पटना : बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ मौसम का परिवर्तन जारी है। राज्य का तापमान कभी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है तो कभी 11 डिग्री सेल्सियस रह रहा है। इसी बीच अब मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार राज्य में आगामी 27 से 30 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि किसान अपने कटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर रख लें। इसके साथ ही वह अपने पशुओं को भी बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सतह से एक किमी ऊपर पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र समुद्रतल से 1.5 किमी तक बना है। इसी वजह से राज्य के अधिकांश जिलों में 27 से 30 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान राज्य का औसत तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वही, इसके उपरांत राज्य में अचानक से शीतलहर और सर्दी में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कहीं तेज बारिश हो सकती है तो कहीं इसका असर मध्यम स्तर करा सकता है। इन 3 दिनों में राज्य में कई जगहों पर 1 से 2 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूरे राज में पुरवा हवा चलेगी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस बारिश का असर न सिर्फ बिहार पर बल्कि सीमावर्ती राज्यों में भी दिखेगा। विभाग के अनुसार इसके कारण अगले 48 घंटों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है।
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
बिहार : बढ़ने वाली है ठंड, 3 दिनों तक होगी बारिश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें