बिहार : देश के गृहमंत्री को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए : अमिता भूषण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जनवरी 2022

बिहार : देश के गृहमंत्री को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए : अमिता भूषण

home-minister-should-take-charge-amita-bhushan
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीमती अमिता भूषण ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था होता है जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्णतः केंद्रीय गृहमंत्रालय के अधीन होती है। ऐसी किसी भी सुरक्षा चूक के लिए देश के गृहमंत्री को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जबकि भाजपा की सरकार और स्वयं गृहमंत्री अपनी गलतियों का ठीकरा पंजाब के दलित कांग्रेसी मुख्यमंत्री श्री चन्नी जी पर फोड़ने का असफल प्रयास करते दिख रहे हैं।  भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की यह एक ऐसी घटना है जो एक साथ लोकतंत्र, सत्ताधारी दल और गृह मंत्रालय की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक का मामला राजनिति से परे विषय है जहां देश की हर राजनीतिक पार्टी को एकजूट होकर इसके निष्पक्ष जांच की मांग करनी चाहिए न कि किसी गंभीरतम मामले को भी हास परिहास में तब्दील कर देनी चाहिए। राजनीतिक दलों को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के आचरण और व्यवहार से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने इस गंभीर चूक पर प्रथमदृष्टया जानकारी मिलते ही अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगी। ऐसी चूकों का खामियाजा देश और कांग्रेस पार्टी पूर्व में भुगत चुकी है जब हमारे दो दो प्रधानमंत्री को शहादत देनी पड़ी। हमारी मांग है कि इस विषय में गृहमंत्रालय अपनी जिम्मेदारी तय करे और दोषियों की शिनाख्त करे ताकि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना दुबारा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं: