बेतिया : हर घर नल का जल योजना की करायी गयी स्थलीय जांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जनवरी 2022

बेतिया : हर घर नल का जल योजना की करायी गयी स्थलीय जांच

  • प्राक्कलन की विशिष्टियों के अनुरूप योजनाओं की पूर्णता नहीं होने की स्थिति में होगी कड़ी कार्रवाई

nal-jal-inspaction
बेतिया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल का जल योजना के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में अधिकांशतः ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं पूर्ण हो गयी है तथा उनसे ग्रामीणों को जलापूर्ति की जा रही है।  जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निर्देश के आलोक में आज जिले के 06 प्रखंडों के विभिन्न वार्डों में पूर्ण योजनाओं के फंक्शनलीटी की स्थलीय जांच अधिकारियों के दल द्वारा करायी गयी। जांच दल में तकनीकी अधिकारियों को भी शामिल किया गया था ताकि पूर्ण योजनाओं की सूक्ष्मता से जांच की जा सके। जिन स्थलों पर जांच दल द्वारा जांच की गयी है उनमें बेतिया प्रखंड अंतर्गत बरसत सेना, बैरिया प्रखंड अंतर्गत तधवानंदपुर, बैरिया, पटजिरवा, योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर, मच्छरगांवा, नवलपुर, नौतन प्रखंड अंतर्गत पूर्वी नौतन, पश्चिमी नौतन, जगदीशपुर, मझौलिया प्रखंड अंतर्गत मझौलिया, सरिसवा, रतनमाला, चनपटिया प्रखंड अंतर्गत गिधा, दक्षिणी घोघा, बेतियाडीह, औरैया, रानीपुर रमपुरवा एवं लालगढ़ पंचायतों के नाम शामिल हैं। जिलाधिकारी द्वारा जांच दल को अपने-अपने आवंटित प्रखंड अंतर्गत सम्बद्ध पंचायतों में क्रियान्वित/संचालित योजनाओं का गहन स्थलीय निरीक्षण करने, स्थानीय लाभुकों का बयान अनिवार्य रूप से दर्ज करने तथा वार्डवार जांच प्रतिवेदन सुस्पष्ट मंतव्य के साथ समर्पित करने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया गया था।  जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जांच दल द्वारा प्राक्कलन की विशिष्टियों के अनुरूप योजनाओं को पूर्ण किया गया है अथवा नहीं की गहनता के साथ जांच की गयी है। जांच प्रतिवेदन में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: