विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर

प्रेक्षक श्री भण्डारी को निर्वाचन गतिविधियों से अवगत कराया


vidisha news
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु विदिशा जिले के तीनों चरणों के निर्वाचन हेतु सेवानिवृत्त आईएएस श्री रमेश भण्डारी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री भण्डारी आज विदिशा पहुंचने पर सर्किट हाउस में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सौजन्य मुलाकात कर जिले में क्रियान्वित निर्वाचन संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया। प्रेक्षक श्री भण्डारी विदिशा सर्किट हाउस कक्ष क्रमांक -03 आरक्षित किया गया है। प्रेक्षक श्री रमेश भण्डारी का सम्पर्क मोबाइल नम्बर 7898763441 है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा के अलावा नोडल एवं आबकारी अधिकारी श्री शैलेष जैन, लायजिंग आफीसर एवं वाणिज्यिकर अधिकारी श्री आरएस मरकाम भी मौजूद रहें।


नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन


मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार विदिशा जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत संपादित होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 20 दिसम्बर की प्रातः साढे दस बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय नियत की गई है। गौरतलब हो कि आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार  माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच ,सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार अन्य पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी। 


’सुशासन दिवस 24 दिसम्बर को मनाया जाएगा’


पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। 


उर्वरक एवं कीटनाशक व्यापार हेतु ‘‘देसी’’ डिप्लोमा कोर्स हेतु आवेदन 24 तक आमंत्रित


जिले के ऐसे व्यक्ति जो उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं का व्यापार करना चाहते है और जिनके पास लायसेंस नहीं है एवं  लायसेंस प्राप्त करने हेतु निर्धारित योग्यता नही है, ऐसे व्यक्तियों को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मैनेज हैदराबाद के सहयोग से एक वर्षीय डिप्लोमा (डिप्लोमा एन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स) कोर्स करवाता है। डिप्लोमा कोर्स हेतु आवेदक को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। जो व्यक्ति उक्त डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है वह कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला विदिशा या विकासखंड के बीटीएम से आवेदन प्राप्त कर PRE ATMA GOVERNING BOARD DISTT VIDISHA के नाम से राशि रूपए 20,000 हजार का डिमाण्ड ड्राफ्ट, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति, दसवीं एवं अन्य उच्चतर शिक्षा के सर्टिफिकेट की प्रमाणित छायाप्रति तथा पांच फोटोग्राफ्स सहित भरा हुआ आवेदन तीन प्रतियों में 24 दिसम्बर तक जमा कर सकते है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग आत्मा परियोजना के संचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि उपरोक्त डिप्लोमा कोर्स हेतु कुल 40 अभ्यर्थियों का बैंच बनेगा। जिसमें पहले आएं पहले पाएं के आधार पर चयन किया जाएगा। बैच कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा में माह जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। 


आर्थिक मदद जारी


विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री गोपाल सिंह वर्मा ने आरबीसी के एक प्रकरण में चार लाख रूपए की आर्थिक मदद का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम सुल्तनिया में निवासरत मीनाक्षी की मृत्यु तालाब मेंं डूबने से हो जाने के कारण मृतिका के पिता श्री शोभाराम कोरी को आरबीसी के प्रावधानों के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक मदद स्वीकृत की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: