सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 21 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 21 जनवरी

विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव शाहगंज मंडल के बूथ क्रमांक 53 पर,बहादुरसिंह मुकाती बूथ क्र 148, कविता पाटीदार बुधनी के बूथ क्र 85 पर पहुचे


sehore news
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष को प्रदेश भाजपा द्वारा संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा हैं। 20 जनवरी से पार्टी ने मप्र के सभी 65 हजार बूथों पर बूथ विस्तार योजना का शुभारम्भ किया जो 30 जनवरी तक चलेगा। विस्तारक योजना के जिला प्रभारी श्री धारासिंह पटेल ने बताया आज सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो में बूथ विस्तारक अनेको बूथों पर पहुचे। यह पर बूथ के कार्यकर्ताओं,पन्ना समितियों,पेज प्रभारियों के साथ बैठके की एवं संगठन द्वारा दिये गये 22 बिंदुओं को लेकर जानकारियां एकत्रित कर पत्रक भरे। बूथ की सम्पूर्ण जानकारियां संगठन एप्प में दर्ज की गई। आज विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव सीहोर जिले के शाहगंज मंडल के बूथ क्र 53 पर,भाजपा की प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार बुधनी मंडल के बाया के बूथ क्र 85 पर एवं सीहोर जिले के प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती आष्टा नगर मंडल के बूथ क्र 148,149,मैना मंडल, सीहोर नगर मंडल में,सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय गवाखेड़ा,इछावर विधायक श्री करणसिंह वर्मा भी क्षेत्र के कई बूथों पर पहुचे एवं बूथ समिति,पन्ना समिति,पेज प्रभारी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सदस्यो के साथ बैठक की। संगठन एप्प में बूथ समिति,पन्ना समिति सहित अन्य जानकारियां अपलोड की गई। बूथों पर नागरिको को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। बूथ पर पहुचे सांसद श्री रमाकांत भार्गव,सुश्री कविता पाटीदार,बहादुरसिंह मुकाती,जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,श्री शिव चौबे,राजेन्द्रसिंह राजपूत,रघुवीरसिंह चौहान,अर्जुन मालवीय ने बूथ विस्तारकों से बूथ की जानकारी ली। बूथ पर बैठक में बूथ विस्तारक योजना के प्रभारी महेश उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष वीरसिंह चौहान,अतुल शर्मा,राजेश पाल,पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,चंद्रप्रकाश पांडे,पंडित नरेश त्रिवेदी, देवेन्द्र गौर,धनरूपमल जैन,मांगीलाल सोनी,राजकुमार मिश्रा, सिद्नाथसिंह आदि उपस्थित रहे।


इटावाकलां से छापरी सड़क बनने से 16 हजार से अधिक आबादी का सफर होगा आसान


sehore news
सड़के विकास का आधार है। सड़के जितनी अच्छी होंगी, उतना आवागमन को गति मिलने के साथ ही सुगम होगा। जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा नगरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नसरूल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम इटावाकलां और छापरी भी अब पक्की सड़क से जुड़ गये है। इन ग्रामों के बीच पक्की सड़क बन जाने से यहां के ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय के अंतर्गत इटावाकलां, वासुदेव, निमोटा, से छापरी, बायसाद (छिदगांव मौजी) तक 24.61 किलोमीटर की सड़क बनकर तैयार हो गई है। इन गांवो की आबादी कुल 16 हजार से अधिक है, जिन्हे इस सड़क के बनने से आवागन में सुगमता होगी और वे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँच सकेंगे। इस सड़क के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 18 करोड़ 76 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी।


हितग्राही कम राशन मिलने की शिकायत 181 पर कर सकते हैं


सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के ऐसे उपभोक्ता, जिन्हें एकमुश्त राशन मिल रहा है। उन उपभोक्ताओं को यह जानकारी दी गई है कि पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने पर उपभोक्ता को जितना राशन शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है, उसकी समस्त जानकारी दी जाती है। उचित मूल्य दुकान संचालक-विक्रेता द्वारा यदि किसी उपभोक्ता को स्वीकृत राशन से कम राशन वितरित किया जाता है, तो उपभोक्ता सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत कर सकते हैं।  उपभोक्ता मिलने वाले राशन की जानकारी अनेक तरीको से प्राप्त कर सकते है। उपभोक्ता प्राप्त राशन की जानकारी पीओएस मशीन से जनरेट होने वाली पावती पर्ची से (पावती प्रत्येक पीडीएस शॉप कीपर को उपभोक्ता को अनिवार्य रूप से देनी चाहिये) प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले एसएमएस के माध्यम से भी राशन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एसएमएस के माध्यम से राशन की जानकारी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता अपना मोबाइल पीओएस मशीन पर रजिस्टर्ड कराएं।


टीकाकरण अभियान के तहत 1951 लोगों ने लगवाया कोविड टीका


जिले में टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 1951 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 08 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे।


जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति

जिले में कुल 1951 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 155 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। आष्टा में 411, बुधनी में 245, इछावर में 255, नसरूल्लागंज में 272, श्यामपुर में 551 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 217 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।


सीहोर जूनियर ने टेनिस इलेवन को सात विकेट से हराया, सचिन वर्मा की शानदार गेंदबाजी के बदौलत टेनिस इलेवन की टीम 84 रन पर हुई ढेर


sehore news
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही क्रिसेंट ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में उभरते हुए गेंदबाज सचिन वर्मा की चार ओवर में मात्र चार रन देकर पांच विकेट की शानदार किफायती गेंदबाजी की बदौलत सीहोर जूनियर टीम ने टेनिस इलेवन टीम को सात विकेट से हराया। इसके अलावा एक अन्य मैच में जेजे इलेवन ने डीसीए अकादमी को छह विकेट से हराया। शुक्रवार को सुबह खेले गए पहले मैच में टेनिस इलेवन की पूरी टीम उभरते हुए गेंदबाज सचिन वर्मा की चार ओवर में चार रन देकर पांच विकेट की सटीक गेंदबाजी के आगे मात्र 84 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। टेनिस इलेवन की ओर से अनिकेत ने 21 रन और अजय ने 15 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इधर सीहोर जूनियर के अन्य गेंदबाज राज राय ने दो विकेट के अलावा शुभम-धर्मेन्द्र ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर जूनियर के सलामी बल्लेबाज प्रकेंश राय 29 रन और हितेश केसरिया ने 12 रन की शानदार पारी के अलावा आदित्य अग्रवाल की नाट आउट 19 रन की शानदार पारी की बदौलत यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। इधर एक अन्य मुकाबले में डीसीए अकादमी को जेजे इलेवन ने छह विकेट से हराया। इस मैच में डीसीए अकादमी ने 124 रनों को विजय लक्ष्य दिया था। चुनौती का सामना करने उतरी जेजे इलेवन ने चार विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। इसमें अजय राठौर ने 29 रन और जितेन्द्र ने 25 रन बनाए थे।


आज होने वाले मुकाबले

डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार को पहला मैच जफर लाला फैंस क्लब-शानू लाला फैंस क्लब और दूसरा मुकाबला दोपहर में महाकाल इलेवन और आजम फैंस क्लब के मध्य खेला जाएगा। 


शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच के लिए अधिकारियो की ड्यूटी


राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के पात्र हितग्राहियों को चार माह का राशन एकमुश्त वितरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने जिले में हितग्राहियो को पात्रता अनुसार समय पर खाद्यान्न वितरित करने, पात्र हितग्राहियो का भौतिक सत्यापन करने, खाद्यान्न की गुणवत्ता जांच करने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य दुकान की आकस्मिक जांच के लिए अधिकारियो एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी अधिकारियो को जांच उपरांत राशन प्राप्त करने वाले निम्नतम 10 हितग्राहियों से पात्रता अनुसार राशन प्राप्त करने संबंधी जानकारी लेने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियो को आवंटित अनुविभाग में आगामी सात दिवस में शासकीय उचित मूल्य दुकानो की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है। शासकीय उचित मूल्य दुकानो की जांच के लिए डॉ. एकेएस भदौरिया उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं एवं श्री दिनेश यादव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी इछावर की बुधनी अनुविभाग के ग्राम पीलीकरार, होलीपुरा, बांया, जहाजपुरा, माथनी मोगरा, जोशीपुर, सलकनपुर, बोरी, सेमरी में ड्युटी लगाई गई है। श्री मुकेश श्रीवास्तव महाप्रबंधक जिला सहकारी कृषि बैंक सीहोर एवं श्री उमेश मिश्रा सहकारी निरीक्षक की बुधनी अनुविभाग के ग्राम बोरधी, मरदानपुर, मांजरकुई, शाहगंज, खटपुरा, जहानपुर, बनेटा, जवाहरखेड़ा, डोबी, सरदारनगर में ड्युटी लगाई गई है। श्री आरके जाट उप संचालक कृषि सीहोर एवं श्री राजेन्द्र रायचूर सहकारी निरीक्षक की बुधनी अनुविभाग के ग्राम जैत, आमोन, गादर, कोसमी, बक्तरा, जोनतला, नांदनेर, कुसुमखेड़ा, मार्क.बुदनी, बुदनी घाट में ड्यूटी लगाई गई है। श्री श्रवण पचौरी उपसंचालक पंचायत सीहोर एवं श्री शम्भू राठौर उप अंकेक्षक की बुदनी अनुविभाग के रेहटी, कार्तिक उपभोक्ता भंडार बुदनी, अकोला, माना बुदनी, भारत उचित मूल्य दुकान रेहटी खोहा, मुर्राह, मठ्ठागांव, खड़ली, पहाड़खेड़ी में ड्यूटी लगाई गई है। श्री प्रफुल्ल खत्री जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एवं श्री बीके तिवारी सहकारी निरीक्षक की बुदनी अनुविभाग के हथनौरा, चीखली, सागपुर, सोयत, चकल्दी, आमडो,  अमीरगंज, दिगबाड़, खजूरी, बोरघाटी में ड्यूटी लगाई गई है। श्री संजय लक्केवार जिला योजना अधिकारी सीहोर एवं श्री एनएस चौहान सहकारी निरीक्षक की बुदनी एवं नसरूल्लागंज अनुविभाग के कोठरा, चिचलाह, भादाकुई, छिदगांव मौजी, आशुतोष स्वसहायता समूह गुलरपुरा, टीकामोड़, पांचौर प्रगति स्वसहायता समूह लाचौर, छापरी, आदर्श स्वसहायता समूह कुमनताल में ड्यूटी लगाई गई है। श्री श्याम धुर्वे जिला रोजगार अधिकारी सीहोर एवं श्री प्रकाश यादव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नसरूल्लागंज की नसरूल्लागंज अनुविभाग के उचित मूल्य दुकान 01 नगर, उचित मूल्य दुकान 02 नगर, कान्हा भंडार नगर बालाजी भंडार नगर, गंगा महिला भंडार नगर, सांईराम भंडार नगर, मां नर्मदा भंडार नगर, यशोदा स्वसहायता समूह चान्दाग्रहण, बोरखेड़ा कलां, निम्नांगाव में ड्यूटी लगाई गई है। श्री एनएस खान जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सीहोर, श्री वैभव सक्सेना उप अंकेक्षक की नसरूल्लागंज अनुविभाग के नंदगांव, राला, रिठवाड़, सतराना, रामदेव स्वसहायता समूह पाडल्या, जय भवानी, स्वसहायता समूह खात्याखेड़ी, जय मां सरस्वती स्वसहायता समूह हाथीघाट, खनपुरा, तजपुरा, तिलाड़िया में ड्यूटी लगाई गई है। सुश्री प्रियंका बंशीबाल जिला श्रम पदाधिकारी एवं श्रीमती रेशमा भांबोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आष्टा की नसरूल्लागंज अनुविभाग के चींच, सीलकंठ, डिमावर, छिदगांवकाछी, खड़गांव, मां नर्मदा स्वसहायता समूह आम्बाजदीद, बालागांव, धौलपुर, सातदेव, बगवाड़ा में ड्यूटी लगाई गई है। श्री अशोक श्रीवास्तव महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र सीहोर एवं श्री विनय शर्मा उप अंकेक्षक की नसरूल्लागंज अनुविभाग के गिल्लौर, निमोटा, सेमलपानीकदीम, वासुदेव, गोपालपुर, बांईखेड़ी, सुकरवास, लक्ष्मी स्वसहायता समूह गोरखपुर, श्यामपुर, मगरिया में ड्यूटी लगाई गई है। श्री यशवंत सक्सेना महाप्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण सीहोर एवं भूपेन्द्र तिवारी सहकारी निरीक्षक की नसरूल्लागंज अनुविभाग के गंगा स्वसहायता समूह घुटवानी, पिपलानी, इटावाखुर्द, हमीदगंज, घोघरा, बरखेड़ी, मुहाई, ससली, इटारसी, छीपानेर में ड्यूटी लगाई गई है। श्री दिनेश बरफा प्रोजेक्ट मैनेजर, जिला परियोजना प्रबंधक सीहोर एवं श्री आरसी रैकवाल सहकारी निरीक्षक की नसरूल्लागंज अनुविभाग के लाड़कुई, नयापुरा, सिंहपुर, रफीकगंज, भिलाई, डाबरी, सनकोटा, आंबाकदीम, पांगरी, झाली छीपानेर में ड्यूटी लगाई गई है।


 जिले में 21 जनवरी दोपहर तक 87 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले


जिले में 21 जनवरी दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 87 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 786 हो गई है।


विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन 05 फरवरी तक


जिले में संचालित विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाना है। विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2022 है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में संचालित कन्या शिक्षा परिसर सीहोर, लाडकुई एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय बुदनी में कक्षा 6 वीं में शिक्षण सत्र 2022-23 में रिक्त सीट के विरुद्ध प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाईन आवेदन वेबसाइट https://www.tribal.mp gov.in/ MPTAASSC पर मोबाईल तथा कम्प्यूटर के माध्यम से 05 फरवरी 2022 तक कर सकते है। प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2022 को प्रात: 10.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 फरवरी प्रातः 10 बजे से डाउनलोड किया जा सकेंगे। जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग ने जानकारी में बताया कि कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जाति (बैगा भारिया या सहरिया), विमुक्त जनजातियों, घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड समुदाय (DNT/NT/SNT) के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, कोविड-19 एवं उग्रवाद के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भुमि दाता (जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वैवसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरूद्ध चयन के लिए पात्र होगें। विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा की विस्तृत गाइडलाइन एवं विद्यालयों की सूची तथा रिक्त सीटों का विवरण संबंधी समस्त जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। विकासखण्ड सीहोर, आष्टा एवं इछावर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर सीहोर में आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार विकासखण्ड बुदनी के छात्र-छात्राओं की परीक्षा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बुदनी में होंगी। विकासखण्ड नसरुल्लागंज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल लाडकुई में आयोजित की जाएंगी। समस्त छात्र-छात्राएं मास्क लगाकर ही परीक्षा में सम्मिलित हो।


स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत कार्यशाला आयोजित


जिले शासकीय महाविद्यालय शाहगंज में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को पर्यटन प्रबंधन और रोजगार विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यशाला में डॉ. आसिफ जहां द्वारा छात्रो कों स्थायी पर्यटन, पुरातत्व पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, आर्कियलोजिस्ट पर्यटन, साहित्यिक, साहसिक, चिकित्सा पर्यटन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।


ब्रह्माकुमारी बहनों ने ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया


sehore news
सीहोर। शहर के नेहरू कालोनी स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में गुरुवार की शाम को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 53वां स्मृति दिवस  विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर योग साधना कार्यक्रम में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई। ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में ब्रह्ममुहूर्त से ही योग साधना का दौर शुरू हो गया। श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्माकुमारी भाई-बहनें विशेष मौन धारण कर प्रात: काल से ही ईश्वर की याद में खोए हुए नजर आ रहे थे। कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच के अध्यक्ष हीरु बेलानी सहित अन्य ने बीके रामशंकर पाटिल, बीके सरोज पाटिल, नारायण उपाध्याय, सुमन उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, रमा सोलंकी, द्रोपदी माता, रत्ना, विमला केवट आदि का सम्मान किया। इस दौरान बीके सरोज पाटिले इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा त्याग, तपस्या एवं विश्व सेवा की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने सन् 1936 में ईश्वरीय शक्ति से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की। उस समय जब भारत में अनेक कुप्रथाएं जैसे सती प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि थीं उन्होंने नारी को आध्यात्मिक रूप से सशक्त करने का महान कार्य किया। उनकी यह दूरदर्शिता ही थी कि आज ब्रह्माकुमारी संस्थान महिलाओं द्वारा संचालित विश्व का सबसे बड़ा संस्थान है। सेवा केन्द्र में ब्रह्मा बाबा के समाधि स्थल पांडव भवन माउंट आबू स्थित शांति स्तम्भ जैसा हूबहू मॉडल बनाया गया। स्मृति दिवस के अवसर पर सभी बीके भाई बहनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुछ भाई बहनों नें योग साधना के अनुभव साझा किए। जिसमें उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों मे उनका मन पूरी तरह से स्थिर एवं शांत था। कोई भी नकारात्मक एवं व्यर्थ विचार मन में नहीं आए। विश्व शांति के प्रकंपन फैलाकर उन्हें आत्म संतुष्टि मिली। संस्था की ओर से विश्व स्तर पर शांति के लिए योग साधना के कार्यक्रम का आज ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस पर समापन हुआ। योग के लिए अलग-अलग विषय के आधार पर मेडिटेशन कॉमेंट्री और परमात्मा की अनुभूति कराई गई। कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच के मनोज दीक्षित मामा, नरेन्द्र डाबी, रितिक ठाकुर, राहुल सोलंकी, अरविन्द पप्पू सेन आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: