग्राम पंचायत के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। नायब तहसीलदार श्री दिनेश बरगले पंचायत भवन पैरावारा में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें चितोरिया, गढला, कौलिंजा, खेरूआहाट, हारूखेडी,खामखेडा लश्करपुर, पैरवारा एवं लश्करपुर शामिल है। सम्राट अशोक सागर के एसडीओ श्री राजीव जैन पंचायत भवन पांझ में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत इमलिया, जीवाजीपुर, मूडरा हरिसिंह, पांझ, किरमचीबंधेरा, भदारबडागांव, खरी, सौराई ग्राम पंचायत के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे इसी प्रकार एमपीआरआरडी (पीआईयू-1) के सहायक प्रबंधक श्री आरएस लोधी पंचायत भवन डाबर में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें कुंआखेडी, पालकी, मूडरामुहाना, देहरी, बरखेडाकछवा, पडरायत, डाबर, शामिल है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री श्री गोविन्द सिंह चौहान पंचायत भवन हांसुआ में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें कराखेडी, चिडोरिया, सौंठिया, पठारीहवेली, हांसुआ, परसोराहवेली एवं खरबई शामिल है। एमपीआरआरडी (पीआईयू-2) के सहायक प्रबंधक श्री एफएस चौहान पंचायत भवन अहमदपुर कस्बा में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत गोबरहेला, भाटनी, अहमदपुर कस्बा, बेरखेडी अहमदपुर, डंगरबाडा, सौंथर, घाटखेडी के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे जबकि एमपीआरआरडी (पीआईयू-2) के सहायक प्रबंधक श्री एयू खॉन पंचायत भवन ठर्र में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें निटर्री, पीपरहूंठा, ठर्र, जेतपुरा, मूडरापरसूखेडी, करारिया अहमदपुर एवं कांकरखेडी शामिल है। विदिशा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत चार सहायक रिटर्निंग आफीसर रिजर्व रहेंगे उनमें द्वय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिनेश कुमार गुप्ता और श्री आरके शर्मा तथा पीआईयू के द्वय परियोजना यंत्री श्री सुनील दुबे, श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव शामिल है।


बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत पंच,सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्ति क्लस्टरों की जानकारी विदिशा, दिनांक 12 दिसम्बर 2021


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेशानुसारा बासौदा जनपद पंचायत के आम निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने हेतु जनपद पंचायत की 101 ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए दस सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है जबकि तीन रिजर्व रखे गए है। नायब तहसीलदार श्री दोजीराम अहिरवार माध्यमिक शाला भवन अम्बानगर में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें ऊहर, मेहमूदा, करैयाजागीर, आटस, उकायला, हरगनाखेडी, पडरिया, अरनोट, खरतरी, अम्बानगर शामिल है। पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री श्री राजेश सिंघई भी पंचायत भवन अम्बानगर में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें बीलाढाना, रोजरू, मसूदपुर, थनवाया, मूटर्रा, किरवाया, आगासोद, सकोली एवं निबोदिया, महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी सुश्री कोमल उपाध्याय एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बासौदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी उनमें खेरूआ, बरेठ, तबकलपुर, डिडोली, ककरवदा, मूडरा, रवरयाई, महागौर, पचमा, चौरावर, कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एनपी प्रजापति माध्यमिक शाला भवन पबई में ग्राम पंचायत गमाखर, कूल्हा, नौघई, पबई, फरीदपुर, सौठिंया, देरखी, बसरिया, बरखेडा, करोदाकलां, आटासेमर शामिल है। कृषि विभाग के एसएडीओ श्री अशोक सिंह कौरव माध्यमिक शाला भवन सिरनोटा में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत मासेर, सौसेरा, भिदवासन, करोदाखुर्द, मोरोदा, सिरनोटा, बारोद, मूडरी, देहलवाडा, आबूपुर कुचैली के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। तहसीलदार श्री दिलीप कुमार जड़िया तहसील कार्यालय त्योंदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें अनबई, घटेरा, खेरोदा, हामिदपुर, त्योंदा, रीछई, सतपाडाकलां, रमढी, कस्बाबागरोद, बूढीबागरोद एवं पिपराहा शामिल है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बासौदा-दो के परियोजना अधिकारी श्री परितोष सोनकर पंचायत भवन त्योंदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगें उनमें शहरवासा, मेनबाडा, खामखेडा, अमारी, रसूलपुर, महोली, गौडखेडीमार, लगदा, पिपरियादौलत, विसधा, पंचपीपरा शामिल है। नायब तहसीलदार श्री दिनकर चतुर्वेदी उमावि उदयपुर पूर्वी भाग में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें कुल्हार, काजूकिर्रोदा, भुआरा, उदयपुर, साहवा,भाटनी, भिलाय, बावली, मुराहर शामिल है। जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिनव श्रीवास्तव भी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर पश्चिमी भाग में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें पुरवाई, चुल्हेटा, बडवासा, झिलीपुर, लहरदा, औंरंगपुर, सत्ताखेडीजाजोन, दाउदबासौदा, उकायला मटेना शामिल है। पशु चिकित्सा विभाग के डॉ केके पांडे पटवारी सभाकक्ष तहसील परिसर बासौदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें गंज, हतौडा, कंजना, नेगमापिपरिया, आकाडोडा, मुरादपुर, सियारी, सेमरा, स्वरूपनगर, हरदूखेडी एवं मढियासेमर शामिल है। बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत रिजर्व सहायक रिटर्निंग आफीसरों में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हुमा हुजूर, विकासखण्ड शिक्षा  अधिकारी श्रीमती मांडवी विदुआ, पीएचई के उपयंत्री श्री मनोज मोदी शामिल है।


ग्यारसपुर जनपद पंचायत अंतर्गत पंच,सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्ति क्लस्टरों की जानकारी


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु ग्यारसपुर जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेशानुसार ग्यारसपुर जनपद पंचायत के आम निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने हेतु जनपद पंचायत की 71 ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए छह सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है जबकि दो रिजर्व रखे गए है। प्रभारी तहसीलदार गुलाबगंज श्री हेमंत शर्मा तहसील कार्यालय गुलाबगंज गूलरखेडी  जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें इकोदिया, धतूरिया, ऐरन, अंडियाकलां, बर्रीघाट, गूलरखेडी, गुलाबगंज, चकरघुनाथपुर, संतापुर, मूंगवारा, घोंसुआ, पिपरिया, लखनगार शामिल है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ग्यारसपुर श्री व्हीएस मिर्धा पंचायत भवन वनजागीर में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। उनमें मढीचौबीसा, सौजना, हथियाखेडा, मेहरूखेडी, सुमेरबर्री, वनजागीर, चाठौली, मूडरागनेशपुर, गुनुआ, शामिल है। मबावि ग्यारसपुर के परियोजना अधिकारी श्री अरूणकांत प्रजापति नौलास के ग्राम पंचायत भवन में जिन ग्रामों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें सिमरहार, मढीपुर, सुआखेडी, पथरई, इमलावदा, बंजरिया, अटारीखेजडा, दीघोरा, अम्बार, नादौर, सियासी और कंजेला शामिल है। पशु चिकित्सा विभाग के ग्यारसपुर के श्री मोहित गौतम ग्राम पंचायत भवन नौलास में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें खेजडापडरात, नौलास, सीहोद, बरखेडागंभीर, बंडवा, झिरनिया, लखूली, पुरागुसाई, घटेरा एवं बोरीरामपुर तथा सहकारिता विस्तार अधिकारी ग्यारसपुर के श्री कैलाश यादव जिन ग्राम पंचायत भवनों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें इन्दरवास, चिरावटा, ऊहरकोटरा, ग्यारसपुर, औलिंजा, मानौरा, धौखेडा, कोलुआधामनोद, मढियाधामनोद, दैयरपुर, बांसादेही, सेमराटप्पा, पिपरियापराशर शामिल है। नायब तहसीलदार ग्यारसपुर सुश्री सृष्टि श्रीवास्तव ग्राम पंचायत भवन हैदरगढ़ में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी उनमें हैदरगढ़, बरवाई, मोहम्मदगढ़, चीकली, खिरियाजागीर, बेहलोट मदनई, पचपेडिया, धामनोद, नौरजा, गुन्नौठा, मढियाजामन, कोलुआजागीर एवं मढियादरोई शामिल है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत रिजर्व सहायक रिटर्निंग आफीसरों में कृषि विभाग ग्यारसपुर के प्रभारी एसएडीओ श्री केपी ओझा, पशु चिकित्सक ग्यारसपुर के श्री शैलेन्द्र सिंह शामिल है।


कुरवाई जनपद पंचायत अंतर्गत पंच,सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्ति क्लस्टरों की जानकारी


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु कुरवाई जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेशानुसार कुरवाई जनपद पंचायत के आम निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने हेतु जनपद पंचायत की 75 ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए छह सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है। नायब तहसीलदार कुरवाई श्री मनीराम कोदर तहसील कार्यालय कुरवाई में  जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें करैया, शेखपुर, दादूरार, नाउकुण्ड, टेंकू, कांकर, झगरिया, भौंरासा, ईशाखेडी, कैथोरा, सिरावली शामिल है। जनपद पंचायत कुरवाई के सहायक यंत्री श्री केपी गोस्वामी पंचायत भवन बरवाई में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देश पत्र प्राप्त करेंगे उनमें छीरखेडा, धारूखेडी, धुवा, करई, बेरखेडी, इमलिया, तमोईया, बरवाई, नेहरा, खजूरिया, काछी कुम्हारिया शामिल है। कृषि विभाग कुरवाई के आरएईओ श्री एनएस कुर्मी पंचायत भवन मेहलुआ में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें फतेहपुर, वीरपुर, मदउखेडी, मेहलुआ, माला, रोशनपिपरिया, बजीरावादा, पिथौली, कूल्हन, विशनपुर, पीकलोन, लेटनी शामिल है। पशु चिकित्सा विभाग के सहायक पशु चिकित्सक डॉ आरएस उपाध्याय पंचायत भवन लायरा में इन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें बासौदा, लचायरा, बरखेडा, मलियाखेडा, पाडोछा, जरगुंवा, लायरा, राजपुर, पनावर शामिल  है। नप कुरवाई के उपयंत्री श्री गौरव कुमार पंचायत भवन सीहोरा में मौजूद रहकर ग्राम पंचायत बरेठा, बरूअल, तलावार, सीहोरा, नगवासा, गुदावल, कोंसी, भैंसवाया, सिरनोटा,देवली, शहरवासा के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरवाई श्री कमल सिंह बागडी पंचायत भवन भालबामोरा में ग्राम  पंचायत देतरा, उकावद, मनेशा, श्यामपुर, गुदावल, भालबामोरा, दुधावरी, रामगढ़, मथुरापुर एवं बरखेडा पठारी के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। 


निक्षेप राशि


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थियों को निक्षेप राशि जमा कराने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निक्षेप राशि जमा करनी होगी। तदानुसार जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी को आठ हजार रूपए, जनपद सदस्य हेतु चार हजार, सरपंच के लिए दो हजार तथा पंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी को चार सौ रूपए निक्षेप राशि जमा करनी होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार जिन वर्गो के अभ्यर्थियों को पूर्व उल्लेखित हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय निक्षेप आधी राशि जमा करनी होगी तदानुसार अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग तथा महिला अभ्यर्थी शामिल है अर्थात इन वर्गो के अभ्यर्थियों को जिला पंचायत सदस्य हेतु चार हजार रूपए, जनपद सदस्य हेतु दो हजार रूपए, सरपंच के लिए एक हजार तथा पंच पद हेतु नाम निर्देशन दाखिल करते समय दो सौ रूपए निक्षेप राशि जमा करनी होगी।


श्रमदानियों का कलेक्टर ने हौसला अफजाई किया


vidisha news
विदिशा मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा पिछले 24 दिनों से लगातार बेतवा निर्मल अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें रविवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने श्रम साधकों के बीच पहुंचकर ना केवल उनकी हौसला अफजाई की बल्कि खुद कलेक्टर ने मिट्टी से भरी तगाड़ियां खुद उठा उठा कर मुक्तिधाम परिसर में पहुंचाई। रविवार को इस अभियान में शामिल होते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा बेतवा की निर्मलता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया जाने वाला यह पुनीत एवं पवित्र कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि मैं इस कार्य के लिए मुक्ति धाम सेवा समिति को साधुवाद देता हूं कि वह एक तरफ बेतवा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी ओर वहां से मिट्टी तथा उठाकर पौधों में डाल रहे हैं वही नदी में कचरा जाने से भी बच रहा है इससे पौधों का संरक्षण भी हो रहा है। इसके लिए ढेर सारा समिति के लिए साधुवाद। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मुताबिक यहां चलने वाले कार्यों के उत्थान के लिए मैं प्रशासनिक स्तर से तथा जन सहयोग से कोई कमी नहीं रखूंगा यह मेरा आपसे वादा है। उन्होंने मुक्तिधाम के कुछ आवश्यक और अनिवार्य कार्यों को 22 दिसंबर के पूर्व पूर्ण कराने की सहमति प्रदान की। श्रमदान के दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि मुक्तिधाम के प्रवेश द्वार के पहले गौशाला से आने वाले नाले को बेतवा में नहीं मिलाए जाने को लेकर एसडीएम को पूरा नाला और उससे संबंधित आने वाली अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगले मूर्ति विसर्जन के पूर्व एक सुव्यवस्थित एवं पक्का जानकी कुंड हम तैयार करवा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने कहा समिति द्वारा चलाए जाने वाला यह कार्य जहां दिल को सुकून देता है वही मन को आराम भी मिलता है कि हमने समाज के इस पवित्र कार्य में कुछ अपने तरह से करने की कोशिश की है। एसडीएम वर्मा के मुताबिक मैं सभी से यही अपेक्षा करता हूं कि जरूरी नहीं है कि आपका जब टर्न हो तभी आप यहां आए बल्कि मैं यह कहता हूं हमें तो यहां के सेवा कार्य को आकर करना ही चाहिए। नगर तहसील दार सरोज अग्निवंशी ने कहा कि मुझे यहां आ कर बहुत अच्छा लगा और पर्यावरण के प्रति इतनी जनजागृति वाकई देखते ही बनती है। ऑफिस कार्यों के बाद ऐसा कार्य हमारे शरीर और विचारों को ऊर्जा प्रदान करता है। अतिरिक्त तहसीलदार सत्यनारायण सोनी एवं नायब तहसीलदार सुनील गढ़वाल समेत रिटायर्ड सांख्यिकी अधिकारी कुंजी लाल अहिरवार एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अध्यक्ष संजय अहिरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक रविवार को बेतवा मुक्तिधाम परिसर में श्रम का सैलाब देखने को मिला जहां लगभग एक दर्जन विभिन्न संगठनों के साडे 400 लोगों ने एक साथ श्रमदान कार्य में हाथ बटाया। संस्था सचिव मनोज पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुक्तिधाम एवं बेतवा से जुड़े कुछ जरूरी कार्यों को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव 22 दिसंबर के पहले इसको पूर्ण करवा लेंगे और उन्होंने पूरे मुक्तिधाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों का खुद जाकर वहां निरीक्षण किया और अधूरे पड़े कार्यो को देखा। उनके द्वारा कुछ कार्यों को जल्दी से करवाए जाने को लेकर संस्था सचिव ने कहा कि यह समिति द्वारा की जा रही है सेवा कार्यों का सबसे बड़ा प्रतिफल होगा। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एसडीएम विदिशा गोपाल सिंह वर्मा तहसीलदार सरोज अग्निवंशी अतिरिक्त तहसीलदार सत्यनारायण सोनी नायब तहसीलदार सुनील गढ़वाल आर आई सी पी शर्मा पटवारी महासंघ नीचे राजकुमार श्रीवास्तव स्वर्ण प्रताप कानूनगो नवीन शर्मा संजीव रघुवंशी मनोज बघेल समेत राजस्व विभाग पटवारी संघ जय हिंद जागरण ग्रुप मॉर्निंग फुटबॉल क्लब स्टेडियम विदिशा गुरु रविदास विश्व महापीठ विदिशा पंडित प्रभु दयाल उपाध्याय एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी विदिशा खिदमत ग्रुप शासकीय पोस्ट मैट्रिक छात्रावास एवं कन्या छात्रावास की छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ द्वारा मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव के द्वारा पर्यावरण कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। 


राज्य सूचना आयुक्त व कलेक्टर ने कृषक से संवाद किया


vidisha news
मध्यप्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त श्री अरविन्द शुक्ला तथा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम पलीता में पहुंचकर अमरूद की आधुनिक प्रजाति के पौधरोपण करने वाले श्री मनोज तिवारी के खेत पर पहुंचकर रोपित किए गए पौधो का जायजा लिया है। उनके द्वारा अमरूद की थाईलेड गुआवा वैरायटी के पौधे रोपित किए गए है। नवाचार के संबंध में उद्यानिकी विभाग के द्वारा मुहैया कराई गई जानकारियों से विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने अवगत कराया। 

कोई टिप्पणी नहीं: