मधुबनी (रजनीश के झा)नगर निगम के चुनाव की जैसे ही घोषणा हुई है शहर में चुनाव की बढ़ती हलचल देखने को मिल रही है, इस हलचल की वजह युवाओं की एक बड़ी टोली है जो इस चुनाव में अपनी भागीदारी देने के लिए तैयार हो रही है. एक नए विजन जिसमें नगर की तमाम कमियों को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी है, इसी दौर में उप महापौर को लेकर भौआरा निवासी फहीम मूसा जो सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे है अपनी दावेदारी पेश कर सकते है. फहीम मूसा बीते कुछ वर्षों में रक्तापूर्ति, कम्बल वितरण से लेकर कोरोना काल मे गरीबों के लिए अन्न और भोजन भी मुहैया कराया है वहीं कई मामलों में सड़क पर प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ संघर्ष करते रहे है इनके आने से नगर के युवा में काफी जोश देखा जा सकता है जो कि चुनाव का निर्णायक रहेंगे, नगर के युवा भ्रष्टाचार, लूट, कुशासन, अव्यवस्था और गरीबों के साथ किये गए अन्याय को लेकर जिस मुहीम के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं उस से निगम चुनाव में सालों से राजनीति कर रहे दिग्गजों के पेशानी पर बल आना शुरू हो गया है. परंपरागत चुनाव के साथ चेयरमैन के चुनाव की रणनीति बनाने वाले रणनीतिकार के सामने ये युवा एक बड़ी चुनौती बनने वाले हैं जो सुन्दर स्वच्छ और स्वस्थ्य मधुबनी का सपना देख रहे हैं.
शनिवार, 15 जनवरी 2022
मधुबनी : फहीम बकर मूसा हो सकते है नगर निगम के उप महापौर के प्रत्याशी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
# रजनीश के झा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
रजनीश के झा
Labels:
बिहार,
मधुबनी,
रजनीश के झा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें