बिहार : मगध विवि कुलपति की जांच कर रहे एसपी को धमकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

बिहार : मगध विवि कुलपति की जांच कर रहे एसपी को धमकी

vigilance-sp-bihar-gets-threatening
गया : मगध यूनिवर्सिटी में गबन के आरोप में कार्रवाई कर रही विजिलेंस की टीम को धमकी मिली है। चर्चाओं के मुताबिक एमयू कुलपति से जुड़े कुछ लोगों ने एसवीयू के एसपी को दो अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकी दी गई है। एसवीयू के एसपी जे पी मिश्रा को कॉल कर कर धमकी देते हुए कहा है कि मामले को लेकर अगर गया पहुंचे, तो उल्टा लटका देंगे। इसके बाद उसने खुद को काफी पहुंच वाला भी बताया है। वहीं, इसके बाद भी एक और अनजान व्यक्ति ने कॉल कर एसपी को धमकाया। धमकी मिलने के बाद एसवीयू के एसपी ने इसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को दी है। जानकारी प्राप्त होने के बाद अलग-अलग टीमें आरोपी यानी धमकी देने वाले की शिनाख्त में जुट गई है। ज्ञातव्य हो कि, हाल ही में गया से विजिलेंस की टीम ने 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्त में आये कर्मियों को गया से पटना लाया गया है। लाइब्रेरी इंचार्ज विनोद कुमार, प्रॉक्टर जयनंदन प्रसाद सिंह, रजिस्ट्रार पुष्पेंद्र प्रसाद वर्मा और ऑफिस असिस्टेंट सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बीते दिन मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की तरफ से पत्र भेजा गया है। जिसमें भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे राजेंद्र प्रसाद को SVU के पटना मुख्यालय में हर हाल में 3 जनवरी को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। अगर समय पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो उन पर और सख्त कार्रवाई हो सकती है। दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे एएमयू के कुलपति राजेंद्र प्रसाद 1 महीने के मेडिकल लीव पर थे। इसके बाद जांच एजेंसी द्वारा कार्रवाई तेज होने के बाद वे फिर से 1 महीने की छुट्टी लिए हैं। जांच एजेंसी समेत किसी को यह नहीं पता है कि वह फिलहाल कहां हैं?

कोई टिप्पणी नहीं: