नयी दिल्ली। बापू का शहादत दिवस ,30 जनवरी निकट है । यह दिन हम सबके लिए प्रार्थना , आत्मचिंतन और आत्म परिष्कार का दिन है । सर्वोदय समाज के संयोजक राजगोपाल पी. व्ही. ने कहा कि महात्मा गांधी ने धार्मिक और साम्प्रदायिक नफरत से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी । उनकी शहादत के बाद कुछ दिनों के लिए यह खतरा टला जरूर लेकिन खत्म नही हुआ । आज वह अपने नए स्वरूप में फैल रहा है और अपनी जहरीली हवा से देश के अम्न-ओ-चैन में घृणा और नफरत का विष घोल रहा है । सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा है कि जो राष्ट्र से प्यार करने वाले किसी भी नागरिक के लिए चिंता का सबब है । अस्तु महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर हम सभी राष्ट्रप्रेमी संवेदनशील नागरिकों से प्रार्थना करते हैं कि देश में फैलाई जा रही घृणा और नफरत को मिटाकर परस्पर प्रेम, भाईचारा, शांति और विश्वास का वातावरण निर्मित करने के लिए तथा कोविद-19 पीड़ित लाखों जनता को राहत दिलाने के लिए अपनी अपनी जगह पर व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से उपवास पर बैठें । सर्वधर्म प्रार्थना करें और *नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो* का संदेश दें । आप अपने कदम की सूचना फोटो के साथ सोसल मीडिया के मार्फत साझा करेंगे तो यह संदेश देश और दुनिया तक फैलाने में सहूलियत होगी ।
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022
सर्व सेवा संघ और सर्वोदय समाज का देशवासियों से निवेदन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें