बिहार : विधान परिषद् के हो रहे चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को माले का समर्थन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 जनवरी 2022

बिहार : विधान परिषद् के हो रहे चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को माले का समर्थन.

cpi-ml-support-mahagathbandhan-in-mlc-election
पटना 24 जनवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज प्रेस बयान जारी कर कहा कि हमारी पार्टी ने राज्य में निकाय कोटे से विधान परिषद् की चैबीस सीटों पर हो रहे चुनाव में एनडीए के खिलाफ महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है. इस चुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े नहीं कर रही है, लेकिन विधायक कोटे से विधान परिषद् व राज्यसभा की कुछेक सीटों पर होने वाले आगामी चुनाव में वह भाग लेगी. उन्होंने कहा कि अभी हाल में चुनाव जीतकर आए पंचायत प्रतिनिधि इस निकाय कोटे के चुनाव के वोटर होंगे. लेकिन हमने इस बार के पंचायत चुनाव में संस्थाबद्ध भ्रष्टाचार, बड़े पैमाने पर सीटों की खरीद - बिक्री और पूरे चुनाव को अराजनीतिकरण बना देने का खेल देखा. यह बहुत ही गंभीर मसला है. एक तरफ गैर दलीय आधार पर चुनाव कराकर उसके पूरे राजनीतिक अंतर्य को मारा जा रहा है, तो दूसरी ओर पंचायतों के अधिकार में लगातार कटौती और उसपर नौकरशाही का दबदबा बढ़ रहा है. मुखिया के बाद अब नगर निकायों के मेयर/उपमेयर/अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के पदों पर सीधे चुनाव के जरिए इन संस्थाओं के भीतर लोकतंत्र को सीमित किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी पंचायतों के इस क्षरण को अपना प्रमुख एजेंडा बनाएंगे और चुनाव जीतने के बाद विधान परषिद् के अंदर पंचायतों के अधिकारों व इसके भीतर लोकतंत्र में कटौती व नौकरशाही के बढ़ते दबदबे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. महागठबंधन की सहयोगी पार्टियों से हमारा आग्रह होगा कि वे किसी अपराधी व भ्रष्टाचारी प्रवृत्ति के व्यक्ति को टिकट न दें. आज देश में ऐसे ही लोकतांत्रिक मूल्य गहरे संकट में है. इसलिए लोकतंत्र व जनता के पक्ष में आवाज उठाने वाले व्यक्ति को ही सामने लाया जाना चाहिए. हमारी पार्टी के जीते पंचायत प्रतिनिधियों सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधियों से अपील है कि वे इस चुनाव में धन-बल के खेल को हतोत्साहित करें, एनडीए की हार सुनिश्चित करें और महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मजबूती से हिस्सा लें.

कोई टिप्पणी नहीं: