झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जनवरी 2022

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जनवरी

मप्र सरकार या तो त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव करवाएं या पंच-सरंपच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यांे को उनके अधिकार लौटाए -ः मप्र पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष डीपी धाकड़

  • जिलेभर के पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने जिपं कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रोरेट पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

झाबुआ। मप्र सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एक ओर जहां प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी गई है। वहीं दूसरी ओर आचार संहिता खत्म होने के बाद पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों आदि का उनके पूर्व की तरह अधिकार नहीं लौटाते हुए उनकी जगह प्रशासनिक अधिकारियों को चार्ज दे दिए गए है। जानकारी देते हुए कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि जिसके विरोध में 10 जनवरी, सोमवार को दोपहर 1 बजे जिलेभर के सभी उक्त जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने अपने अधिकार लौटाने के लिए उक्त मांग को जोर-शोर से बुलंद किया। इस दौरान एक सभा का भी आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित पेटलावद विधायक वालंिसंह मेड़ा ने कहा कि मप्र सरकार पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ छलावा कर रहीं है। उनके द्वारा एक ओर जहां पंचायत चुनाव में अड़ंगा लड़ाते हुए इस पर रोक लगा दी है तो दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों के अधिकार छीनकर उनके संपूर्ण वित्तीय अधिकार प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है। यह दौहरी मार जनप्रतिनिधि सहन नहीं करेंगे। रतलाम से आए जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं मप्र पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने ओजस्वी उद्बोधन में प्रदेश सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार मप्र में जल्द ही त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव करवाएं या फिर सभी पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों को अधिक अधिकार लौटाएं, नहीं तो आज केवल आंदोलन किया जा रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री का घेराव करने से भी प्रदेशभर के उक्त जनप्रतिनिधि नहीं चूकेंगे।


मप्र सरकार के खिलाफ तीव्र आक्रोश जताया

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, जनपद पंचायत झाबुआ अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ कान्हा गुंडिया, जनपद सदस्य मथियास भूरिया आदि ने भी इस मामले में मप्र सरकार के खिलाफ अपना पूरजोर आक्रोश व्यक्त किया। सभा का संचालन जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने किया। बाद यहां से अपने अधिकारों के संबंध में नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रोरेट पहुंचे। जहां नारेबाजी के बीच ही सभी ने मिलकर मप्र के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम झाबुआ एलएन गर्ग को ज्ञापन प्रस्तुत किया।


पंचायतांे का चार्ज पुनः जनप्रतिनिधियों को लौटाया जाए

यहां ज्ञापन का वाचन एवं संबोधन मप्र पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने किया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि मप्र सरकार ने वर्तमान में पंचायत चुनाव पर रोक लगाई है, इसलिए पूर्व में जिस तरह जनप्रतिनिधियों को चार्ज दिया गया था, वैसे ही अब चुनाव निरस्त होने के बाद आचार संहिता खत्म होने से पुनः वर्तमान जनप्रतिनिधियों को ही चार्ज लौटाए जाए। जिससे वर्तमान कोरोकाल में जनप्रतिनिधि जनमानस की भावना के अनुरूप कार्य कर सके और सेवाएं दे सके। साथ ही ग्रामों में रूके हुए विकास कार्य भी निर्बाध रूप स ेआरंभ हो सके। वर्तमान में नगर निगम, मंडी, सहकारिता और अन्य संस्थाओं के चार्ज अधिकारियों के पास है, जिससे आमजन की शासन में कोई भागीदारी नहीं है। मप्र में अधिकारी राज कायम हो गया है। इस हेतु ज्ञापन में प्रबलता से मांग की गई कि पंचायतों के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनप्रतिनिधियों को ही पुनः कार्यभार दिया जाए, जब तक कि अगले चुनाव की तिथि या प्रक्रिया आरंभ नहीं हो जाती है। इस अवसर पर जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में आए पंच-सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष-उपाध्यक्षगण आदि उपस्थित थे।


प्राचीन हनुमान मंदिर गडवाड़ा पर जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ ने किया विशेष हवन एवं महामृत्युंजय महामंत्र जाप का आयोजन, विष्व मंगल हनुमानजी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीघार्यु के लिए की कामना

  • क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर के साथ भाजपा के अन्य वरिष्ठ प्रादेषिक पदाधिकारी हुए सम्मिलित

झाबुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी उम्र की कामना के लिए जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ ने शहर के समीपस्थ ग्राम गडवाड़ा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर 10 जनवरी, सोमवार को विशेष हवन एवं महामृत्युंजय महामंत्र जाप का आयोजन रखा गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के साथ अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्राचीन हनुमान मंदिर गडवाड़ा पर सोमवार दोपहर 1 बजे से हवन आरंभ हुआ। हवन वरिष्ठ आचार्य पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय ने विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया। सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भगवान शिवजी, सत्यनारायणजी एवं गायत्री महामंत्र के मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहूतियां प्रदान की एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी शतायु हो, इसके लिए ईश्वर से कामना की। बाद 108 बार शिव मृत्युंजय महामंत्र का सभी ने सामूहिक जाप भी किया। इस दौरान सभी ने भारत माता, वंदे मातरम्, प्रधानमंत्री के जयघोष के साथ विशेष रूप से भगवान श्री राम एवं हनुमानजी के भी जयघोष लगाकर माहौल को धर्ममय बनाया। हवन दोपहर करीब 3 बजे तक चला। हवन की पूर्णाहूति पर विश्व मंगल हनुमानजी की महाआरती कर सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर थे।


यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित

उक्त कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व महामंत्री श्यामा ताहेड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, भानु भूरिया एवं राजेन्द्र उपाध्याय, जिला कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान, भायजुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, युवा भाजपा नेता भूपेश सिंगोड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री एवं पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, मंडल मंत्री किशोर भाबोर, भाजपा आईटी सेल संयोजक अर्पित कटकानी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिपेश बबलू सकलेचा, देवझिरी मंडल अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया, युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता थावरिया अमलियार तथा रवि थापा, वालसिंह मसानिया, सांसद प्रतिनिधि अजय डामोर आदि सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


पंजाब की घटना में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति करेगी जांच, दोषियांे पर होगी सख्त कार्रवाई -ः भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान

  • कांग्रेस शासित पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में चूक की घटना के विरोध में भायजुमो ने शहर के राजवाड़ा पर किया मानव श्रृंखला का आयोजन, पंजाब सरकार हाय-हाय के लगाए नारे

झाबुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर जिला मुख्यालय झाबुआ पर भी भाजयुमो द्वारा विरोध स्वरूप राजवाड़ा पर भव्य मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित समस्त भाजपाईयों और युवाओं ने पंजाब सरकार हाय-हाय के नारे लगाते हुए भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष भी लगाए। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रारंभ में अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक की घटना पूरे देश के लिए शर्मशार करने वाली घटना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो चौवीस घंटे देशहित और सर्वहारा वर्ग के हित के लिए सोचते रहते थे तथा उनके लिए सैकड़ों सरकारी योजनाआंे के माध्यम से लाभांन्वित करने के लिए प्रयास करते रहते थे। जिनकी लोकप्रियता ना केवल देश अपितु पूरे विश्व में है। ऐसे प्रधानमंत्री श्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही होना अत्यंत ही दंडनीय अपराध है, इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपंिसह चौहान ने बताया कि इस घटना में अब माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक उच्च स्तरीय समिति घटित की गई है, जो इस संपूर्ण घटना की जांच कर रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को प्रस्तुति करेगी। जिसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।


इनकी रहीं सहभागिता

मानव श्रृंखला में भाजयुमो से जुड़े जिलेभर के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ भाजपाईयों की सहभागिता रहंी। सभी ने पंजाब सरकार को कोसते हुए भारत माता के सपूत और राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयघोष भी लगाए। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, वर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, युवा भाजपा नेता कल्याणंिसह डामोर, वनवासी कल्याण परिषद् के शहर अध्यक्ष मनोज अरोरा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय चौहान, भाजपा के जिला आईटी सेल संयोजक अर्पित कटकानी, भायजुमो से जुड़े थावरिया अमलियार, अनिल पोरवाल ‘भुरूभाई’, सौरभ जायसवाल, आदित्य वाजपेयी, राजू निनामा, दीपक पडियार, चिरागभाई सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्वस्थ बालक-बालिका विषय पर दिए गए व्याख्यान, कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रहने हेतु छात्र-छात्राओं को दी गई सलाह


झाबुआ। शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. मनीष चौधरी ने उक्त विषय पर व्याख्यान दिया। पश्चात् कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप से विद्यार्थी अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें, मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहने की सलाह दी गई। तत्पश्चात् प्रो.केसरसिंह ठाकुर द्वारा वैक्सीनेशन के दोनों डोज की अनिवार्यता एवं महत्ता पर विशेष जोर दिया गया। डॉ. राकेश बघेल ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। यह कहते हुए विद्यार्थियों के जीवन में नित्य प्रतिदिन कैसे स्वस्थ रहें, विद्यार्थियों को इसकी जानकारी प्रदान की।


हिन्दी की महत्वता एवं उपयोगिता पर दिया बल

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी के सहायक प्राध्यापक मुकेश बघेल ने हिंदी की महत्ता एवं उपयोगिता पर बल देते हुए वर्तमान जीवन में हिंदी आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। साथ ही महात्मा गांधी हैंडीक्राफ्ट संस्था  अहमदाबाद द्वारा वेस्ट मटेरियल से किस प्रकार साज-सज्जा की वस्तुएं निर्मित कर रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते है, इस पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एससी जैन ने की। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


काकनवानी मंडल के कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र व शक्ति केंद्र केा स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सक्रिय होकर ठाकरेजी को सच्ची श्रं़द्वांजली अर्पित करें- दौलत भावसार।


झाबुआ। प्रदेश भाजपा व जिला भाजपा के निर्देश पर स्व.ठाकरेजी का जन्म जयंती समारोह को लेकर विस्तारक योजना के तहत दिनांक 09़ जनवरी 2022 को भाजपा मंडल काकानवानी की वृहद बैठक मंडल मुख्यालय स्थित शिवमंदिर परिषर में आयोजित की गई। उक्त बैठक में मंडल के विस्तारक पूर्व जिला अध्यक्ष ने बैठक के मुख्य अतिथी के रूप में दौलत भावसार और बैठक की अध्यक्ष्ता मंडल के अध्यक्ष डामोर द्वारा की गई।इस अवसर पर बैठक का शुभांरभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर कियागया। काकनवानी मंडल के वृहद बैठक में उपस्थित मंडल पदाधिकारी कार्यकारणी सदस्य मोैर्चा प्रकोष्ठो के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधीओं के साथ शक्ति केंद्र के विस्तारको को संबोधित करते हुएभावसार ने कहा कि यह वर्ष हम संगठन पर्व के रूप् में मनाकर स्व,कुभाभाउजी ठाकरे के जन्म जयंति के रूप् में मनाकर मतदान केंद्रो व शक्ति केंद्रो को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर मनाने के लिए विस्तारक योजना के माध्यम से समस्त विस्तारक जिसमें बुथ विस्तारक भी सम्मिलित है पूर्ण रूप् से 10-10 दिन देकर पूर्ण रूप् 100 घंटे संगठन कार्य को समर्पित कर अपने शक्ति केंद्रो को मजबुत बनाने के लिए सक्रियता से कार्य करेंगें। प्रदेश व संभाग द्वारा करणीय कार्यो को हम बुथ व शक्ति केंद्रो तक संपादित कर अपना योगदान देंगे एवं मंडल में निवासरत समस्त वर्तमान पूर्व पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधीयों का इसमें सक्रिय सहयोग लेगें।इस हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने की मानसिकता से संकल्प लेकर यहा से जाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमलेश द्वारा प्रदेश व संभाग से दिए गए पत्र का वाचन कर उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओ को दिए गए कार्य को अपने बुथ व शक्ति केंद्र पर करने का आव्हान किया।मंडल बैठक में आपेक्षित 90 कार्यकर्ताओं में से 68 कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस वृहद बैठक का संचालन नरेश पंचाल द्वारा किया गया एव आभार प्रदर्शन मनुभाई डामोर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर 6 शक्ति केंद्रो के विस्तारक सहित मंडल के पदाधिकारी व मोर्चो के पदाधिकारी उपस्थित थे।


लेकतंत्र सेनानी योंगेंद्र भावसार का सम्मान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निवास पर जा कर किया।


झाबुआ। प्रदेश भाजपा अध्यद्वा विष्णुदत्त शर्मा द्वारा अपने एक दिवसीय तुफानी दौरे के दौरान झाबुआ जिले में कई कार्यक्रामेा में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिती दर्ज करायी इस अवसर पर कमल पुष्प योजना के तहत वे झाबुआ के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार के बडे भ्राता लोकतंत्र सेनानी मीसाबंदी का सम्मान करने हेतु उनके निवास स्थान गोपाल कॉलोनी शाम को पहुचे । इस अवसर पर आपके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ,प्रदेश मंत्री संगीता सोनी,क्षेत्रिय सांसद एवं अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबोर सहित जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।भावसार के निवास पर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने योगेंद्र भावसार से चर्चा करते हुए उनका श्रीफल शॉल और पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान श्री फल शॉल भेंट कर लोकतंत्र सेनानी के छोटे भ्राता पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने किया।


“सरकारी कार्यालयों में ताले तोड़ने वाले अज्ञात बदमाश डकैती की योजना बनाते हुए धराये”, “पुलिस टीम ने झाबुआ में एक बड़ी वारदात होने से बचाया”


झाबूुआ । दिनांक 06 व 07 जनवरी 2022 की मध्य रात्री में खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, ग्रामीण आजिविका मिशन व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यालय, आईटीआई कॉलोनी झाबुआ में कार्यालय व आवास परिसर में अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर उनमें रखे सामान एवं फाईले अस्त-व्यस्त की गई व अलमारियों को भी खोलने का प्रयास किया गया। कार्यालयों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ था। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में 2,500ध्-रू. चोरी हुए थे। अज्ञात बदमाशों द्वारा रात्री में कार्यालयों के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। उक्त घटनाओं की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा तत्काल एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट टीम, डॉग स्कॉट टीम को घटनास्थल पर भेजा गया एवं थाना प्रभारी कोतवाली को सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ रात्री गश्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिये गये। उक्त निर्देशों के पालन में कई पुलिस टीमें बनाई गई एवं पुलिस टीम सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुट गई। पुलिस टीमों द्वारा अपने विश्वसनीय मूखबीरों को भी इस कार्य हेतु लगाया गया। एक तरफ पुलिस टीमें कई सीसीटीव्ही फुटेज देखकर उसके आधार पर उन अज्ञात बदमाशों की पहचान कर रही थी एवं ये बदमाश वारदातों को अंजाम देकर किस तरफ गये इसका एक रूट बना रही थी। दूसरी तरफ पुलिस टीमे सक्रीय होकर गश्त एवं पेट्रोलिंग का कार्य भी कर रही थी ताकि वे अन्य कोई वारदात ना कर दे। दिनांक 08.01.2022 की रात्री में सूचना मिली कि कुछ लोग अनास नदी की पुलिया के निचे लूट-पाट करने के इरादे से बैठे है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम तत्काल अनास नदी की पुलिया के पास पहुंची एवं वहां पर कुछ लोग पुलिया के निचे धारदार फालिया एवं लोहे की राड़ लेकर बैठे थे जिन्हे बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने में सफल रहा। उक्त पकड़े गये आरोपियों से अपना नाम पता पुछने पर अपना नाम चेतन, गुल्लु, राजेश एवं अजय पारदी होना बताया। भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पुछने पर उसका नाम रोहित पिता बलुडा पारदी निवासी सुवासरा जिला मंदसौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पहचान करने पर पुलिस टीम को पता चला कि ये वहीं बदमाश है जो कि सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दे रहे थे। जिन्होनें सरकारी कार्यालयों में ताला-तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था।  पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को थाने लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा सरकारी कार्यालयों में चोरी करना बताया।  पुलिस ने आरोपियों से एक लोहे का फालिया एक लोहे का सरियादो लकड़ी दो मोबाइल जप्त किए।  संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि रामसिंह चौहान, उनि भारतसिंह नायक, सउनि जगदीश नायक, सउनि जितेन्द्र दोहरे, सउनि कमलकांत, प्रआर. 152 रमेश निनामा, प्रआर 411 रविन्द्र, आर. 524 मनोहर, आर. 100 मुकेश, आर. 202 महेन्द्र, आर. 30 गमतु का सराहनीय योगदान रहा। इसमें आर. 30 गमतु द्वारा रातभर बैठकर सीसीटीव्ही फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान करने में विशेष योगदान पाया गया। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


जिला न्यायालय परिसर स्थित न्याय वाटिका में पौधारोपण का आयोजन


jhabua news
झाबुआ। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के निर्देशन एवं समस्त न्यायाधीशगणों की उपस्थिति में आज दिनांक 10.01.2022 को जिला न्यायालय परिसर झाबुआ स्थित न्याय वाटिका में ”पंच-ज“ जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर के संतुलित पर्यावरणीय विकास की अवधारणा हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं ”पौधारोपण“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पर्यावरण के असंतुलन से पूरा विश्व परेशान है इसलिए पर्यावरण के संतुलन और संरक्षण की विषेष आवश्यकता है। उन्होंने वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि प्रकृति की गोद में ही हम फलते-फूलते है। बिना वृक्षों के हम मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है इसलिए वृक्षारोपण जरूरी है साथ ही उन वृक्षों का संरक्षण भी होना चाहिए। इसी क्रम में विषेष न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष, नदी, तालाब व पर्यावरण की रक्षा करें। वन्य प्राणियों के लिए दयाभाव रखे। उन्होंने कहा कि हम केवल अपने अधिकारों की बात करते है, लेकिन कर्तव्यों को पूरा करने में पीछे हट जाते है। हमे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपने कर्तव्यों का पालन भी करना है। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी  ने कहा कि कोविड-19 की इस महामारी के दौर में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना चाहिए जो आगे चलकर वृक्ष बनेंगे हमें ऑक्सीजन के साथ स्वच्छ हवा भी देगें। कार्यक्रम में न्यायालय परिसर झाबुआ में आये हुये आमजनों एवं पक्षकारों को विधिक जानकारियां दी गई। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण व उसकी शुद्धता हेतु पौधारोपण को बढ़ावा देने का आहवान किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमान हितेन्द्र कुमार मिश्रा, विषेष न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चौहान, श्री भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री नदीम खांन, न्यायिक मजिस्टेªट श्री राजकुमार चौहान, श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्रीमति तनवी माहेवरी ठाकुर, श्री रवि तंवर, श्री अमन सुलिया एवं न्यायालय परिसर झाबुआ में आये हुये आमजन एवं पक्षकार उपस्थित रहें।


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित, गणतंत्र दिवस की तैयारी के निर्देश

  • 12 जनवरी, 2022 को स्वरोजगार/रोजगार दिवस के आयोजन मंे माननीय प्रभारी मंत्री जी भी उपस्थित रहेंगे

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिये की गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारी सभी विभाग दिए गए निर्देशानुसार पूर्ण करे। किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, दिनांक 12 जनवरी को जिले में जिला स्तर पर स्वरोजगार/रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जो शगुन गार्डन में आयोजित होगा।इसकी सभी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस आयोजन में माननीय प्रभारी मंत्री जी तथा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार उपस्थित रहेंगे। जिले में 3 बडी कम्पनियॉं एवं विभागों द्वारा स्वरोजगार योजना में लाभ प्राप्त करेंगे। प्रयास यह रहेगा कि बडी कम्पनियों में अधिक से अधिक प्लेसमेंट हो। इसके पश्चात निर्देश दिए की 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्कूल वार सूची बनाकर सुविधा जनक वैक्सीनेशन की कार्यवाही तत्काल पूर्ण की जावे। पूर्व में जिन लोगों को प्रथम डोज लग चुका था। उन्हें उस अनुपात में द्वितीय डोज नहीं लगाया गया है। इन्हे चिन्हांकन करें एवं शत प्रतिशत द्वितीय डोज की कार्यवाही पूर्ण करें। जिले में 9 वी से 12 तक लगभग 55 हजार बच्चों की उपस्थिति दर्ज है। उस अनुसार लक्ष्य का निर्धारण कर कार्यवाही शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए की जाए। फन्टलाईन वर्कर को तीसरा डोज बुस्टर लगाए जाने की कार्यवाही प्रचलित है। सभी जिला अधिकारी, कर्मचारी तत्काल जिला अस्पताल या अपने समीप के वैक्सीन सेंटर पहुच कर अपना वैक्सीनेशन करवाए। रूटीन टीकाकरण के पश्चात कोविड टीकाकरण प्रारम्भ किया जाए। बीएमओ यह सुनिश्चित करें कि कौन लोग छुट गए हैं। उन्हें तत्काल वैक्सीनेशन किया जाए। कलेक्टर कान्फ्रेंस के निर्धारित बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रतिदिन मास्क हेतु कार्यवाही करें। जो नहीं लगाए उन्हें जुर्माना करें। नगरपालिका की जो वाहन है उसे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। कोविड क्रायसेस मेनेटमेन्ट की बैठक ब्लाक स्तर और ग्राम स्तर पर तत्काल आयोजित करें। अस्पतालों का निरीक्षण 3 दिवस में एक बार अनिर्वाय रूप से करें। ऑक्सीजन कन्सटेटर, कोविड सेंटर पर तत्काल लगया जाए। दवाईयों का स्टाक दवाईयों की दुकान पर एक माह से कम का न हो, नाईट कर्फ्यू का शक्ति से पालन करें। प्राईवेट हास्पिटल के साथ एग्रीमेंट करवा लें। यहां पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की सतत मानिटरिंग करें। अस्पतालों में सभी ऑक्सीजन सिलेण्डर भरवा ले। टेली मेडिसिन सेंटर ई-दक्ष केन्द्र कलेक्टर कार्यालय में प्रारम्भ करे। जिले में रोजगार मेला के आयोजन के निर्देश जारी कर दिए गए है। दिनंाक 12 जनवरी को जिले में आयोजित होगा। 11 जनवरी को थांदला में आयोजित होगा। शासन की योजनाओं में जो हितग्राहियों से संबंधित है उनमें तत्काल वितरण की कार्यवाही इन रोजगार मेलों में की जावे। मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार जिले में प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज शत प्रतिशत लग जाए ऐसी कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त सभी जिला अधिकारी अपने क्षेत्र मंे जाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिये जागरूक करे। श्री मिश्रा ने राजस्व द्वारा सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक बन्द कराए जाने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। बहादूर सागर तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए कार्ययोजना के अनुसार समस्त विभाग अवकाश के दिन प्रातः 9 से 10 श्रमदान करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने निर्देश दिए की पथ विक्रेताओं के जो प्रकरण बैंकों में लंबित है उन्हे तत्काल स्वीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। 10 जनवरी 2022 तक सभी प्रकरणों में वितरण हो जाए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय रात्रि को भ्रमण पर रहेंगे। जिसमें विद्युत व्यवस्था एवं स्वच्छता के कार्यो का जायजा लेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी अपने क्षेत्र में राजस्व अमले के साथ भ्रमण पर रहे। वैक्सीनेशन के लिए एवं बाहर अर्थात जिले की सीमा पिटोल बार्डर गुजरात एवं राजस्थान बार्डर से आने वाले यात्रियों का टेम्प्रेचर अनिवार्य रूप से 24 घंटे की ड्यूटी स्विफ्ट करें। समस्त सीएमओ, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत निरंतर भ्रमण कर मॉस्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने निर्देश दिए की ग्राम पंचायतों में रेवेन्यू कलेक्सन के लिए विषेश ध्यान दिया जावे। नल जल योजना में वसूल की गई राशि तत्काल जमा करें। बहुत से स्थानों पर महिला स्वयं सहायता समूह कार्य कर रही है उनकी प्रोग्रेस ली जावे। जिला स्तर पर बडी राशि उपलब्ध है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्लाक प्लान तैयार कर पर्यटन या कोई अच्छे कार्य लेकर कार्यवाही पूर्ण करे। स्वच्छता केवल शहरों में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यक है इस हेतु सामाजिक स्वच्छता परिसर बना है या नहीं बना है यदि नहीं बना है तो तत्काल प्रारम्भ करें। कुछ गांव में नाली निर्माण का कार्य होना आवश्यक है जिला स्तर पर इसके लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है। तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्कूल आंगनवाडी में शौचालय का निर्माण यदि नहीं हुआ है तो तत्काल किया जाए। अंकुर योजना में दूसरा फोटो तत्काल पोस्ट किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त मुुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, श्री प्रशांत आर्या एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं वर्चुअल रूप से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापित, वर्चुअल रूप से वीडिया कान्फ्रेंसिंग के माध्यम बैठक में उपस्थित थे।


म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम देवझिरी मंे आयोजित किया गया

  • अपने जन्म दिवस पर कैक के साथ एक पौधा भी रोपे अपने जन्म दिन को यादगार बनाए - कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः वन विभाग की नर्सरी देवझिरी पहुंचे, यहां पर अनुभूति कैंप में बच्चों से रूबरू हुए। श्री मिश्रा ने बताया कि बच्चों को नये-नये पौधों के बारे में बताया जाएगा। इस संबध में श्री मिश्रा ने छात्रा कु. कविता सिगांडिया, से अनुभूति कैंप के बारे में पुछा छात्रा द्वारा अनुभूति कैंप के बारे में अच्छे से बताया। श्री मिश्रा ने छात्रा की सराहना की। श्री मिश्रा ने कहा कि हम जंगल से जुडे और अनुभव भी करें की हमें जंगल से क्या-क्या लाभ एवं पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए क्यों आवश्यक है। पर्यावरण से हम लगातार दूर होते जा रहे हैं। अब अनुभूति अभियान के साथ हम फिर जंगल से जुडेंगे। आने वाली पिढी का आप नेतृत्व करेंगे। आप अपने जन्म दिवस पर कैक काटने के साथ ही एक पौधा का रोपण भी अनिवार्य रूप से करें। जो आपके जन्म दिवस को यादगार बनाएगा एवं पर्यावरण के प्रति आपकी संवेदनाए भी व्यक्त करेगा। जैसा कि शासन के निर्देश है मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में सामान्य वन मण्डल के नेशनल पार्क एवं अभ्यारण में आयोजित किया जा रहा है। इस तारतम्य में झाबुआ जिले में सामान्य वन मण्डल झाबुआ के अंतर्गत वन परिक्षैत्र झाबुआ में 10 जनवरी को देवझिरी में अनुभूति प्रशिक्षण सह शिविर का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत कक्षा 8 वी से 12 वी तक के शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्मिलित किया गया। जिन्हे वन भ्रमण करवाकर जंगल की अनुभूति करवाई। जिसमें जंगल में पाए जाने वाले जंगली जानवर, जीव जन्तु पेड़ पौधों, वन्य प्राणी के बारे में विस्तृत समझाइश श्री अक्षय कुमार जैन सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक इन्दौर द्वारा विस्तृत रूप से बच्चों को बताया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाकर क्विीज टेस्ट का आयोजन किया गया। एसडीओ फारेस्ट श्री प्रदीप कछावा द्वारा अनुभूति कैंप के बारे में बताया गया।  


झाबुआ जिले की प्रसिद्ध धरोहर दिव्य नक्षत्र वाटिका पहुंचे कलेक्टर.                


jhabua news
झाबुआ। आज  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा  अपने परिवार सहित झाबुआ जिले की प्रसिद्ध दिव्य नक्षत्र वाटिका जो कृषि विज्ञान केंद्र , कृषि विभाग के समीप बालाजी मातंगी धाम पहुंचे। यह प्रदेश की प्रथम दिव्य नक्षत्र वाटिका में यहां के सदस्यों के साथ संपूर्ण वाटिका का भ्रमण किया। इस नक्षत्र वाटिका में श्रीलंका के राष्ट्रीय वृक्ष “नागकेसर“ व जम्मू कश्मीर के “देवदार “ के पौधों का वृक्षारोपण सपरिवार किया। यहां पर वाटिका की विजिटर बुक का भी श्रीगणेश किया। इस नक्षत्र वाटिका में नारद संहिता के अनुसार 27 औषधि वृक्षों के वनस्पति , 12 राशियों के पौधे, नवग्रह की वनस्पति , नवग्रह फल  रोपित है।  नवग्रह पर आधारित पुष्प भी हैं। यही सब इस वाटिका को दिव्य बनाते हैं। इस नक्षत्र वाटिका को पूरे प्रदेश की प्रथम सार्वजनिक क्षेत्र की दिव्य वाटिका का गौरव प्राप्त है। इस वाटिका में रुद्राक्ष ,काब्म, कपूर, गूगल, पारस, पीपल, कृष्ण ग्राम, देवदार , वसूल, शमी, बेल ,कुकुला, साल ,सर्व याचना, लोकेंद्र, इलायची,  जैसे कई सुगंधित पुष्प वाटिका में उपलब्ध है। इस वाटिका परिवार द्वारा कलेक्टर महोदय को प्रतीक चिन्ह.  ’ सिंदूर ’ का पौधा दिया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने यहां  की विजिटर बुक में लिखा “ नक्षत्र वाटिका में पर्यावरण एवं ज्योतिष शास्त्र के अद्भुत समन्वय की परिकल्पना साकार करने में इससे  जुड़े प्रकृति प्रेमियों को हृदय से आभार। इस कार्यक्रम में श्री गौरी शंकर त्रिवेदी ,डॉ. श्री आई एस तोमर एवं संपूर्ण वाटिका परिवार उपस्थित रहा।


12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता आयोजित होगी


झाबुआ। श्री धरणेन्द्र कुमार जैन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार पूर्व वर्षो की भॉति इस वर्ष भी 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 को आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी 2022 को राज्य व जिला स्तर पर आयोजित किया जावेगा। प्रदेश के सभी जिलों में महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थीयों की एक निबंध प्रतियोगतिा आयोजित की जाना है। इस हेतु निबंध का विषय ‘‘मतदान की अनिवार्यता‘‘ अनुमानित अधिकतम शब्द संख्या 2000 रहेगी। उक्त प्रतियोगिता दो चरण में होगी, प्रथम चरण में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की जिला स्तर पर एवं द्वितीय चरण में जिले द्वारा चयनित प्रविष्टियों में से राज्य स्तर पर। जिला स्तर पर चयन समिति का गठन कलेक्टर द्वारा एवं राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जावेगा। जिला स्तर पर महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा निबंध लिखकर उसकी हस्ताक्षरित प्रति बन्द लिफाफे में अपने जिले के कलेक्टर कार्यालय में दिनांक 15 जनवरी तक जमा करना होगी। जिले स्तर पर प्राप्त सभी प्रविष्टियों में से तीन प्रविष्टियों का चयन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रम में जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जावेगा एवं चयनित छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। प्रत्येक जिले में प्रथम स्थान पर चयनित प्रविष्टि को कलेक्टर द्वारा दिनांक 20 जनवरी तक इस कार्यालय को उपलब्ध कराना जावे, इस प्रकार सभी जिलों में प्रथम स्तर पर आयी प्रविष्टियों में से राज्य स्तरीय समिति द्वारा 3 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में चयिनत किया जावेगा तथा उन्हे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि का पुरस्कार दिया जायेगा। कलेक्टर अपने स्तर से अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय करने हेतु अपने स्तर से निर्णय ले सकते हैं।


12 जनवरी-2022 को मेगा रोजगार मेला आयोजित होगा, स्वरोजगार के लिए जिले में कई बडी कम्पनीयां हिस्सा लेगी


झाबुआ, ।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा 30 दिसम्बर को दिए गए आदेश में मध्यप्रदेश शासन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश दिनंाक 21.12.2021 के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 12 जनवरी 2022 को प्रदेश व्यापी स्वरोजगार/रोजगार दिवस आयोजित किया जाना है। यह आयोजन कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए शगुन गार्डन झाबुआ में आयोजित होगा। इस आयोजन में माननीय प्रभारी मंत्री जी तथा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार उपस्थित रहेंगे। सभी विभागों में समन्वय कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आज टीएल की बैठक में निर्देश दिए कि जिले स्तर पर दिनांक 12 जनवरी 2022 को मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के बेरोजगार लोगों के लिए एक व्यवस्थित प्लेटफार्म बनाया जाए। जहां पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले युवा को बाहर से आने वाली कम्पनियों में उचित स्थान प्राप्त हो एवं जिले के लिए यह रोजगार मेला मील का पत्थर साबित हो। जिले के समस्त विभाग जो रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं अभी से सुनियोजित रूप से तैयारी करें एवं आपके द्वारा की गई कार्यवाही से प्रतिदिन भी अवगत भी कराए। जिले के मुख्य रूप से जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, आजीविका परियोजना, उच्च शिक्षा विभाग, जनजातिय विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, वित्तीय विभाग, महिला बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पशु पालन, नगरीय विकास, तकनीकि शिक्षा आदि अपनी तैयारी कार्य योजना बनाकर करें। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्रालय के द्वारा दिनांक 21 दिसंबर को प्रदेश व्यापी स्वरोजगार/रोजगार दिवस का आयोजन दिनांक 12 जनवरी 2022 को किए जाने के निर्देश हैं। जिसमें विभिन्न विभाग एवं बैंकों के माध्यम से कई स्वरोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टेण्डअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीयग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि प्रमुख योजनाए संचालित की जा रही है। राज्य शासन द्वारा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने हेतु महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारम्भ की गई है। जिसमें बडी संख्या में युवाओं को स्वरोजगार से जोडा जाएगा। उक्त सभी स्वरोजगार योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु यह आवश्यक है कि योजनाओं से जुडी शासकीय एजेसिंया, वित्तीय संस्थाएं, हितग्राही, प्रशिक्षण/उद्यमिता केन्द्र व विभाग एक साथ मिलकर कार्य करें। इसी उद्देश्य के लिए राज्य शासन के द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2022 को प्रदेश व्यापी स्वरोजगार/रोजगार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत 12 जनवरी 2022 को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अतः अभी से ही स्वरोजगार/रोजगार से जुडी सभी योजनाओं में शत प्रतिशत स्वीकृति/वितरण 12 जनवरी 2022 के पूर्व सभी विभाग/बैंकों को सुनिश्चित करना है। यह आयोजन में प्रमुख गतिविधियों में लाभार्थी को स्वीकृति/वितरण पत्र दिए जाएगें। इस हेतु सभी विभाग अपना स्टॉल लगाएगें एवं जनप्रतिनिधियों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा।


मॉडल विकास खण्ड झाबुआ हेतु विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त


झाबुआ,। सहायक संचालक उद्यान ने अवगत कराया कि मॉडल विकास खण्ड झाबुआ हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत 75.00 हेक्टेयर में ड्रिप स्थापित करने का , 75.00 हेक्टेयर में स्प्रिंकलर स्थापित करने एवं 75.00 हेक्टेयर में मिनी स्प्रिंकलर स्थपित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ,योजनान्तर्गत कृषको सभी वर्ग के बड़े कृषकों को 45 प्रतिशत अनुदान पर एवं सभी वर्ग के लघु/सिमांत कृषकों को 55 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप संयंत्र कषकों के यहां पर स्थापित कराई जा रही है। उद्यानिकी मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में सब्जी क्षेत्र विस्तार 67.00 हेक्टेयर मसाला क्षेत्र विस्तार में 117.00 हेक्टेयर,जैविक खेती वर्मी बेड 122 इकाई का निर्माण,फल क्षेत्र विस्तार आम 1.30 हेक्टेयर,फल क्षेत्र विस्तार अनार 1.30 हेक्टेयर,फल क्षेत्र विस्तार नीम्बू 1.30 हेक्टेयर फल क्षेत्र विस्तार संतरा 1.40 हेक्टेयर,संरक्षित खेती में प्लास्टिक मल्चिंग 3.80 हेक्टेयर के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुवे है। योजना में किसानों को लाभ लेने के लिए कृषकों को खाता खसरा नकल, बैंक पासबुक,मोबाईन नंबर,पासपोर्ट साईज का फोटो,आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेजों के साथ आवेदन ऑनलाइन डच्थ्ैज्ै पोर्टल पर किए जा सकते है,अधिक जानकारी शासकीय पौधशाला झाबुआ में एवं कार्यालय सहायक संचालक उद्यान झाबुआ में सम्पर्क कर सकते है।   


म.प्र. लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा (5) एवं (7) के अंतर्गत श्री मनोज शर्मा नगर परिषद पेटलावद को बाहा्र प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने में लापरवाही के फलस्वरूप अर्थ दण्ड अधिरोपित किया


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं द्वितीय अपील अधिकारी जिला झाबुआ के निर्देशानुसार म.प्र. लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा (5) एवं (7) के अंतर्गत म.प्र. लोक सेवा प्रदाय की गारंटी अधिनियम-2010 के तहत श्रम विभाग की सेवा क्रमांक 2.2 विवाह सहायता योजना का लाभ प्रदान करना को अधिसूचित किया जाकर शहरी क्षेत्र हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पदाभिहित अधिकारी अधिसूचित/नियुक्त किया गया है। सेवा प्रदाय की समय-सीमा 15 कार्यदिवस निर्धारित की गई है। जिला झाबुआ के नगर परिषद पेटलावद में श्री मनोज शर्मा पदस्थ है। अतः श्री मनोज शर्मा उक्त योजना के लिए पदाभिहित अधिकारी अधिसूचित है और यह उनका उत्तरदायित्व है कि समस्त प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निराकृत करें। म.प्र. लोक सेवा प्रदाय की गारंटी अधिनियम-2010 की दैनिक समीक्षा में यह पाया गया कि दिनंाक 1 जनवरी 2022 को उपरोक्त योजनान्तर्गत कुल 01 आवेदन क्रमांक आरएस/464/1602/208/2021 समय सीमा से बाहा्र लंबित रहा। कार्यालयीन पत्र क्रमांक/25/लोसेप्र/2021 झाबुआ दिनंाक 6 जनवरी 2022 द्वारा संबंधित पदाभिहीत अधिकारी को नोटीस जारी किया गया। पूर्व में भी समय सीमा से बाहा्र लंबित आवेदनों हेतु निर्देशित किया गया है। म.प्र. लोक सेवाव प्रदाय गारंटी अधिनियम की धारा 7 में सेवा के अन्तर्गत प्रथम अपील अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं द्वितीय अपील अधिकारी कलेक्टर को अधिसूचित किया गया है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 6 उपधारा 3 के परन्तुक क अंतर्गत प्रकरण स्वप्रेरणा से द्वितीय अपील में पंजीबद्ध किया गया। प्रस्तुत किये गये अभिलेख का परीक्षण किया गया, विभाग के परिपत्र के नियमानुसार सेवाओ का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किये जाने का उल्लेख किया गया है साथ ही निर्धारित समय सीमा उक्त सेवाओं के निराकरण हेतु पर्याप्त है, परन्तु पदाभिहित अधिकारी द्वारा इस बाबद् कोई गंभीर प्रयास नहीं किये गये एवं निर्धारित समयावधि पश्चात भी नियमानुसार प्रकरणों का निराकरण करने में असफल रहे। इस प्रकार उपरोक्त योजनाओं के समय-सीमा से बाहा्र प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने में पदाभिहीत अधिकारी की लापरवाही प्रमाणित हुई है। अतः उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर जिला झाबुआ एवं द्वितीय अपीलीय अधिकारी, लोकसेवा गारंटी अधिनियम-2010 की धारा 7 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पदाभिहीत अधिकारी पर एक आवेदन के विलम्ब पर एक मुश्त रू. 500 अक्षरी रूपये पांच सौ मात्र का अर्थदण्ड अधिरोपित कर अर्थदण्डित राशि आवेदक को प्रतिकर के रूप में प्रदाय करने हेतु आदेश किया जाता है। पदाभिहीत अधिकारी से अधिरोपित शास्ति की वसूली आगामी वेतन से की जाकर शीर्ष 0070 (60) (800) में जमा कर चालान की प्रति तथा आवेदक के आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति इस कार्यालय को उपलब्ध कराये। पालन प्रतिवेनद 3 दिवस में प्रस्तुत करे।

 

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन

  • आप इस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे हैं कभी भी कोई समस्या आए तो आप निःसंकोच संपर्क कर सकते है, हम आपके सहयोग के लिए है - कलेक्टर

झाबुआ,। 10 जनवरी 2022 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 10.01.2022 सोमवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ (आई ए  एस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।  कलेक्टर, जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा (आई.ए.एस) ने माह दिसम्बर 2021 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला व शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एव साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए ।  श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आप इस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, कोई भी समस्या हो आप निःसंकोच सम्पर्क कर सकते है। हम आपके सहयोग के लिए है। आप अब अपने परिवार के साथ रह कर आप जो कार्य करना चाहते है करें। आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है । श्री मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है । सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्यकर समय व्यतित करे ।  कोरोना-19 से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरते और परिवार के साथ स्वस्थ्य एवं सुखी रहे । श्री मिश्रा ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे। उन्होंने  कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है । वैधानिक कार्य होगे तो उसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया ।  इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्रीमती सुनिता अलावा अधीक्षक सहा. संचालक पिछडा वर्ग झाबुआ सुश्री अरूणा जैन सहायक ग्रेड-3 कार्यालय कलेक्टर जिला झाबुआ श्री भगवतीलाल पाटीदार पटवारी कार्यालय तहसीलदार पेटलावद श्री लालसिंह मैडा उ0श्रे0शिक्षक श्री किशनसिंह भूरिया श्री गिजेन्द्रसिंह चतुर्वेदी सहायक शिक्षक श्रीमती पुजीबाई मकवाना श्रीमती राधा पवांर भृत्य बीईओ कार्या. झाबुआ श्री नटवरसिंह राठौर प्रधान पाठक बीईओ कार्या. पेटलावद श्री सोमला भृत्य श्री सागरलाल सोलंकी सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 रामा श्री कुलचंन्द्र भाबर श्री मोहनसिंह हिहोर प्रधान पाठक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 मेघनगर श्री दिनेशकुमार पवांर सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 थांदला श्री गुलाबसिंह रोझ सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 राणापुर श्री बाबूसिंह सोलंकी भृत्य विकासखण्ड शिक्षा अधि0 राणापुर श्री राजेन्द्रसिंह जादौन प्रयोगशाला तकनीशियन उपसंचालक पशु चिकित्सा झाबुआ श्री लूमसिंह तोमर भृत्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ श्री अकील मोहम्मद भृत्य महाप्रबंधक हैण्डलुम झाबुआ श्री मोहनसिंह मंडोड भृत्य जिला उद्योग झाबुआ श्री पुंनिया डामोर प्रधान आरक्षक को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।  इस अवसर पर डॉ. अभयसिंह खराडी डिप्टी कलेक्टर झाबुआ, श्री विरेन्द्रसिंह इश्किया महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र झाबुआ समस्त बीईओ जिला झाबुआ श्री मनोहरदास चौहान श्री विकास बघेल सहायक पेंशन अधिकारी श्री दिनेश पारगी सहायक कोषालय अधिकारी श्री बालमुकुंद चौहान कार्यवाहक अध्यक्ष पेंशन संघ झाबुआ सहित सर्वश्री भैरूसिंह सोलंकी राजेन्द्र सोनी जितेन्द्र शाह रूपसिंह खपेड पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला  जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

 

जिले में दिनंाक 12 जनवरी 2022 को स्वरोजगार एवं रोजगार दिवस आयोजन

  • प्रदेश के 6 जिलों में माननीय मुख्यमंत्री जी हितग्राही से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे जिसमे झाबुआ जिला भी सम्मिलित है
  • कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करे- कलेक्टर

झाबुआ,। दिनंाक 12 जनवरी 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य अतिथिय में प्रदेशव्यापी स्वरोजगार एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री इन्दरसिंह परमार, मध्यप्रदेश शासन, शिक्षा मंत्री के मुख्य अतिथिय में स्थान शगुन गार्डन, झाबुआ में किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया जाएगा। प्रदेश के 6 जिलों में माननीय मुख्यमंत्री जी हितग्राही से वीडिया कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। जिसमें झाबुआ जिला भी सम्मिलित है। प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी नवीन स्वरोजगार योजना ’’ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ’’ का शुभारम्भ वर्चुअल किया जावेगा । उक्त आयोजन में जिले के शासन प्रायोजित योजनाओं - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना , मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सी0सी0एल0 , राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्वरोजगार योजना आदि सभी योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध 560 प्रकरणों में राशि रू. 919.47 की स्वीकृति एवं 133 प्रकरणों में राशि रू. 143.50 लाख वितरण किया गया है । जिसमें से कुछ चयनित प्रकरणों को सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र एवं डेमों चैक हितग्राहियों को प्रदान किये जावेगें। साथ ही उक्त आयोजन में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम में एच.सी.एल.कं. (500 पद आईटी इंजीनियर), प्रतिभा सिनटैक्स लि., पिथमपुर (157 पद प्रशिक्षु ), सुजलॉन एनर्जी लि. भुज (गुजरात) (100 पद हेल्पर/ टेकनिशियन) द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती कर बेरोजगार युवाओं को ऑफर लेटर दिये जावेगें। इस आयोजन में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं: