विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 दिसंबर

बाबा साहब के बनाए संविधान को मिटा रही है भाजपा सरकार - शशांक भार्गव


vidisha news
विदिशा:- संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा अहमदपुर चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर विधायक शशांक भार्गव सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्मरण किया। विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि संविधान समानता और न्याय का संदेश है। भाजपा की सरकारें बाबा साहब के द्वारा बनाए संविधान को मिटाकर मनमाने नियम-कानून बना रही है।पंचायत चुनावों से पूर्व आरक्षण प्रक्रिया का पालन होना चाहिए लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि पंचायत चुनावों में पुराना आरक्षण थोपा जा रहा है।जो भारतीय संविधान में बनाए आरक्षण कानून के खिलाफ है। असंगठित कामगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कटारे,जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष गोविंद भार्गव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठित होकर किसानों, मजदूरों, युवाओं, श्रमिकों, महिलाओं एवं वंचित तबकों के संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ संघर्ष की आवाज बुलंद करने की अपील की। इस अवसर पर वरिस्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, बाबूलाल वर्मा, नरेंद्र रघुवंशी, सुरेश बाबू पाठक, अगोविंद राजपूत, जितेंद्र तिवारी, दीपक कपूर, संयोग जैन, अभिराज शर्मा, रामराज दांगी, मनोज जाटव, नीलू चौधरी, दशरथ सेन, ओपी सोनी, संतोष गौड़, भोलाराम अहिरवार, प्रहलाद चौधरी, प्रदीप वेद, कोमल जाटव, संजय अग्रवाल, धन्ना भैया, कोमल जाटव, नूर भाई, जावेद मंसूरी, नवीन श्रीवास्तव, शहजद खां, सुनील व्यास राजकुमार डिडोत, अनिल जैन, संजय अग्रवाल, सुनील व्यास, सरूण गुप्ता, भोलाराम अहिरवार, मानव ताम्रकार, नीलू यादव, अनिल जैंन,दीपक दुबे, गोलू शर्मा, टीटू जाटव, अनिकेत सेन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


निर्वाचन प्रशिक्षण आज


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के संबंध में समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों तथा तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर के लिए निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण मंगलवार सात दिसम्बर को आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण एसएटीआई डिग्री कॉलेज के स्मार्ट क्लास रूम में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। 


आदर्श आचरण संहिता का पालन करें


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक एवं खण्ड स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग समीक्षा के दौरान समस्त विभागो के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 का कार्यक्रम जारी होने के उपरांत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो 23 फरवरी तक जारी रहेंगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने आदर्श आचरण संहिता के भाग-दो में अधिकारी, कर्मचारियों के लिए तथा भाग-तीन में त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक बिन्दुओं का उल्लेख किया गया है। उन्होंने प्रत्येक बिन्दु का वाचन कर संबंधितों को जानकारी दी है। कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी से अपेक्षा व्यक्त की है कि वे आदर्श आचरण संहिता के पालन में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें यदि कहीं भी किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। 


आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील, अनुमति के उपरांत मुख्यालय छोडें़


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22  के लिए कार्यक्रम जारी होने के उपरांत जिले में चार दिसम्बर से 22 फरवरी 2022 तक आदर्श आचरण संहिता लागू होने का आदेश जारी कर दिया है। अतः जिले में पदस्थ कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे। 


बिजली तार चोरी के प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कराएं


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली तार चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को बिजली तार चोरी प्रकरणों की एफआईआर दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने मौके पर पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर संवाद कर प्रकरणों पर कठोर कार्यवाही कराने की सलाह दी है। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण मामलो में अब आशातीत प्रगति परलिक्षित होना चाहिए वहीं आवेदनों के संबंध में दाखिल किए जाने वाले जबावों में संवेदनशीलतायुक्त अभिव्यक्ति अंकित हो इसके लिए विभागो के अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित विभागीय कम्प्यूटर आपरेटरों को तकनीकी पहलुओं की समस्याओं के समाधान हेतु बकायदा प्रशिक्षित किया गया है। अब किसी भी विभाग के आपरेटर द्वारा आश्वासनयुक्त संबंधी जबाव कदापि दाखिल ना किए जाएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में उचित मूल्य दुकानो के लिए खाद्यान्न का आवंटन जारी, सौरई रैंकपाइंट की सड़क निर्माण कार्य, छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार फर्जीवाडा ना हो के अलावा रोजगार मेलो का आयोजन करने हेतु आईटीआई, जीएमडीआईसी तथा आजीविका मिशन के अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने वन विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए है कि मुरवास में अतिक्रमण से विमुक्त कराई गई वन भूमि पर पुनः अतिक्रमण ना हो इसके लिए वन विकास निगम के माध्यम से तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने जिले में धान एवं ज्वार उपार्जन कार्यो की भी जानकारियां प्राप्त की है। समीक्षा बैठक के दौरान जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा अपडेट जानकारी से अवगत कराया गया है उनमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खाद्य, कॉ-आपरेटिव, ऊर्जा, पीएचई, जिला पंजीयक, जिला योजना, गर्ल्स कॉलेज, मार्कफेड, सामाजिक न्याय विभाग, सम्राट अशोक सागर, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, श्रम विभाग, के अलावा आरईएस विभाग में लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित विभागीय अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन, श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद थे।  


रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त


मध्यप्रदेश निर्वाचन आयेग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सदस्यों के अलावा पंच, सरपंच पद के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जिला पंचायत के सदस्यों हेतु अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफीसर) श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। उपरोक्त कार्यो के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर भी नियुक्त किए गए है। जारी संशोधित नियुक्ति आदेशानुसार दो सहायक रिटर्निंग आफीसर (पंचायत) अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह तथा अपर कलेक्टर (विकास) डॉ योगेश तुकाराम भरसट को नियुक्त किया गया है। 


जनपदवार रिटर्निंग आफीसर नियुक्त


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिले की जनपद पंचायत एवं अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के लिए पृथक-पृथक जनपदवार रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। उपरोक्त आदेश अंतर्गत संशोधित नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। तदानुसार जनपद पंचायत विदिशा के सम्पूर्ण खण्ड अर्थात समस्त ग्राम पंचायत विदिशा के लिए रिटर्निंग आफीसर, तहसीलदार श्री केएन ओझा को नियुक्त किया गया है इसी प्रकार ग्यारसपुर जनपद पंचायत एवं क्षेत्रांतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के लिए रिटर्निंग आफीसर ग्यारसपुर तहसीलदार श्री सिद्धांत सिघंला को रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बासौदा तथा समस्त ग्राम पंचायत बासौदा के लिए रिटर्निंग आफीसर बासौदा तहसीलदार श्री कमल सिंह मडेलिया को रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत कुरवाई एवं समस्त ग्राम पंचायत हेतु कुरवाई तहसीलदार श्री यशवर्धन सिंह को जनपद पंचायत सिरोंज तथा समस्त ग्राम पंचायत सिरोंज के लिए अतिरिक्त तहसीलदार सिरोंज सुश्री अनीता पटेल को, जनपद पंचायत लटेरी तथा समस्त ग्राम पंचायत लटेरी हेतु लटेरी तहसीलदार श्री अजय शर्मा को तथा जनपद पंचायत नटेरन एवं समस्त ग्राम पंचायत नटेरन के लिए रिटर्निंग आफीसर नटेरन तहसीलदार श्रीमती सरोज परिहार को नियुक्त किया गया है। नियुक्त समस्त रिटर्निंग आफीसर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशो एवं आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए समस्त पुस्तिकाओं का एवं निर्वाचन से संबंधित अधिनियमों का बारीकी से गहन अध्ययन कर निम्नानुसार निर्वाचन कार्य सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। 


विदिशा जनपद पंचायत हेतु सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए विदिशा जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं जिसके अनुसार संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर प्रत्यक्ष निर्वाचन से स्थान भरने के लिए नाम निर्देशन पत्र अधिकार क्षेत्र तथा उन ग्राम पंचायतों के नाम जिनके नाम निर्देशन प्राप्त किए जाएंगे कि जानकारी इस प्रकार से है। नायब तहसीलदार श्री सुनील गढवाल, पंचायत भवन अहमदानगर में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें नथनपुर, सहजाखेडी, सतपाडा, दुपारिया, शेरपुर, रूसल्ली, अहमदानगर एवं सुल्तानिया शामिल है। एमपीआरआरडी (पीआयू-1) विदिशा के सहायक प्रबंधक श्री एसके बेहरे द्वारा पंचायत भवन पीपलखेडा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें पीपलखेडा, सांकलखेडाखुर्द, पुरेनिया, बर्रो, पिपरिया अजीत, पौआनाला, भूतपरासी एवं कबूला शामिल है। अतिरिक्त तहसीलदार श्री सत्यनारायण सोनी, पंचायत भवन धमनोदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें बालाबरखेडा, धमनोदा, सायर, करेला, बामोरा, खामखेडा, खेजडासुल्तान, कोठीचारकलां शामिल है। नायब तहसीलदार श्री अभिषेक पांडे, पंचायत भवन बिलोरी में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें थान्नेर, सनोटी, सलैया, गंगरबाडा, कोटरा लश्करपुर, बिलोरी, अरबरिया, करारिया लश्करपुर शामिल है। एमपीआरडी (पीआईयू-1) के सहायक प्रबंधक श्री जेजे जैन, पंचायत भवन बागरी में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें करैयाहाट, परासीगुर्जर, बोरिया, सुनपुरा, नीमखेडा, छीरखेडा, जम्बार, बागरी, करैया हवेली शामिल है। आरईएस के एसडीओ श्री केएल लाहोरिया पंचायत भवन देवखजूरी में ग्राम पंचायत गुरारिया लश्करपुर, सांकलखेडाकलां, देवखजूरी, अमऊखेडी, हिनोतिया, मूडरा सौराई, कागपुर ग्राम पंचायत के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। नायब तहसीलदार श्री दिनेश बरगले पंचायत भवन पैरावारा में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें चितोरिया, गढला, कौलिंजा, खेरूआहाट, हारूखेडी,खामखेडा लश्करपुर, पैरवारा एवं लश्करपुर शामिल है। सम्राट अशोक सागर के एसडीओ श्री राजीव जैन पंचायत भवन पांझ में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत इमलिया, जीवाजीपुर, मूडरा हरिसिंह, पांझ, किरमचीबंधेरा, भदारबडागांव, खरी, सौराई ग्राम पंचायत के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे इसी प्रकार एमपीआरआरडी (पीआईयू-1) के सहायक प्रबंधक श्री आरएस लोधी पंचायत भवन डाबर में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें कुंआखेडी, पालकी, मूडरामुहाना, देहरी, बरखेडाकछवा, पडरायत, डाबर, शामिल है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री श्री गोविन्द सिंह चौहान पंचायत भवन हांसुआ में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें कराखेडी, चिडोरिया, सौंठिया, पठारीहवेली, हांसुआ, परसोराहवेली एवं खरबई शामिल है। एमपीआरआरडी (पीआईयू-2) के सहायक प्रबंधक श्री एफएस चौहान पंचायत भवन अहमदपुर कस्बा में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत गोबरहेला, भाटनी, अहमदपुर कस्बा, बेरखेडी अहमदपुर, डंगरबाडा, सौंथर, घाटखेडी के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे जबकि एमपीआरआरडी (पीआईयू-2) के सहायक प्रबंधक श्री एयू खॉन पंचायत भवन ठर्र में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें निटर्री, पीपरहूंठा, ठर्र, जेतपुरा, मूडरापरसूखेडी, करारिया अहमदपुर एवं कांकरखेडी शामिल है। विदिशा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत चार सहायक रिटर्निंग आफीसर रिजर्व रहेंगे उनमें द्वय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिनेश कुमार गुप्ता और श्री आरके शर्मा तथा पीआईयू के द्वय परियोजना यंत्री श्री सुनील दुबे, श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव शामिल है। 


बासौदा जनपद पंचायत के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेशानुसारा बासौदा जनपद पंचायत के आम निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने हेतु जनपद पंचायत की 101 ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए दस सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है जबकि तीन रिजर्व रखे गए है। नायब तहसीलदार श्री दोजीराम अहिरवार माध्यमिक शाला भवन अम्बानगर में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें ऊहर, मेहमूदा, करैयाजागीर, आटस, उकायला, हरगनाखेडी, पडरिया, अरनोट, खरतरी, अम्बानगर शामिल है। पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री श्री राजेश सिंघई भी पंचायत भवन अम्बानगर में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें बीलाढाना, रोजरू, मसूदपुर, थनवाया, मूटर्रा, किरवाया, आगासोद, सकोली एवं निबोदिया, महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी सुश्री कोमल उपाध्याय एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बासौदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी उनमें खेरूआ, बरेठ, तबकलपुर, डिडोली, ककरवदा, मूडरा, रवरयाई, महागौर, पचमा, चौरावर, कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एनपी प्रजापति माध्यमिक शाला भवन पबई में ग्राम पंचायत गमाखर, कूल्हा, नौघई, पबई, फरीदपुर, सौठिंया, देरखी, बसरिया, बरखेडा, करोदाकलां, आटासेमर शामिल है। कृषि विभाग के एसएडीओ श्री अशोक सिंह कौरव माध्यमिक शाला भवन सिरनोटा में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत मासेर, सौसेरा, भिदवासन, करोदाखुर्द, मोरोदा, सिरनोटा, बारोद, मूडरी, देहलवाडा, आबूपुर कुचैली के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। तहसीलदार श्री दिलीप कुमार जड़िया तहसील कार्यालय त्योंदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें अनबई, घटेरा, खेरोदा, हामिदपुर, त्योंदा, रीछई, सतपाडाकलां, रमढी, कस्बाबागरोद, बूढीबागरोद एवं पिपराहा शामिल है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बासौदा-दो के परियोजना अधिकारी श्री परितोष सोनकर पंचायत भवन त्योंदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगें उनमें शहरवासा, मेनबाडा, खामखेडा, अमारी, रसूलपुर, महोली, गौडखेडीमार, लगदा, पिपरियादौलत, विसधा, पंचपीपरा शामिल है। नायब तहसीलदार श्री दिनकर चतुर्वेदी उमावि उदयपुर पूर्वी भाग में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें कुल्हार, काजूकिर्रोदा, भुआरा, उदयपुर, साहवा,भाटनी, भिलाय, बावली, मुराहर शामिल है। जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिनव श्रीवास्तव भी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर पश्चिमी भाग में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें पुरवाई, चुल्हेटा, बडवासा, झिलीपुर, लहरदा, औंरंगपुर, सत्ताखेडीजाजोन, दाउदबासौदा, उकायला मटेना शामिल है। पशु चिकित्सा विभाग के डॉ केके पांडे पटवारी सभाकक्ष तहसील परिसर बासौदा में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें गंज, हतौडा, कंजना, नेगमापिपरिया, आकाडोडा, मुरादपुर, सियारी, सेमरा, स्वरूपनगर, हरदूखेडी एवं मढियासेमर शामिल है। बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत रिजर्व सहायक रिटर्निंग आफीसरों में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हुमा हुजूर, विकासखण्ड शिक्षा  अधिकारी श्रीमती मांडवी विदुआ, पीएचई के उपयंत्री श्री मनोज मोदी शामिल है। 


ग्राम पंचायतों के खातो पर रोक 


जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता के भाग-तीन के पैरा तीन में उल्लेखित किए गए क्रमानुसार ग्राम पंचायतों के खातों के संचालन पर ग्राम पंचायत की प्रशासकीय समिति के प्रधान के हस्ताक्षर से खातो के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। जिपं सीईओ ने जारी आदेश का सभी जनपदों के सीईओ से उपरोक्तानुसार तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। 


मुद्रण एवं प्रकाशन की जानकारी देना अनिवार्य


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के निर्वाचन की घोषणा उपरांत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन पम्पलेटो, पोस्टरों आदि के मुद्रण एवं प्रकाशन को प्रतिबंधित करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 27 क के उपबंधों द्वारा विनिमित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले में स्थित समस्त मुद्रणालय एवं उनके स्वामियों तथा प्रकाशको को आदेश प्रसारित किए है कि किसी भी पम्पलेट या पोस्टर मुद्रण, मुद्रित सामग्री पर मुद्रक तथा प्रकाशकों के नाम व पते का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाए। यह भी कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन पम्पलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण नही करेंगे और ना ही मुद्रित करवाएंगे जब तक की प्रकाशको की पहचान की घोषणा उनके द्वारा हस्तांक्षरित तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हो उनके द्वारा सत्यापित होना जरूरी है। अनुबंध क में प्रकाशको से घोषणा प्राप्ति कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजी जाएगी अनुबंध ख में मुद्रित सामग्री तथा घोषणा के साथ प्रिन्टर कागजातों की प्रतियों की संख्या मुद्रण के लिए वसूल की गई कीमत का ब्यौरा देना होगा। उक्त आदेशों का कढाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रिन्टिग प्रेसो को जारी किए गए है यदि कही त्रुटि पाई जाती है तो राज्य के संगत कानूनो के तहत प्रिन्टिग प्रेस के लायसेंसो का प्रतिसंहरण भी हो सकता है।


सशस्त्र सेना झंडा दिवस, कलेक्टर सहित अन्य को वेज एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित


vidisha news
टीएल बैठक के पहले आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तहत एनसीसी की छात्राओंं के द्वारा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग समेत विभिन्न विभागो के अधिकारियों को झंडा दिवस पर वेज एवं प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मानित किया है। गौरतलब हो कि प्रति वर्ष अनुसार 7 दिसंबर से 13 दिसंबर सशस्त्र सेना झंडा दिवस सप्ताह मनाया जाता है।  इस अवसर पर  पूर्व सैनिक श्री दिनेश शर्मा, श्री बी. पी. पचौरी, श्री एच डी बैरागी, केप्टन मुस्ताक खान (सेवानिर्वत) ने बताया यह सशस्त्र सेना झंडा दिवस शहीद सैनिकों की यादगार में आयोजित किया जाता है । श्री संतोष श्रीवास्तव ने बताया की देश की बाहरी एवं आंतरिक सुरक्षा एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुऐ वीरगति प्राप्त की है उन्हें स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश की जनता में अपने सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना व्याप्त करने का उद्देश्य रहता है।श्री रविन्द्र यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कुछ धनराशि एकत्र की जाती है जो शहीद हुए जवानों की वीर नारियों एवं विकलांग हुए सैनिकों के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के लिए वितरित की जाती है ।  उक्त कार्यक्रम में विदिशा जिले के पूर्व सैनिक  एवं एनसीसी के कैडेट ने सहभागिता निभाई है।


स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने दुकान-दुकान पहुंच कर किया टीकाकरण


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशन में जिले में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो सके व कोई भी हितग्राही टीकाकरण से वंचित ना रह जाए इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा गांव-गांव में घर-घर दस्तक देकर आमजनों का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मोबाइल टीम गठित कर बाजार में वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाया गया है जिसमें कई हितग्राहियों का वैक्सीनेशन किया गया है। नगर के बाजार में वैक्सीनेशन के लिए चलाए गए अभियान में शहर के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता निभाई है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन द्वारा व्यापारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बाजार में पहुंचकर आमजनों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया है। इस दौरान आमजनों से टीकाकरण के प्रथम व द्वितीय डोज की जानकारी भी ली गई। जिन नागरिकों का द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन रह गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही उनका टीकाकरण किया गया है। नगर के माधवगंज चौराहा से लेकर मुख्य बाजार में वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। वैक्सीनेशन कराने के साथ ही आमजनों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह के दिशा निर्देश अनुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा के समन्वय से डॉ गजेंद्र बघेल के नेतृत्व एवं विदिशा के स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की मोबाइल टीम तैयार कर नगर की दुकान-दुकान पर जाकर कोविड-19 से बचाव हेतु टीके लगाए गए हैं। जिसमें टीकाकरण कार्य एएनएम सीमा रावत एवं किरण पांचाल द्वारा किया गया है। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा द्वारा भी आमजनों को टीके लगाए गए हैं। वेरिफिकेशन का कार्य प्रतीक द्वारा किया गया। टीकाकरण कार्य के सुचारू रूप से संचालन में प्रभारी राजेश अहिरवार एवं जीवनराम चंदेल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। टीकाकरण कार्य के साथ एक वाहन द्वारा प्रचार-प्रसार कर लोगों को टीकाकरण की सूचना दी गई। आज चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान से लाभांवित हुए वे हितग्राही प्रशंसित नजर आए जो अपने व्यापारिक संस्थानों के कामकाज की वजह से टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंच पा रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: