बिहार : तय समय पर होंगें मैट्रिक की परीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जनवरी 2022

बिहार : तय समय पर होंगें मैट्रिक की परीक्षा

bihar-borard-exam-will-be-on-time
पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच, राज्य सरकार ने राज्य के तमाम, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, सहित निजी कोचिंग संस्थाओं को भी बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं,इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लगभग यह साफ कर दिया है कि परीक्षा की निर्धारित तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इन एटमिट कार्ड को स्कूल हेड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं छात्र अपना एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल से हासिल कर सकते हैं। इन एडमिट कार्ड्स को डाउनलोड करने के लिए स्कूल हेड को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे स्कूल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। मालूम हो कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं की परीक्षा जनवरी और फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि ये परीक्षाएं सभी छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 20 से 22 जनवरी और सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि, इससे पहले विद्यार्थियों के बीच इस बात की चर्चा थी कि बढ़ते कोरोना संक्रमण दर को देखते हुए शायद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं की परीक्षा तिथि में भी बदलाब की जाएगी। लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में उन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: