बिहार : बढ़ने वाली है ठंड, 3 दिनों तक होगी बारिश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

बिहार : बढ़ने वाली है ठंड, 3 दिनों तक होगी बारिश

bihar-cold-may-increase
पटना : बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ मौसम का परिवर्तन जारी है। राज्य का तापमान कभी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है तो कभी 11 डिग्री सेल्सियस रह रहा है। इसी बीच अब मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार राज्य में आगामी 27 से 30 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि किसान अपने कटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर रख लें। इसके साथ ही वह अपने पशुओं को भी बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सतह से एक किमी ऊपर पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र समुद्रतल से 1.5 किमी तक बना है। इसी वजह से राज्य के अधिकांश जिलों में 27 से 30 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान राज्य का औसत तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वही, इसके उपरांत राज्य में अचानक से शीतलहर और सर्दी में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कहीं तेज बारिश हो सकती है तो कहीं इसका असर मध्यम स्तर करा सकता है। इन 3 दिनों में राज्य में कई जगहों पर 1 से 2 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूरे राज में पुरवा हवा चलेगी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस बारिश का असर न सिर्फ बिहार पर बल्कि सीमावर्ती राज्यों में भी दिखेगा। विभाग के अनुसार इसके कारण अगले 48 घंटों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: