भाकपा-माले राज्य कार्यालय में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

भाकपा-माले राज्य कार्यालय में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

  • जनपक्षीय पत्रकार कमाल खान का असामयिक निधन देश व पत्रकारिता जगत के लिए बड़ा नुकसान: माले
  • माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने दी श्रद्धांजलि -भारतीय मीडिया में उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.

cpi-ml-tribute-kamal-khan
पटना 14 जनवरी, टेजीविजन जगत के जाने-माने जनपक्षीय पत्रकार कमाल खान के असमायिक निधन पर भाकपा-माले ने गहरा दुख जताया है और इसे देश व पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है. माले महासचिव ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनका निधन टेलीविजन पत्रकारिता के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उत्तरप्रदेश के कोने-कोने से उनकी फील्ड रिपोर्टिंग को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. भारतीय मीडिया में उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी. भाकपा-माले राज्य कार्यालय में कमाल खान को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर माले के राज्य सचिव कुणाल, समकालीन लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर, एआईपीएफ के संयोजक कमलेश शर्मा, हिरावल के संतोष झा, पार्टी के मीडिया प्रभारी कुमार परवेज और राज्य कार्यालय सचिव प्रकाश कुमार उपस्थित थे. माले राज्य सचिव कुणाल ने अपने शोक वक्तव्य में कहा कि फासीवाद के उभार के दौर में कमाल खान का जाना अत्यंत दुखद  है. फासीवादी ताकतों के खिलाफ सच्ची पत्रकारिता का उन्होंने जो उदाहरण पेश किया, उसे हम सब हमेशा याद रखेंगे और आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेंगी.

कोई टिप्पणी नहीं: