बिहार : खबर छापने पर एक दैनिक अखबार के पत्रकार को गोली मार दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 जनवरी 2022

बिहार : खबर छापने पर एक दैनिक अखबार के पत्रकार को गोली मार दी

journalist-shoot-in-bihar
नालंदा.आजकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा सुर्खियों में है.जहरीली शराब का मामला शांत भी नहीं हुआ था.इस बीच नालंदा जिले में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. पत्रकार हो या आमलोग, यहां कोई भी सुरक्षित नहीं दिख रहा. मामला जिले के हरनौत के जोरारपुर गांव के पास की है. जहां, बेखौफ अपराधियों ने विरोध में खबर छापने पर एक दैनिक अखबार के पत्रकार को गोली मार दी. घायल पत्रकार को हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया गया है. नालंदा में शनिवार को अपराधियों ने दैनिक अखबार के एक प्रखंड रिपोर्टर को गोली मार दी.गोली लगने से युवक घायल हो गया.जख्मी की पहचान जिले के ​​​​​​​हरनौत थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव के रवि कुमार के रूप में हुई.घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया गया. रवि कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली मारने का अरोप लगाया. बताया कि वह गांव में ही घर के बाहर दरवाजे पर पड़ोसियों के साथ बैठे हुए थे. तभी नारायण यादव का पुत्र मल्लू यादव अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ वहां आया और कुछ बातचीत करने के लिए अपनी ओर बुलाया.जैसे ही वह वहां पहुंचे मल्लू यादव ने अपने भाई की एक खबर छपने की खीज उनपर निकाली. रवि ने बताया, मल्लू यादव का भाई पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में जेल में बंद है. जिसकी खबर अखबारों में छपी थी. मल्लू यादव और रवि कुमार दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.जिसकी वजह से उसके भाई की खबर अखबारों में छपी है.पहले तो दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद मल्लू यादव के सहयोगियों ने गोली चला दी, गोली रवि कुमार के पैर को छूते हुए निकल गई है. फिलहाल रवि कुमार का हरनौत पीएचसी में इलाज चल रहा है. घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गया है.पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.हरनौत थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है.उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि 2019 में हरनौत थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में बदमाशों ने दैनिक अखबार के पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य के 15 वर्षीय पुत्र की आंख फोड़कर हत्या कर दी. उनका पुत्र अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नू गांव में दादी के साथ रहता था.जबकि पिता अपनी पत्नी व बेटी के साथ हरनौत मेें किराए के मकान में रहते थे यह बताया गया कि जब चुन्नू खेलने के लिए घर से निकला था. देर शाम तक जब नहीं लौटा तो दादी ने खोजबीन शुरू की.थोड़ी देर बाद गांव के उत्तर तालाब के किनारे से शव बरामद किया गया. उसकी आंखें फूटी हुई थीं. आशंका है कि उसे सुनियोजित ढंग से मारा गया है. बदहवास माता-पिता कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे. चुन्नू आशुतोष कुमार का इकलौता बेटा था.उनकी तीन बेटियां हैं.दो की शादी हो चुकी है. वारदात के बाद घर में मातम पसर गया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.मामले की जांच की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं: